बाराचट्टी( गया )।शराब कारोबार करने के वांछित प्राथमिकी अभियुक्त नरेश यादव को आज धनगांई थाना के पुलिस ने उसके पतलु्का स्थित निवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी बीते 4 मार्च 2020 को शराब लाने के दौरान पुलिस को देखकर वह अपनी बाइक छोड़कर भाग गया था ।जिसे स्थानीय चौकीदार के शिनाख्त पर उसके खिलाफ धनगांई थाना में कांड संख्या 8/ 2020 के तहत धारा 30डी बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गिरफ्तार कारोबारी को आज देर शाम जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि अभियुक्त नरेश यादव शराब कारोबार मामले में ही बाराचट्टी थाना के माध्यम से जेल जा चुका है और हाल ही में न्यायालय से जमानत पर जेल से बाहर निकला था।


0 comments: