thumbnail

परफेक्ट वोमेन का 4था परफेक्ट achievier अवार्ड शो का आयोजन मुम्बई के कंट्री क्लब में सम्पन्न हुआ परफेक्ट वोमेन का परफेक्ट मिस ऑफ इंडिया 2019 का ग्रांड फाइनल मुम्बई के कंट्री क्लब में बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ जिसमें कई अलग अलग तरह से लड़कियो नें परफॉर्म किया इस में कई बोलिवूड और राजनीति हस्तियाँ भी उपस्थित रही इस Perfect woman Achievier अवार्ड में कई लोगों को अवार्ड से सम्मानित भी किया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

परफेक्ट वोमेन का 4था परफेक्ट achievier अवार्ड शो का आयोजन मुम्बई के कंट्री क्लब में सम्पन्न हुआ

परफेक्ट वोमेन का परफेक्ट मिस ऑफ इंडिया 2019 का ग्रांड फाइनल मुम्बई के कंट्री क्लब में बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ जिसमें कई अलग अलग तरह से लड़कियो नें परफॉर्म किया इस में कई बोलिवूड और राजनीति हस्तियाँ भी उपस्थित रही इस Perfect woman Achievier अवार्ड में कई लोगों को अवार्ड से सम्मानित भी किया गया !


Read More»

thumbnail

परफेक्ट वोमेन का Perfect Achievier Award शो का ग्रांड फाइनल मुंम्बई अंधेरी के कंट्री क्लब में 29th डिसेंबर को होने जा रहा है । संवादाता फैजुल शैख . मुंम्बई . परफेक्ट वोमेन का Perfect Achiever Award शो का 4था ग्रांड फाइनल मुम्बई मे होने जा रहा है जिसका आयोजन हर साल की तरह इस साल भी गुरुभाई ठक्कर और खूशी गुरुभाई ठक्कर कर रहें हैं इस प्रोग्राम में कई बॉलिवुड की हस्तियाँ भि शिरकत करेंगी यहाँ कई लोगों को अवार्ड दे कर सम्मानित भी किया जाऐगा !

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

परफेक्ट वोमेन का Perfect Achievier Award शो का  ग्रांड फाइनल मुंम्बई अंधेरी के कंट्री क्लब में 29th डिसेंबर को होने जा रहा है ।

संवादाता
 फैजुल शैख .
मुंम्बई  .

परफेक्ट वोमेन का Perfect Achiever Award शो का 4था ग्रांड फाइनल मुम्बई मे होने जा रहा है जिसका आयोजन हर साल की तरह इस साल भी गुरुभाई ठक्कर और खूशी गुरुभाई ठक्कर कर रहें हैं इस प्रोग्राम में कई बॉलिवुड की हस्तियाँ भि शिरकत करेंगी यहाँ कई लोगों को अवार्ड दे कर सम्मानित भी किया जाऐगा !
Read More»

thumbnail

KIDZISTAAN - मुंबई में होने वाला सबसे बड़ा परिवार कार्निवल मुंबई। किड्ज़िस्तान - सबसे बड़ा परिवार कार्निवल 2019 के 20 से 22 दिसंबर को आने वाला 3-दिवसीय उत्सव है। जो की अपने परिवार के साथ औऱ बचचों के संग किडज़िस्तान में आ कर एक साथ एन जॉय एंड फन का सही आनन्द लें । KIDZISTAAN अपने बच्चों के साथ साथ माता-पिता के लिए कुछ नई यादें बनाएगा। कुछ हर्ष जनक क्षणों को तैयार करने के लिए तैयार हो जाइए और इस वर्ष के अंत में अपने परिवार के साथ एक यादगार स्मारिका निकालिए। किड्ज़िस्तान एक ऐसी मनोरंजन की एक कड़ी होगी जो पूरी तरह से ताज़ा अनुभवों से भरी हुई है। इस वर्ष के अंत में KIDZISTAAN निश्चित रूप से सभी के लिए सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक होगा। एक ऐसी खुशियाँ जहां आपका पूरा परिवार विभिन्न गतिविधियों के साथ एक साथ वास्तविक गुणवत्ता का समय बिता सकता है, जो न केवल आपके मन और हृदय को ऊर्जावान करेगा, बल्कि आपको अधिक आराम और खुशी का अनुभव कराएगा। किड्ज़िस्तान को वुडक्राफ्ट इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के निदेशक श्री दीपक चौधरी द्वारा परिजनों को एक साथ लाने और एक गुणवत्ता समय बिताने के लिए एक दृष्टि से प्रेरित किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन डि सी जे सी इवेंट्स एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

KIDZISTAAN - मुंबई में होने वाला सबसे बड़ा परिवार कार्निवल

 मुंबई।  किड्ज़िस्तान - सबसे बड़ा परिवार कार्निवल 2019 के 20 से 22 दिसंबर को आने वाला 3-दिवसीय उत्सव है। जो की अपने परिवार के साथ औऱ बचचों के संग  किडज़िस्तान में आ कर एक  साथ एन  जॉय एंड फन का सही आनन्द लें ।  KIDZISTAAN अपने बच्चों के साथ साथ माता-पिता के लिए कुछ नई यादें बनाएगा।  कुछ हर्ष जनक क्षणों को तैयार करने के लिए तैयार हो जाइए और इस वर्ष के अंत में अपने परिवार के साथ एक यादगार स्मारिका निकालिए।  किड्ज़िस्तान एक ऐसी मनोरंजन  की एक कड़ी होगी जो पूरी तरह से ताज़ा अनुभवों से भरी हुई है।  इस वर्ष के अंत में KIDZISTAAN निश्चित रूप से सभी के लिए सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक होगा।  एक ऐसी खुशियाँ  जहां आपका पूरा परिवार विभिन्न गतिविधियों के साथ एक साथ वास्तविक गुणवत्ता का समय बिता सकता है, जो न केवल आपके मन और हृदय को ऊर्जावान करेगा, बल्कि आपको अधिक आराम और खुशी का अनुभव कराएगा।  किड्ज़िस्तान को वुडक्राफ्ट इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के निदेशक श्री दीपक चौधरी द्वारा परिजनों को एक साथ लाने और एक गुणवत्ता समय बिताने के लिए एक दृष्टि से प्रेरित किया गया है।  इस कार्यक्रम का आयोजन  डि सी जे सी इवेंट्स एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

रिपोर्टर -शाहिद आलम 
Read More»

thumbnail

मौसमी चटर्जी मशहूर एक्ट्रेस की बेटी पायल का निधन- लंबे वक्त से थीं बीमार मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का गुरुवार देर रात को निधन हो गया। वो लंबे वक्त से बीमार थीं। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें डाटबिटीज थी, जिसकी वजह से अस्पताल के चक्कर लगा रही थीं, लेकिन साल 2018 से वो कोमा में चली गई थीं। अप्रैल 2017 से लेकर एक साल तक उन्हें बार-बार अस्पताल ले जाना पड़ा। लेकिन जब अप्रैल 2018 में वे कोमा में चली गईं तो पति डिकी उन्हें अपने घर ले गए थे। इसके कुछ महीने बाद पायल के पैरेंट्स मौसमी और जयंत मुखर्जी ने दामाद पर बेटी की देखभाल ठीक से न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बेटी की देखभाल की इजाजत मांगी थी। मौसमी और जयंत द्वारा दायर की गई याचिका में लिखा गया था कि 2010 में डिकी सिन्हा से शादी के बाद पायल गंभीर रूप से बीमार रहने लगीं। पिछले साल (2017) उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मां और बाकी फैमिली मेंबर्स देखभाल कर रहे थे। कुछ महीने पहले कोमा की हालत में पायल को डिस्चार्ज कराया और वे खार इलाके में स्थित अपने घर में ही ट्रीटमेंट कराने लगे। मौसमी का दावा था कि इसके बाद से उनके किसी भी फैमिली मेंबर को पायल से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मौसमी चटर्जी मशहूर एक्ट्रेस की बेटी पायल का निधन- लंबे वक्त से थीं बीमार मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का गुरुवार देर रात को निधन हो गया। वो लंबे वक्त से बीमार थीं। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें डाटबिटीज थी, जिसकी वजह से अस्पताल के चक्कर लगा रही थीं, लेकिन साल 2018 से वो कोमा में चली गई थीं।

अप्रैल 2017 से लेकर एक साल तक उन्हें बार-बार अस्पताल ले जाना पड़ा। लेकिन जब अप्रैल 2018 में वे कोमा में चली गईं तो पति डिकी उन्हें अपने घर ले गए थे। इसके कुछ महीने बाद पायल के पैरेंट्स मौसमी और जयंत मुखर्जी ने दामाद पर बेटी की देखभाल ठीक से न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बेटी की देखभाल की इजाजत मांगी थी।    मौसमी और जयंत द्वारा दायर की गई याचिका में लिखा गया था कि 2010 में डिकी सिन्हा से शादी के बाद पायल गंभीर रूप से बीमार रहने लगीं। पिछले साल (2017) उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मां और बाकी फैमिली मेंबर्स देखभाल कर रहे थे। कुछ महीने पहले कोमा की हालत में पायल को डिस्चार्ज कराया और वे खार इलाके में स्थित अपने घर में ही ट्रीटमेंट कराने लगे। मौसमी का दावा था कि इसके बाद से उनके किसी भी फैमिली मेंबर को पायल से मिलने नहीं दिया जा रहा है।  
Read More»

thumbnail

दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में अनाज मंडी में भीषण आग: 43 लोगों की मौत, 50 को बचाया गया । दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में पैकेजिंग अवैध फैक्ट्री में आग लगने से 43 लोगो की हुई मौत, मृतको के परिजनों को 10 लाख औऱ घायलों को एक लाख के मुवाज़े का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया एलान !

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में अनाज मंडी में भीषण आग: 43 लोगों की मौत, 50 को बचाया गया । दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में पैकेजिंग अवैध फैक्ट्री में आग लगने से 43 लोगो की हुई मौत, मृतको के परिजनों को 10 लाख औऱ घायलों को एक लाख के मुवाज़े का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया एलान !
Read More»

thumbnail

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन समेत राज्य में चल रही सभी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के आदेश दिए हैं। बुलेट ट्रेन परियोजना को किसानों और आदिवासियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा जिनकी भूमि अधिग्रहित की जानी है। उन्होंने रविवार देर रात यहां पत्रकारों से कहा कि यह सरकार आम आदमी की है। ठाकरे ने कहा कि जैसा कि आपने अभी पूछा, हां, हम बुलेट ट्रेन (परियोजना) की समीक्षा करेंगे। क्या मैंने आरे कार शेड की तरह बुलेट ट्रेन परियोजना को रोका है? नहीं। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र भी लाएगी। राज्य सरकार जिस पर करीब पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है वह किसानों का बिना शर्त कर्ज माफ करने को लेकर प्रतिबद्ध है। यह घोषणाएं तब की गई है जब एक दिन पहले शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की ठाकरे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) ने 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 169 विधायकों के समर्थन से विश्वास मत जीत लिया। ठाकरे ने कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा नीत सरकार की जो प्राथमिकताएं थीं, उन्हें ‘‘हटाया'' नहीं गया है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रतिशोध की राजनीति नहीं है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन समेत राज्य में चल रही सभी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के आदेश दिए हैं। बुलेट ट्रेन परियोजना को किसानों और आदिवासियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा जिनकी भूमि अधिग्रहित की जानी है। उन्होंने रविवार देर रात यहां पत्रकारों से कहा कि यह सरकार आम आदमी की है।
ठाकरे ने कहा कि जैसा कि आपने अभी पूछा, हां, हम बुलेट ट्रेन (परियोजना) की समीक्षा करेंगे। क्या मैंने आरे कार शेड की तरह बुलेट ट्रेन परियोजना को रोका है? नहीं। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र भी लाएगी। राज्य सरकार जिस पर करीब पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है वह किसानों का बिना शर्त कर्ज माफ करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

यह घोषणाएं तब की गई है जब एक दिन पहले शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की ठाकरे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) ने 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 169 विधायकों के समर्थन से विश्वास मत जीत लिया। ठाकरे ने कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा नीत सरकार की जो प्राथमिकताएं थीं, उन्हें ‘‘हटाया'' नहीं गया है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रतिशोध की राजनीति नहीं है।
Read More»

thumbnail

उद्धव ठाकरे ने ली शपथ, बने ठाकरे परिवार से पहले और महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के 18वें और ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। महाराष्ट्र में महीने भर चली सियासी उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह महाराष्ट्र के 19वें और ठाकरे परिवार से पहले सीएम बने। इसके अलावा कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत, एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल और शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में उनके भाई राज ठाकरे भी पहुंचे। इससे पहले आज महाविकास अघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया जिसमें सेकुलर शब्द पर जोर दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद रात आठ बजे सहयाद्रि गेस्ट हाउस में पहली कैबिनेट बैठक होगी। ग्रहण समारोह के बाद रात आठ बजे सहयाद्रि गेस्ट हाउस में पहली कैबिनेट बैठक होगी। इन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली शिवसेना: विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई। राकांपा: विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल। कांग्रेस: विधायक दल के नेता और 8 बार के विधायक बालासाहेब थोराट। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी उद्धव पहली कैबिनेट बैठक में फसलों की बीमा योजना के रिव्यू का निर्णय भी लिया जा सकता है। गठबंधन की प्रेसवार्ता में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा- सरकार संकट से जूझ रहे किसानों के हक में फैसला लेगी। नाहर रिफाइनरी और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट मीटिंग में चर्चा होगी। ठाकरे परिवार के लिए शिवाजी पार्क खास ठाकरे परिवार के लिए मुंबई का शिवाजी पार्क हमेशा से खास रहा है। यही वो मैदान है, जहां से हाल में शिवसेना की दशहरा रैली में पार्टी नेता संजय राउत ने ऐलान किया था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। यहीं बाला साहब का अंतिम संस्कार हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां मंच बनाया गया। उसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा है। साथ ही बाल ठाकरे का स्मारक बना हुआ है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंम्बई उद्धव ठाकरे ने ली शपथ, बने ठाकरे परिवार से पहले और महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के 18वें और ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
महाराष्ट्र में महीने भर चली सियासी उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह महाराष्ट्र के 19वें और ठाकरे परिवार से पहले सीएम बने। इसके अलावा कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत, एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल और शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में उनके भाई राज ठाकरे भी पहुंचे।
इससे पहले आज महाविकास अघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया जिसमें सेकुलर शब्द पर जोर दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद रात आठ बजे सहयाद्रि गेस्ट हाउस में पहली कैबिनेट बैठक होगी। ग्रहण समारोह के बाद रात आठ बजे सहयाद्रि गेस्ट हाउस में पहली कैबिनेट बैठक होगी।


इन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली

शिवसेना: विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई।

राकांपा:  विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल।

कांग्रेस: विधायक दल के नेता और 8 बार के विधायक बालासाहेब थोराट।



बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी

उद्धव पहली कैबिनेट बैठक में फसलों की बीमा योजना के रिव्यू का निर्णय भी लिया जा सकता है। गठबंधन की प्रेसवार्ता में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा- सरकार संकट से जूझ रहे किसानों के हक में फैसला लेगी। नाहर रिफाइनरी और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट मीटिंग में चर्चा होगी। ठाकरे परिवार के लिए शिवाजी पार्क खास
ठाकरे परिवार के लिए मुंबई का शिवाजी पार्क हमेशा से खास रहा है। यही वो मैदान है, जहां से हाल में शिवसेना की दशहरा रैली में पार्टी नेता संजय राउत ने ऐलान किया था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। यहीं बाला साहब का अंतिम संस्कार हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां मंच बनाया गया। उसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा है। साथ ही बाल ठाकरे का स्मारक बना हुआ है।
Read More»

thumbnail

मुंबई महाराष्ट्र में सियासत का सरप्राइज, अजित पवार ने पलटी बाजी, फड़नवीस फिर बने सीएम । महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर।बीजेपी एनसीपी ने बनाई सरकार। देवेंद्र फडणवीस बने मुख्यमंत्री।शरद पवार के भतीजे अजित पवार बने उपमुख्यमंत्री।दोनों ने ली शपथ।उद्धव ठाकरे कांग्रेस को बड़ा झटका।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई महाराष्ट्र में सियासत का सरप्राइज, अजित पवार ने पलटी बाजी, फड़नवीस फिर बने सीएम । महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर।बीजेपी एनसीपी ने बनाई सरकार। देवेंद्र फडणवीस बने मुख्यमंत्री।शरद पवार के भतीजे अजित पवार बने उपमुख्यमंत्री।दोनों ने ली शपथ।उद्धव ठाकरे कांग्रेस को बड़ा झटका।
Read More»

thumbnail

Erica Fernandes is all smiles at the AVTA awards in London as she poses with the best 'female actor' award of the year!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Erica Fernandes is all smiles at the AVTA awards in London as she poses with the best 'female actor' award of the year!
Read More»

thumbnail

This is my first post

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Coming Soon 
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top