मुजफ्फरपुर :- कांटी में एसडीओ पश्चमी डॉ. अनील कुमार दास व डीएसपी पश्चमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने लॉक डाउन की सख्ती से अनुपालन के लिये लिया जायजा,एसडीओ व डीएसपी ने कांटी पुलिस के साथ कांटी बाजारों में घूमकर किया फ़्लैग मार्च।
एसडीओ पश्चमी डॉ. अनील कुमार दास व डीएसपी पश्चमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कांटी बाजार में किराना दुकानो व आलू व प्याज दुकानों की निरीक्षण किये एवं दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि उचित दर पर सभी समान बेचे एवं मनमाना दर पर किसी भी कीमत पर नही बेचे साथ ही कहा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ पश्चमी डॉ. अनील कुमार दास व डीएसपी पश्चमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कांटी नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहे कांटी पुराना चौक,नया चौक,हॉस्पिटल रोड, प्रखण्ड चौक , गोला रोड, कांटी हाई स्कूल रोड समेत अन्य चौक चौराहें पर घुमकर लोंगो को कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिये जानकारी, एवं लोंगो से अपने- अपने घरों में रहने की किये अपील, बिना कार्य भी सड़कों पर घूम रहे लोगों को भेजा घर एवं लॉक डाउन कि अनुपालन करने की किया अपील एवं उलंधन करने पर कड़ी कार्रवाई करने की कहे बात।
इस मौके पर कांटी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार, कांटी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कुन्दन कुमार,सीओ रविंद्र कुमार भारती,एमओ दीपक कुमार समेत कांटी पुलिस के जवान मौजूद थे।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से अंकज कुमार की रिपोर्ट


0 comments: