पटना बिहार : प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल ने सांगठनिक शक्ति का विस्तार करते हुए पुनः एक बार पत्रकार शिव शंकर झा पर भरोसा जताया है। उन्हें फिर से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। शनिवार को संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण गोविन्द की अध्यक्षता में कोर कमेटी की हुई बैठक में श्री झा के नाम का प्रस्ताव खुद संस्थापक अध्यक्ष ने रखा जिसका सभी सदस्यों ने एक स्वर से समर्थन किया।
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल से जुड़े पत्रकारों ने हर्ष का इजहार करते हुए श्री झा को बधाई दी है। इधर, संस्थापक अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविन्द ने कहा है कि श्री झा जमीन से जुड़े पत्रकार हैं, आने वाले दिनों में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय कमेटी में भी उचित स्थान दिया जाएगा।इस मौके पर सनोवर खान,रमेश प्रसाद सिंह,राजकुमार,रंजीत कुमार समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे ।



0 comments: