एटा:उत्तर प्रदेश के जनपद एटा की जलेसर सुरिक्षत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक संजीव कुमार दिवाकर ने पीएम और सीएम के आदेशों का पालन करवाने वाले जलेसर थाना पर तैनात उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह के साथ जमकर की अभद्रता ।
वहीं उपनिरीक्षक के द्वारा बार बार विधायक को पीएम, और सीएम के आदेशों की बात कही है लेकिन सत्ता के नशा में चूर माननीय कहां रुकने वाले थे उन्होंने उपनिरीक्षक को मौके पर आकर देख लेने तक की धमकी भी दे डाली ।
वहीं ऑडियो टेप में साफ साफ सुनाई दे रहा है कि सत्ता पक्ष के विधायक दरोगा को कैसे हड़का रहे हैं जैसे वो कोई दरोगा नहीं कोई इनका मजदूर हो।
वहीं उपनिरीक्षक द्वारा हर बार अपनी मर्यादित भाषा के साथ वार्ता की गई है लेकिन विधायक कहां सुनने वाले हैं विधायक ने अभद्रता की सभी हदें ही पार कर दी और अंत में ज्यदा अभद्रता करने पर उपनिरीक्षक ने कॉल ही डिस्कनेक्ट कर दी।
एटा:उत्तर प्रदेश से पुष्पेंद्र कुमार की रिपोर्ट




0 comments: