गया। कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश में लागू लॉक डाउन के बीच सीआरपीएफ 159वीं बटालियन के द्वारा गुरुवार को गया जिले के कई हिस्सों में भिखारी, दिहाड़ी मजदूरों और झुग्गी में रहने वाले जरूरत मंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया।लोगों को सहायता और सेवा के रूप में सीआरपीएफ का एक प्रयास किया गया जिससे प्रशासन एवं स्थानीय जनता ने खूब सराहना की।इस संबंध में सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ निशित कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ हर कदम पर गया के लोगों के साथ रहेगी। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी लॉक डाउन के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपने घर में रहने की अपील भी की। अधिकारियों ने बताया कि मानवता की सेवा करने वाला कार्य ऐसे समय में किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन्हें बिना मजदूरी किए हुए एक दिन का खाना भी नहीं मिल पाता है। ऐसे परिवारों के बीच लॉक डाउन के कारण स्थिति कायम हो रही थी। इसे देखते हुए ऐसे परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया।गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट





0 comments: