कैंडल मार्च निकालकर जिया संघर्ष का ऐलान आज दिनांक 26 फरवरी 2020 कोtet शिक्षकसंघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले जिले केtet स शिक्षक कैंडल मार्च निकालकर 27 फरवरी 2020 से प्रस्तावित हड़ताल पर जाने की घोषणा की जानकारी के मुताबिक प्रदेश केtet शिक्षक सुप्रीम कोर्ट से पारित न्याय देश पारा 78 को लागू करने हेतु काफी समय से आंदोलनरत रत है परंतु बिहार सरकार की अभी तक कोई इनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिले के सारेtet शिक्षक सरकार के इस रवैया से क्षुब्ध होकर 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया पूर्व में छात्रों (माध्यमिक )के भविष्य देखते हुए सरकार को 26 फरवरी तक अपने मांगों पर विचार करने का वीक्षण किया परंतु सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं किया आज कैंडल मार्च निकालकर 27 फरवरी से शिक्षक शैक्षणिक कार्य करने से खुद को दूर रखेंगे इस कैंडल मार्च में सैंकड़ो की संख्या मे शिक्षक भाग लिए धर्मेंद्र कुमार नितेश कुमार के नेतृत्व में राजकुमार सिन्हा धर्मेंद्र कुमार सिन्हा दीपक कुमार सिंह परमानंद कुमार हेमा दुबे मनोरथ द्विवेदी शशिकांत कुमार विकास कुमार विवेक शाह राजेंद्र दास सहित सैकड़ों शिक्षक कैंडल मार्च में भाग लिया



0 comments: