thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर: पुलिस मुख्यालय की तरफ से जल्द ही 16 पुलिस इंस्पेक्टर को खुशखबरी मिलने वाली है। पूर्वी सिंहभूम जिले में पदस्थापित 16 इंस्पेक्टर की डीएसपी में प्रोन्नति होगी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से सभी इंस्पेक्टरों को मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश जारी किया गया है ताकि आगे की कारवाई बकीवजा सके। आईजी (कार्मिक) की ओर से जारी पत्र में सभी इंस्पक्टरों का नाम देते हुए कहा गया है कि वे किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं हैं, इसका प्रमाण देते हुए मेडिकल सर्टिफिकेट दें.

बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार,बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा,गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन,कोर्ट प्रभारी गोवर्धन उरांव,

सोनारी एयरपोर्ट में पदस्थापित रफाएल मुर्मू,जादूगोड़ा सर्किल इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम,घाटशिला सर्किल इंस्पेक्टर संदीप रंजन,धालभूमगढ़ सर्किल इंस्पेक्टर राजेंद्र दास,मानगो यातायात थाना प्रभारी अरविंद कुामर,बहरागोड़ा सर्किल इंस्पेक्टर तरुण कुमार,कदमा थाना प्रभारी अशोक राम,पुलिस केंद्र में पदस्थापित शंभू गुप्ता,नवल भूषण मिंज और मिथलेश कुमार.


Read More»

thumbnail

CISF के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रीडम राइड साइक्लोथोन का आयोजन मुंबई गेटवे आफ़ इंडिया पर इसकी शुरूवात की गई........

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





CISF के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रीडम राइड साइक्लोथोन का आयोजन मुंबई गेटवे आफ़ इंडिया पर इसकी शुरूवात की गई


संवादाता .फैजुल शेख 


मुंबई .जीएम फ्रीडम राइड प्रस्तुत करता है साहसी सीआईएसएफ नायकों के लिए एक मजेदार साइक्लोथॉन जी हाँ CISF के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रीडम राइड साइक्लोथोन का आयोजन मुंबई गेटवे आफ़ इंडिया पर इसकी शुरूवात की गई! जिसमें मुंबई पोर्ट के चेयरमैन सीआईएसएफ के डीआईजी जीएम मॉड्यूलर के सीएमडी जयंत जैन. अंकिता लोखंडे. विक्की जैन. नें इस् साइक्लोथोन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया CISF के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रीडम राइड साइक्लोथोन का आयोजन मुंबई गेटवे आफ़ इंडिया पर इसकी शुरूवात की गई जिसमें मुंबई पोर्ट के चेयरमैन श्री राजीव जलोटा. सीआईएसएफ के डीआईजी श्रीकांत किशोर .जीएम मॉड्यूलर के सीएमडी जयंत जैन. अंकिता लोखंडे. विक्की जैन. नें इस् साइक्लोथोन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नाम पर शहर के व्यापारियों से रंगदारी वसूल करनेवाला शार्प शूटर कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब व्यापारियों पर शामत बढ़ता नजर आ रहा है. जांच के क्रम में पुलिस व्यापारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. पुलिस व्यापारी विक्की भालोटिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. विक्की भालोटिया ने चिंटू भालोटिया का नाम पुलिस को बताया है. उसके बाद से पुलिस चिंटू की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी भी कर रही है. बताया जा रहा है कि चिंटू और विक्की ही व्यापारियों से रंगदारी वसूलकर करोड़ों रुपए अखिलेश सिंह तक पहुंचाने का काम करते हैं।


अब व्यापारियों के लिये रंगदारी देना महंगा पड़ रहा है. अब उनपर भी शामत आ रही है. शहर के व्यापारी एक-दूसरे से संपर्क कर यह जानना चाह रहे हैं कि उनका नाम भी लिया है क्या. ऐसे व्यापारी अपना नाम हटवाने के लिये उंची पैरवी भी लगा रहे हैं. पूछताछ की पुलिस डायरी में चोटी के व्यापारियों का नाम भी बताया है जो रंगदारी की रकम दिया करते हैं. इसमें कई चोटी के व्यापारी भी शामिल हैं. ऐसे व्यापारियों की सूची पुलिस ने डायरी में बनायी है. पुलिस टीम अब बारी-बारी व्यापारियों के यहां छापेमारी करेगी. अपको बता दे कि इस तरह के मामले में शहर में पहली बार व्यापारियों पर आंच आ रही है, लेकिन इसका विरोध अबतक किसी व्यापारी वर्ग की ओर से नहीं किया गया है. व्यापारी वर्ग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुये हैं. उन्हें लग रहा है कि कहीं पुलिस की डायरी में उनका नाम भी तो शामिल नहीं हैं. फिलहाल व्यापारी विक्की भालोटियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने से शहर के बाकी व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर। सांसद बिद्युत बरण महतो आज दिनांक 4 मार्च 2023 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) शाखा के सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करनेवाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की डॉक्टर भगवान के दूसरे रूप होते हैं। साथ ही कोरोना के काल में डाक्टरों के सेवाओं को याद करते हुए कहा कि आप सब के प्रयास से सैकड़ों अनमोल प्राणों की रक्षा हो पायी। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह के सहयोगी बागबेड़ा प्रधान टोला के रहनेवाले कन्हैया सिंह को पुलिस ने 2 मार्च को ही जेल भेज दिया था, लेकिन पुलिस कन्हैया सिंह से जुड़े लोगों को अब चौतरफा घेरने की तैयारी में जुट चुकी है. इसके लिये कई लोगों की तलाश कर रही है. कौन उसके साथ घुमता था. उसके साथ किन लोगों की किस तरह की गतिविधियां थी. कौन आम था और कौन खास सभी बिंदुओं पर पुलिस सुराग खंगाल रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस इसको लेकर कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी भी कर रही पुलिस कुछ हाथ लगे है और कुछ की अब भी बेसब्री से तलाश जारी है। कन्हैया सिंह के जेल जाने के बाद उसके सहयोगी और उसके करीबी लोग शहर से फरार हो गये हैं. पुलिस की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी भी की है, लेकिन अधिकांश सहयोगी पुलिस के हाथ नहीं लगे. कुछ को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है और पूछताछ भी कर रही है. पूछताछ के दौरान भी पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं. उसके आधार पर पुलिस आगे की गुत्थी सुलझाने का काम कर रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Jharkhand





टाटा स्टील ने 2 मार्च को जुबली पार्क में अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा को उनकी 184वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दी श्रद्धांजलि

March 3, 2023


जमशेदपुर;टाटा स्टील ने 2 मार्च को जुबली पार्क में अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा को उनकी 184वीं जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जमशेदपुर में विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया, जो इस शहर एवं इसके परिचालन स्थलों के प्रति समूह की प्रतिबद्धता को दर्शाती टाटा स्‍टील के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा ने जुबली पार्क में संस्थापक की प्रतिमा पर प्रकाश सज्जा का उद्घाटन सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

टाटा स्‍टील के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा ने जुबली पार्क में संस्थापक की प्रतिमा पर प्रकाश सज्जा का उद्घाटन सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन ने जुबली पार्क के भीतर निर्मित शानदार ‘अग्नि’ संरचना का भी उद्घाटन किया। इस संरचना को धरती माता से उठने वाली एवं आकाश तक पहुंचने वाली ज्वाला के रूप में व्यक्त किया गया है। अग्नि भारतीय संस्कृति में कई चीजों जैसे पवित्रता, आध्यात्मिकता, ज्ञान और प्रभुत्व का प्रतीक है, जो सत्य के मार्ग की ओर ले जाती है। इस संरचना को दो भागों सब ग्राउंड स्ट्रक्चर (नींव) और सुपरस्ट्रक्चर (मूर्तिकला) में बांटा गया है। इस संरचना को टाटा स्ट्रक्चरा वाईएसटी 355 स्टील ट्यूब्स से बनाया गया है। स्टील एवं उसके अनुप्रयोगों की बहुआयामी उपयोगिता को साझा करने के लिए, टाटा स्टील ने स्टील स्ट्रक्चरल हॉलो सेक्शन का उपयोग करके अपनी रचनात्मकता को दर्शाने के लिए दुनिया भर के आर्किटेक्ट्स को एक मंच पर लाने के लिए एक वैश्विक डिजाइन प्रतियोगिता ‘नोशन्स ऑफ इंडिया’ की संकल्पना की। यह प्रतियोगिता टाटा स्ट्रक्चरा के समकालीन वास्तुशिल्प चमत्कारों और भविष्य के अभिनव समाधानों को सक्षम करने के मिशन को भी सुदृढ़ बनाती है। वर्ष 2021 में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में ‘अग्नि’ विजेता प्रविष्टियों में से एक थी, जिसमें 13 देशों के प्रतिभागियों से 5,200 से अधिक पंजीकरण हुए थे। नोएल एन टाटा ने जमशेदपुर के स्ट्रेट माइल रोड के किनारे कोविड वारियर पार्क का भी उद्घाटन किया। यह संरचना अग्रिम पंक्ति के वारियर्स के सर्वोच्च प्रयासों के प्रति समर्पित है जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान करते हुए महामारी के दौरान सेवा की। टाटा स्टील ने फाइबर रिइंफोर्स्ड पॉलीमर (एफआरपी), जो कि इसका न्यू मैटेरियल बिजनेस है, का उपयोग कर डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों के पुतलों का निर्माण करने का निर्णय लिया, जिन्हें यहां प्रदर्शित किया गया है। इस पार्क को एक डॉक्टर, नर्स (स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता), पैरामेडिकल स्टाफ, सैनिटेशन वर्कर और सुरक्षा कर्मियों को कोविड वारियर के रूप में चित्रित करने वाले पांच केंद्रीय कला रूपों में डिजाइन किया गया है। इन कला रूपों का प्लेसमेंट एक पेंटागन के आकार में है, जिसमें पांच कोविड वारियर के ऊपर मध्य से तीन हाथों की मूर्ति है। तीन हाथों वाली केंद्रीय मूर्ति कोविड महामारी के खिलाफ समाज की रक्षा के लिए उनकी निस्वार्थ सेवाओं का प्रतीक है। इन कोविड वॉरियर आर्टफॉर्म को एफआरपी में 3 मीटर ऊंचे पुतलों के रूप में डिजाइन किया गया है, जबकि केंद्रीय मूर्ति 4.5 मीटर लंबी है। यह पार्क 2500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। यहां केंद्रीय मूर्तिकला में समाहित पांच दिशात्मक फुटपाथों की डिजाइन कोविड वारियर्स के महत्वपूर्ण योगदान को प्रकट करती है। इस साल स्टील सिटी में एक और महत्वपूर्ण योगदान नेचर ट्रेल है, जिसका उद्घाटन आज नोएल एन टाटा ने किया। जमशेदपुर में प्रकृति प्रेमियों के लिए लगभग 21 एकड़ की बंजर भूमि को जमशेदपुर नेचर ट्रेल में बदल दिया गया है। अपनी सस्टेनेबिलिटी पहल के हिस्से के रूप में, टाटा स्टील ने शहरी बंजर भूमि से शहरी वन अवधारणा की परिकल्पना की और दो साल की अवधि के भीतर इसे सफलतापूर्वक विकसित किया है।यह परियोजना जमशेदपुर में हरित आवरण को बढ़ाने, जमशेदपुर में पर्यावरण के अनुकूल आवास बनाने, प्राकृतिक जल निकायों एवं आर्द्रभूमि क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने और सार्वजनिक खुले मनोरंजक स्थानों का निर्माण करके आवासीय क्षेत्रों में सौंदर्य में सुधार लाने के व्यापक उद्देश्यों के साथ तैयार की गई है। यह परियोजना देशी प्रजातियों एवं बांस के घने वृक्षारोपण तथा 21000 से अधिक पौधारोपण और असंख्य पारिस्थितिक तंत्रों से युक्त हरित आवरण के साथ लघु वन अवधारणा का परिचय देती है। जमशेदपुर नेचर ट्रेल डिजाइन को तीन परतों अर्थात्, श्रीवन, महावन, तपोवन, जिनका प्राचीन काल में वन वर्गीकरण के क्षेत्र में काफी महत्व था, के रूप में विकसित किया गया है। इस वर्ष शहर भर में 40 से अधिक गोलचक्करों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर रोशनी से प्रकाश व्यवस्था की गई है। शहर भर के हेरिटेज भवनों और पार्कों को भी रोशन किया गया है। इनमें टाटा स्टील यूआईएसएल कार्यालय, टाटा वर्कर्स यूनियन, फायर टेम्पल, रेलवे स्टेशन, टाटा मेन हॉस्पिटल, सेंटर फॉर एक्सीलेंस, बेलडीह चर्च, बैप्टिस्ट चर्च, स्कूल ऑफ होप, टाटा पिगमेंट गेट, गोलमुरी क्लॉक टॉवर शामिल हैं।

प्रत्येक वर्ष, टाटा स्टील, टाटा समूह की अन्य कंपनियों के साथ संस्थापक की जयंती तथा उसके मूल में सामुदायिक कल्याण के साथ एक औद्योगिक भविष्य के उनके दृष्टिकोण का जश्न मनाती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर 

पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा को दो राज्यों में मिले ऐतिहासिक जीत जीत पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष रंजन कुमार जी के साथ कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ खुशी मनाया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने जश्न मनाते हुए कहा, जहां त्रिपुरा में हमारी पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी वहीं दूसरी तरफ नागालैंड में एनडीपीपी साथ गठबंधन  कर पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की। नागालैंड में सभी विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया । यह जीत 2024 के चुनाव का इबादत लिखेगा। यह दो राज्यों की जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर पूर्वोत्तर के लोगों के विश्वास का प्रतीक है । इस ऐतिहासिक जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री समेत सभी कार्यकर्ताओं और पूर्वोत्तर के जनता जनार्दन को बधाई देता हूं।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्रीमती बेबी कुमारी ने  खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि देश में कमल खिलता ही जा रहा है और खिलता ही जाएगा।

पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने खुशी जताते हुए कहा भाजपा अभी युवावस्था में है और मोदी जी के नेतृत्व में लोगों का विश्वास भाजपा पर कायम है। आज के विजय दिवस पर  खुशी मनाने वालों में जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू ,पार्टी के वरिष्ठ नेता बिंदेश्वर सहनी, जिला प्रवक्ता राजीव कुमार , आलोक कुमार राजा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडे, किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश पांडे, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष फेकू राम, नंदकिशोर पासवान, अमरेश कुमार विपुल, अमित सिंह राठौड़, आदित्य कुमार उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने बीते दिनों ही शहर के गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य कन्हैया सिंह को कानपुर से गिरफ्तार किया था. देर रात पुलिस कन्हैया को सड़क मार्ग से लेकर शहर पहुंची थी. इधर शहर में अखिलेश सिंह गिरोह के खौफ को खत्म करने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने कन्हैया सिंह को हथकड़ी लगाकर शहर की सड़कों पर घुमाया. इस दौरान सिटी एसपी के. विजय शंकर के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि शहर में कई ऐसे अपराधी मौजूद है जो अपना वर्चस्व कायम किए हुए है. ये अपराधी बड़े बड़े व्यापारियों और अन्य लोगों से रंगदारी वसूलते है. रंगदारी नही देने पर उनपर फायरिंग करवाई जाती है. इन्ही सब कारणों से अपराधियों का खौफ बना रहता है. इस खौफ को खत्म करने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने इस तरह का फैसला लिया है ताकि लोगों को पुलिस पर भरोसा हो।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर




 

जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू  सेमिनार , कवि सम्मेलन-सह-कार्यशाला का आयोजन जिला उर्दू भाषा कोषांग, समाहरणालय, मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में दिनांक 01.03.2023 को आम्रपाली आॅडोटोरियम में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन  प्रणव कुमार, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर एवं उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा-सह-अध्यक्ष बिहार स्टेट मदरसा ऐजुकेशन बोर्ड, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया। उर्दू है तो अमन है, उर्दू है तो नफासत है। इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने उक्त बाते कहते हुए कही कि उर्दू भाषा किसी एक मजहब की भाषा नहीं, बल्कि हर मजहब में वोली जाने वाली मीठी भाषा है। उर्दू भाषा के क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर एवं इसकी तरक्की के लिए जिला स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष मदरसा वोर्ड ने कहा कि मदरसा में आधुनिक शिक्षा के बढ़ावा का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शहला मुस्तफा वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग एवं संचालन वैसुर रहमान अंसारी, सहायक, कोषागार पदाधिकारी-सह-जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा किया गया। श्रीमती शहला मुस्तफा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की उर्दू बिहार की दूसरी सरकारी भाषा है। उर्दू भाषा की विकास के लिए यह कोषांग लगातार कार्य कर रही है एवं 24 छात्र /छात्राओं को सही उर्दू तल्फफुज अदा करने के लिए तय शुदा रकम एवं प्रशस्ति पत्र एवं तमगा से नवाजा गया है। इन तमाम प्रोग्रामों का असल मकसद यह है कि उर्दू जैसी तहजीब की जुबान को ज्यादा से ज्यादा फरोग हासिल हो सके।  कार्यक्रम में मशहुर शायरों एवं कवियों ने अपने अपने जलवे बिखेरे । इस मौके पर मतीउर रहमान ने इस आयोजन मकसद पर विस्तुत से प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने बच्चों को भी उर्दू भाषा का ज्ञान दे। कार्यक्रम में

 प्रो0 सैयद अबुजर कमालुउदीन, पूर्व उपाध्यक्ष, बिहार इंटरमीडिएट कोसिल, प्रो0 फारूक अहमद सिदीकी , कैसर आलम, सचिव मिल्ली , सीनियर सिटीजन काउसील, मुजफ्फरपुर, मो0 रफी, कनवेनर (कौमी असातजह तजीम बिहार, मुजफ्फरपुर,  हसन रजा, शिबगतुल्लाह हमीदी, डा0 जलाल असगर फरीदी, महफुज आरिफ, एम आर, चिश्ती , पंकज कर्ण, डा0 आरती कुमारी, ताहिरउदीन ताहिर, नेमतुल्लाह नेमत ने अपने अपने विचार रखे एवं गजल ,शेर पढें।

प्रो0 अल्तमश दाउदी , अध्यक्ष , शफी दाउदी फाउडेंशन ने कहा कि मै अपने स्कुल में अन्य भाषाओं के साथ सभी समुदाय के बच्चों को कई का भी तालीम देता हूँ।

इस मौके पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार एवं जिला अल्पसंख्या पदाधिकारी बैधनाथ प्रसाद उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर। टाटा स्टील मे लीजिस्टिक विभाग के चीफ एवं आईएल 2 स्तर के अधिकारी जगजीत सिंह को, रोटी बैंक की ओर से एमजीएम अस्पताल परिषर मे भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान हीरो हंगर अवार्ड से सम्मानित किया गया | यह सम्मान मानव सेवा के क्षेत्र मे किये गए उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य को देखते हुए रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने उनकी धर्म पत्नी अमृत कौर के हाथों मे सौंपा | इस अवसर पर जगजीत सिंह एवं उनके पुत्र कुलवीर सिंह भी मौजूद थे |इस अवसर पर श्री जगजीत सिंह ने रोटी बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए इसे बहुत ही नेक कार्य बताया | उन्होने बताया कि आदि गुरु नानक देव जी ने लगभग 15 वीं शताब्दी में लंगर की शुरुआत की थी। गुरु नानक देव जी कहते थे कि “अमीर-गरीब जाती-पाती ऊंचा-नीचा इन सबसे ऊपर भूख है, जो भूखा है उसे खाना खिलाओ। इसलिए स्वर्ण मंदिर में चार दरवाजे हैं। जो यही संदेश देते हैं कि व्यक्ति कोई भी हो, उनके लिए चारों दरवाजे खुले हैं। आज के कार्यक्रम मे रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा सहित रेणु सिंह, एडवोकेट सलावत महतो, अनिमा दास, देवाशीष दास सहित धर्मेंद्र साव भी मौजूद थे |


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर । मुसाबनी प्रखंड: फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के कोतोपा मांगे पर्व कमेटी के अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान विद्यासागर बानरा ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन एवं वरिष्ठ नेता महेश्वर हांसदा के मध्यम से माननीय विधायक रामदास सोरेन जी से ग्रामीणों के लिए धुमसा मादल का मांग किया था.


*लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन जी के द्वारा धुमसा- मादल खरीद ने के लिए उपलब्ध कराया गया नगद राशि बुधवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन झामुमो मिडिया प्रभारी गौरांग माहली एवं झामुमो वरिष्ठ नेता महेश्वर हांसदा के द्वारा कोतोपा मागे पर्व कमिटी के अध्यक्ष विद्यासागर बानरा को सौंपा गया.

*इस मौके पर झामुमो बेनासोल पंचायत अध्यक्ष गणेश टुडू सुरदा पंचायत अध्यक्ष बासु सोरेन झामुमो कार्यकर्ता तुरी सिंह कूंकल अर्जुन लोहार आदि मौजूद थे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 धनबाद : धनबाद मे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक ढुलु महतो को बेल मिलने के बाद आज धनबाद मंडल कारा से विधायक ढुलु महतो बाहर निकले. जेल से बाहर निकलने के बाद ढुलु महतो पहले तो अपने पैतृक गाँव चिटाही स्थित रामराज मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना की साथ ही अपने आवास पर इकट्ठा हुए अपने समर्थकों के साथ मिले. इसी बीच उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. पत्रकारों से लंबी बातचीत में ढुलु महतो हेमंत सरकार पर सीधे प्रहार करते दिखे।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस की साजिश के तहत मुझे झूठे मुकदमे कर के जेल भेजने का काम किया गया है।मुझे सच और न्यायपालिका पर विश्वास था और आज उसका परिणाम यह है कि मुझे बेल मिल गया।साथ ही यह भी कहा कि बीते कई महीने पहले बाघमारा में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान 300 आदिवासियों की दबकर मौत हुई थी. जिस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था और इसी कारण मुझे झूठा मुकदमा को झेलना पड़ा।वहीँ हेमंत सरकार पर कोयला चोरी, कानून व्यवस्था ध्वस्त सहित कई आरोप भी लगाए।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों का तांडव जारी है. जहां बुधवार को गोइलकेरा थाना अन्तर्गत बूबी ट्रैप आइईडी विस्फोट में ईचाहातु गांव निवासी कृष्णा पूर्ति (52 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में उसकी पत्नी नंदी पूर्ति (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई. यह आइईडी नक्सलियों ने पुलिस को उडा़ने के लिये लगाया था.उल्लेखनीय है कि ईचाहाचु गांव गोईलकेरा व चाईबासा मुख्य मार्ग पर स्थित है. ईचाहातु गांवs की उक्त दम्पत्ति बुधवार की अहले सुबह अपने घर से पैदल खेत में लगी फसल को देखने जा रही थे. तभी नक्सलियों द्वारा खेत में लगाया गया बूबी ट्रैप आइईडी की चपेट में आ गये और तेज विस्फोट होने के बाद घटनास्थल पर ही पति की मौत और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई. मृतक व घायल पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से पास के अस्पताल ले जाया गया है।


उल्लेखनीय है कि कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र अन्तर्गत गोईलकेरा व टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच निरंतर संघर्ष जारी है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली पूरे जंगल को आइईडी विस्फोटक लगा पाट दिये हैं. हर बढ़ते कदम पर मौत की साया मंडराते रहती है. ऐसे आइईडी विस्फोट में अनेक ग्रामीणों, जंगली व पालतू जानवरों की मौत हो चुकी है. कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं. नक्सली पहले हीं व्याण जारी कर जंगल पहाड़ों पर नहीं जाने की अपील ग्रामीणों से कर रखी है. लेकिन पेट की भूख शांत करने के लिये ग्रामीणों के पास जंगल व उनका खेत ही मुख्य सहारा है. ऐसी स्थिति में ग्रामीण या तो भूखे मरेंगे या फिर नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आइईडी विस्फोट से मर रहे हैं।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top