गया। कोविड-19 के प्रकोप के दौरान सीमित संसाधनों में अपनी जान जोखिम में डाल कर पत्रकार पूरी जिम्मेदारी के साथ न्यूज कवरेज करने के साथ-साथ आवाम को जागरूक भी करने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकारों के लिए बिहार सराकार एवं गया जिला प्रशासन ने अभी तक किसी भी तरह की राहत देने का फैसला नहीं लिया है।
उन्ना प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव मो. वसीम अंसारी ने कहा कि पत्रकारों को न तो मुफ्त सेनेटाईजर व मास्क ही दिए गए हैं और न कोई सुविधा। लॉक डाउन के कारण सभी दुकाने बंद हैं, ऐसे में पूरे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार दिनभर भूखे-प्यासे रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ज़िले में अंचल स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी पत्रकारों को सूचीबद्ध कर राहत सामग्री आसानी से उन लोगों तक पहुँचा सकती है। उन्ना प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव मो. वसीम अंसारी ने सीएम नीतीश कुमार और गया जिला प्रशासन से उनकी मांग पर संज्ञान देने की बात कही।


0 comments: