पूर्वी जमशेदपुर के प्रांतीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के राधे प्रसाद यादव के धर्मपत्नी अंजोरा देवी की डीएमएच के आईसीयू में 3 दिन से भर्ती जॉन्डिस के शिकायत को लेकर आज उनका देहांत हो गया रात्रि 9:15 पर कल उनका अंतिम विदाई सुबह 8:00 बजे उनके निवास स्थान रोड नंबर 1 एग्रिको से निकलेगी
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: