घाटशिला जमशेदपुर झारखंड:-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश के आलोक में आज जोड़ीसा पंचायत के ढोडागा सबर बस्ती के 3 सबर बच्चों दीपक सबर, सोमवारी सबर एवं कालीचरण सबर को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के एमटीसी सेंटर में भर्ती कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास द्वारा आज प्रखंड कार्यालय से वाहन भेजकर सभी बच्चों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। उन्हेन कहा कि प्रखंड अंतर्गत जितने भी सबर टोले हैं वहां की सेविकाओं को यह स्पष्ट आदेश है कि सभी कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय में जमा करें ताकि उन्हें इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से लवली सिंह की रिपोर्ट




0 comments: