धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया
गया शहर के गांधी मैदान मंडप में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से होली मिलन समारोह मनाया गया ।इस अवसर पर पत्रकार भाइयों ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाते हुए एक दूसरे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया । होली मिलन के अवसर पर होली की शुभकामना संदेश देते हुए जिला अध्यक्ष विवेक कुमार पांडे ने कहा कि होली आपसी प्रेम और भाईचारे की त्यौहार है आप सभी इस त्यौहार को आपस में प्रेम के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमें पुलिस प्रशासन की मदद करनी चाहिए यह हम सभी का दायित्व है जिससे होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके। इस अवसर पर गया जिला अध्यक्ष विवेक कुमार पांडे, सचिव सुदामा प्रसाद, संयोजक मदन मोहन मिश्रा, संरक्षक रमेश बरनवाल, प्रमंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, धीरज गुप्ता ,बृजेश जी, राजू रंजन कुमार, राजू प्रसाद, राकेश कुमार मिश्रा, रवि प्रकाश मिश्रा ,सुधांशु जी आदि मौजूद रहे।




0 comments: