शेरघाटी वार्ड संख्या 2 की रहनी वाली बबीता कुमारी को शेरघाटी के निजी नर्सिंग होम मे चल रहे इलाज के दौरान शेरघाटी मे ओ पौजिटिव ब्लड की जरूरत पडने पर जब पेशेंट के परिजनों को पता चला तो काफी परेशान हुए की ब्लड कैसे मिलेगा इसी बीच वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद आशेक सिंह को जानकारी मिलने के बाद वो भी परिशान हुए की पैसे से हर इंसान मदद कर सकते हैं लेकिन ब्लड से नही उसी बीच चिंटु सिंह को सुचना मिलने के बाद शेरघाटी के समाजिक कार्यकर्ता अबीद ईमाम को सुचना मिलने के बाद आबीद ईमाम के बडे भाई शाहीद ईमाम को बता कर उन्हे ब्लड के लिए तैयार किये ब्लड डोनेशन के बाद परिजनों ने खुशी महसुस करते हुए कहा कि सबसे पुन्य का काम किया आप लोगों ने ब्लड मिलने के बाद असानी से डिलेवरी भी हो गई जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ है! गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट



0 comments: