गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया, 01 मई, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 206 संदिग्ध मामले आए हैं, 182 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एवं 24 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 01 नया मामला एएनएमएमसीएच में एवं 01 नया मामला एपीएचसी महकार में आए हैं। कुल 176 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 20 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 156 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। अब तक गया में कुल 06 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 5 में रिकवरी किया गया है।
कैमूर के 09, औरंगाबाद के 02, गया के 01,नवादा का 01, जहानाबाद के 01एवं रोहतास के 05 कुल 19 पॉजिटिव एवं 13 अन्य संदिग्ध कुल 32 संदिग्ध अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में इलाजरत हैं।
सिविल सर्जन श्री बीके सिंह ने कहा की महाराष्ट्र, दिल्ली व राजस्थान से आने वाले 339 लोगों की सूची मिली थी, इनमें से स्क्रीनिंग करके 69 लोगों को चिन्हित किया गया है जिनकी सैंपल ली जा रही है। उन्होंने कहा कि टिकारी के सभी लोगों की सैंपल भेजी गई है, और 29 लोगों को कवरेन्टीन में रखा गया है।
सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी सह निदेशक, डी०आर०डी०ए० श्री संतोष कुमार ने बताया कि जरूरतमंद, निर्धन व बेसहारा लोगों के सहायतार्थ बीटीएमसी बोधगया ने 500 पैकेट एवं शिवानी एग्रीकल्चर बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 500 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया है। पूर्व से शेष 896 पैकेट, कुल 1896 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं। जिसका वितरण कल करवाया जायेगा।
आज ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, शहरी क्षेत्र द्वारा 125 खाद्यान्न पैकेट एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा द्वारा 30 पैकेट, जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा 100 पैकेट, कुल 165 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया।
क्वॉरेंटाइन सेंटर के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि नए संदिग्ध को क्वारंटाइन में रखा गया है, कवरेन्टीन में 1687 संदिग्ध तथा होम कोरेंटिन में 12652 संदिग्ध हैं। क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं राहत आपदा केंद्र में 14 दिन कोरेनटाइन पूरा करने वाले को गंतव्य स्थान तक भेजने की तैयारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों से गया आने वाले लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिए। सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पर्याप्त शौचालय, पेयजल, स्नान करने की व्यवस्था, साफ सफाई, रहने के लिए पर्याप्त जगह, गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं सोने की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में परिवार के लोगों को एक साथ क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सफाई कर्मी एवं रसोईया कार्य करते हैं उन्हें उसी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखने की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन गया को पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम गठन करने का निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रखंडों में ज्यादा लोग के आने की संभावना है वहां की व्यवस्था और भी मुकम्मल होनी चाहिए। लोगों को उनके प्रखंडों तक छोड़ने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिए साथ ही बसों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था करने को कहा।
उन्होंने कहा कि कोटा के छात्र सीधे होम क्वॉरेंटाइन में जाएंगे। आमस की ओर से आने वाले लोग एस.एन.एस कॉलेज शेरघाटी में स्क्रीनिंग कराएंगे।
बैठक में नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपार समर्थन श्री मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा, एमएमसीएच के प्राचार्य व सिविल सर्जन गया एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।



0 comments: