कदमा आधार कार्ड कॉल सेंटर के 310 वर्कर वेतन के लिए परेशान
आधार कार्ड कॉल सेंटर कदमा में कुल 310 लड़का एवं लड़कियां कार्यरत है जिन्हें मजदूरी नहीं दिया गया जानकारी के मुताबिक कॉल सेंटर के डिप्टी मैनेजर प्रवीण मिश्रा ने साफ इनकार कर दिया पेमेंट नहीं दिया जाएगा वर्कर मैं जब एचआर से बात की एचआर पूर्णिमा कुमारी सुरुचि कुमारी ने कहा आधार कार्ड क्लाइंट ने पैसा नहीं भेजा वर्कर ने इसे सुनकर आक्रोष हुए और लड़का लड़कियां जितने भी वर्कर है सभी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया और गुहार लगाई कि हमारे मासिक तनख्वाह दिलाने में मदद करें अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई इससे मायूस हो वर्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था की सभी को मजदूरी मिलेगी लोग डाउन में अगर किसी भी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड हो या ठेका मजदूरी हो अगर किसी ने भी ऐसा करता है उसे उचित कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक इन वर्करों के साथ किसी भी तरह की सहायता नहीं मिली
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट




0 comments: