अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्याम मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिथुन ने बात मगध की कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि आज धूमिल होते मगध के गौरवशाली इतिहास को बरकरार रखने एवं इसके विकास की तीव्रता प्रदान करने एवं जन समस्याओं के निवारण हेतु गया जहानाबाद औरंगाबाद नवादा अरवल के कांग्रेसजनों ने आमजन के सहयोग से विस्तृत कार्य योजना बनाई है कार योजना में मगध के पांचों जिला के जल संसाधन शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन पेयजल सिंचाई पर्यावरण सड़क उद्योग रेलवे बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करने प्रस्तावित योजनाओं आदि शामिल रहेंगे दूसरी ओर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले जनउपयोगी कार्यक्रमों के व्याप्त भ्रष्टाचार बिचौलिए एवं माफिया गिरी को समाप्त कराने सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि बिंदुओं पर भी कार्यक्रम चलाया गया बात मगध की कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर बाबूलाल प्रसाद सिंह राम प्रमोद सिंह डॉक्टर हामिद हुसैन अहमद हुसैन की प्रोफेसर अमर सिंह सिरमौर प्रोफेसर विश्वनाथ कुमार प्रोफेसर अमरेंद्र सिंह मंटू डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा शिव कुमार चौरसिया श्रीकांत शर्मा राम प्रवेश सिंह सुमंत कुमार अशोक कुमार टिंकू गिरी जहानाबाद के हरिनारायण द्विवेदी अजय कुमार सिंह औरंगाबाद से अरविंद सिंह राकेश कुमार सिंह नवादा से रामनरेश सिंह प्रोफेसर अरविंद सिंह सहित मगध प्रमंडल के प्रमुख साथी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे !गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट




0 comments: