गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया बुनकरों प्रकोष्ठ जनता दल यू की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने की ! इस बैठक में मुख्य अतिथि बुनकर नेता सह जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू प्रकाश राम पटवा ने बुनकरों को संबोधित करते कहा बिहार पहला राज्य है जहां पावरलूम बुनकरों को नीतीश सरकार द्वारा ₹3 रुपए प्रति यूनिट विद्युत अनुदान प्राप्त होता है! पहले बुनकरों को जनरेटर का सहारा लेना पढ़ता था ,लेकिन अब बिजली 20 घंटे मिल रही है फल स्वरूप वस्त्र उत्पादन लागत सस्ता हुआ और यहां का वस्त्र बिहार ही नहीं बल्कि उड़ीसा, आसाम, बंगाल, झारखंड इत्यादि राज्यों में बिक रही है! नीतीश सरकार ने बुनकरों को ₹5 लाख तक का ऋण माफी करने के कारण वस्त्र उद्योग का निरंतर विकास हुआ !छात्रों को पढ़ने का अवसर मिला! फल स्वरुप पटवाटोली का नाम बिहार का मेनचेस्टर एवं आईआईटियन नगरी के रूप में प्रसिद्ध हुआ ! पटवाटोली बुनकर नगरी में 2 जातियां बुनकर से जुड़ी है दोनों को नीतीश सरकार ने पटवा को अति पिछड़ी एवं तांती जाति को पान जाति अनुसूचित जाति में किया ! नीतीश सरकार ने अति पिछड़ी एवं अनुसूचित जातियों के इंटर पास लोगों को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रूपया ऋण मुहैया करने की घोषणा की है जिसमें पांच लाक अनुदान होंगे बाकी 5 लाख को 58 किस्तों में बिना ब्याज के वापस करना है ! इसका भी लाभ बुनकरों को मिलेगा ! बुनकर नेता प्रकाश राम पटवा ने आगे कहा 1 मार्च 2020 को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ता महा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे !सम्मेलन में बुनकर वर्ग के लोग अधिक संख्या में शामिल होंगे !नीतीश सरकार के हाथों को मजबूत करने के लिए बुनकर वर्ग संकल्पित एवं उत्साहित है !इस बैठक में उपस्थित लोकनाथ पटवा ,दुखन पटवा ,प्रमोद कुमार लाल, खूब नारायण पटवा ,सुनील ताती, राजकुमार शाह इत्यादि शामिल हुए !



0 comments: