पटना गया निर्भया मामले के चारों दोषियों को आज सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई है।आज सुबह अपने आवास पर आशा देवी ने मिडिया से कहा कि न्याय में विलंब हुआ लेकिन उन्हें न्याय मिला। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों के लिए न्याय की खातिर उनकी लड़ाई जारी रहेगी, वही आशा देवी ने कहा *हम उच्चतम न्यायालय से दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध करेंगे ताकि भविष्य में अपराधी बचाव के लिए किसी तरह की तिकड़म न अपना सकें* इस पर सरकार को सोचना होगा और ठोस कानून बनाने की नितंयत आवश्यकता है
*आशा देवी ने कहा कि दोषियों को फांसी के बाद अब भारत की महिलाएं निश्चित रूप से खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी।वही निर्भया के पिता ने कहा न्याय के लिए हमारा इंतजार बहुत ही पीड़ा दायी था *हम अपिल करते हैं कि आज का दिन निर्भया ‘न्याय दिवस’ के तौर पर मनाया जाए।’’* जैसा हम सभी को मालूम है कि 16 दिसंबर 2012 को एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले के चारों दोषियों को आज शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई है भारत की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले की पीड़िता को ‘‘निर्भया’’ नाम दिया गया है।दोषीयों -मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) ने फांसी से बचने के लिए अपने सभी कानूनी विकल्पों का पूरा इस्तेमाल किया और बृहस्पतिवार की रात तक इस मामले की सुनवाई चली है सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के इस मामले के इन दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद तीन सजा के लिए तारीखें तय हुईं लेकिन फांसी टलती गई लेकिन आज सुबह साढ़े पांच बजे चारों दोषियों को फासी दे दि गई!इस पर गया महिलाओं ने भी खुशी जाहीर की है
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिजॉर्ट


0 comments: