क्षेत्र में qurentine सेंटर में सुविधाओं का निरीक्षण करने तथा मास्क व गलप्स बाटने के दौरान ग्राम परिगवा में कई लोगो की फसल जलने की सूचना मिलने पर तहसीलदार सोहरतगढ़ अपने राजस्व टेंक साथ मौके पर पहुच कर नुकसान का जायजा लिया गया,लोगो के बताने के अनुसार 4 अत्यंत गरीब लोगों का लगभग 10 बीघा खेत जल गया,वहा पर उपस्थित विधवा ज्ञानू ने रोते हुए बताया कि उसकी 2 बीघा गेंहू की फसल जल जाने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी,उसके 3 छोटे छोटे बच्चे है,तहसील प्रशासन द्वारा तुरंत चारो परिवारों को आटा, चावल,दाल,बिस्किट, केला,साबुन,नमक की फ़ूड पॉकेट तहसील सामुदायिक किचन से मंगा कर दी गयी,मास्क भी दिया गया तथा बताया गया कि आप के साथ पूरा तहसील प्रशासन है, अन्न की कमी नही होने दी जाएगी,मंडी samittee से नियमानुसार फसल का मुआवजा भी 48 घंटो में दिलाया जाएगा। घटना सुनकर मौके पर मा0 सांसद जी के प्रतिनिधि पहलवानजी,AVBP के प्रांत मीडिया प्रभारी शिव शक्ति शर्मा,अनिल अग्रहरी ,राजू मौर्य नीतीश मित्तल तथा क्षेत्रीय लेखपाल भी मौजूद थे।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।



0 comments: