गया के व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, महानगर अध्यक्ष नीरज वर्मा ने संयुक्त रूप में कहा लॉक डाउन की वजह से प्रभावित गरीब,असहाय परिवारों को खदान का पैकेट देने के लिए शहर के व्यवसायियों से अपील किया है!जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा एवं महानगर अध्यक्ष नीरज वर्मा ने बताया कि गया में कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें भोजन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में व्यवसाई समाज आगे आते हुए जिला प्रशासन के राहत कोष में सुखा खाद्यान्न का पैकेट मुहैया कराए! जनसेवा एवं कल्याण सेवा करने में व्यवसायियों की अग्रणी भूमिका रही है! जिला प्रशासन को सुखा अनाज पैकेट देकर यश का भागी बने !


0 comments: