गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया अखिल भारतीय रौनियार महासभा के महिला महासचिव ने झारखंड के रौनियार महिला समिति का गठन किया जो झारखंड के मुख्यमंत्री के गृह जिले में रौनियार महिला लोगों ने महिला महासचिव रिना रानी का फुल मालाओं एवं बुके देकर उनका स्वागत किया और साथ मे दुमका रौनियार महासभा के पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय महिला महासचिव का स्वागत एव अभिंदन किया और महिला महासचिव ने महिला समिति के महिलाओं को प्रशती पत्र देकर उन समाज की महिलाओं कि होसला अफजाई कि है इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला महासचिव ने कयी महिलाओ के मसले को सोलभ भी किया वही गया मे महिला महासचिव का स्वागत धीरज गुप्ता ने किया.



0 comments: