मुज़फ़्फ़रपुर :- कोरोना से समाज में दहशत,बचाव के लिए संयम बरतें
देश मे बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं में योग्यता व क्षमता का व्यापक क्षरण हो रहा है। जिस कारण वे मुख्यधारा से विमुख होकर गलत रास्ता अपना रहे हैं। यह स्थिति राष्ट्र के समक्ष एक बड़ी चुनौती बनते जा रही हैं यदि समय रहते इस पर कारगर पहल नहीं हुआ तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी।
उक्त बातें गुरुवार को लसगरीपुर गांव में बढ़ती बेरोजगारी - बेकारी पर नियंत्रण व कोरोना वायरस से बचाव के उपाय पर युवकों द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि इस मुल्क में बेरोजगारो की संख्या काफी तेजी बढ़ रही है, वही रोजगार का अवसर घट रहा है। जो गंभीर चिंता का विषय है। इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित युवकों से अपनी योग्यता व क्षमता को सकारात्मक दिशा में उपयोग करने का अपील किया। उन्होंने कहा की सरकारी नौकरी के बजाए आप स्वरोजगार की ओर बढे। इस क्रम में आने वाली बाधाओं को हम आप लड़कर दूर करेंगे। उन्होंने युवाओं के प्रति बैंकों के नकारात्मक रवैए पर भी चिंता जाहिर किया और कहा कि सरकार वैसे बैंकों से कारोबार बंद करें जो बेरोजगारों का अनदेखी करता है।
श्री कुमार ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सजग रहने का आह्वान करते हुए कहा कि इस संक्रमण का प्रभाव हमारे समाज में नहीं है। लेकिन लोग दहशत में हैं। इसका मुख्य वजह मीडिया के द्वारा किए गए व्यापक प्रचार प्रसार है। फिर भी हमें सरकार व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बचाव के रास्ते को अख्तियार करना है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कोरोना वायरस का भय समाज में न पनपे इसके लिए सक्रिय रहने की अपील किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया इंद्रमोहन झा ने किया। मौके पर अरविंद सिंह, मंकू पाठक, अशोक कुमार कुशवाहा, प्रभु सहनी, नंदकिशोर गोस्वामी, चंदेश्वर सहनी, ब्रह्मदेव सहनी, देवेंद्र सहनी, पंकज पासवान, अवधेश कुमार राय, दिनेश राम, रामसागर सहनी, चंचल कुमार, राजा कुमार सहनी, मोहन सहनी आदि लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया ।


0 comments: