कांटी में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में लगभग 12 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मौके पर लोगों की जुटी अपार भीड़,कांटी थाना के दरोगा सचिदानंद सिंह ने बताया कि मृतक सभी मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी के रहने वाले थे।
कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा से आगे एनएच 28 सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने की है घटना, मौके पर कांटी पुलिस पहुंचकर मामले की कर रही है तफ्तीश।
मुज़फ़्फ़रपुर से शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: