thumbnail

Award-Winning Actor/Director Krishan Hooda to Release Two Captivating Songs, "Baadal" and "Mausam," this June ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Award-Winning Actor/Director Krishan Hooda to Release Two Captivating Songs, "Baadal" and "Mausam," this June


Mumbai, June 2023:- Director /Actor Krishan Hooda, is all set to release two mesmerizing songs, "Baadal" and "Mausam," on the platform Humara Movies. The songs, scheduled for release on 10th and 16th of June respectively, showcase Krishan Hooda's as an actor in artistic collaboration with his school friend, Agnibh Mukherji. https://www.youtube.com/watch?v=Qe07rFapIaw


"Baadal" and "Mausam" delve into the enchanting tales of love set in the quaint towns of Haryana. These songs beautifully capture the rustic charm of the village, while also shedding light on the bitter truth that lies beneath the surface. They explore the theme of how societal divisions, such as religion and caste, have overshadowed the purity of love itself.


"Mausam" draws inspiration from true events, particularly the heart-wrenching Manoj-Babli honor killing case, which brought to light the tragic consequences of love crossing societal boundaries. 


Krishan Hooda expressed his excitement for the upcoming release of the songs "Baadal" and "Mausam." He shared, "I am thrilled to collaborate with my dear friend Agnibh Mukherji on these songs. Agnibh's exceptional talent as a songwriter, composer, and music producer has brought a unique and soul-stirring essence to the tracks. Through our music, we aim to shed light on the complexities of love, intertwined with the social fabric of small-town Haryana. I believe these songs will resonate with audiences, as they beautifully capture the raw emotions and hidden truths that lie beneath the surface. I hope they touch the hearts of listeners and ignite conversations about the pressing issues we address within the tracks."


Krishan Hooda's talent and dedication to the craft have earned him numerous accolades and international recognition. As an award-winning filmmaker, he has received two Filmfare nominations and has been honored with various awards for his feature films and nearly 25 short films. Notably, he received the Jury Award for Best Director at the Salento International Film Festival in Italy.

In addition to his successful collaborations in the film industry, Krishan Hooda has recently completed a series with acclaimed actors Rajesh Tailang and Vidya Malvade for Endemol Shine India. Furthermore, his highly anticipated dark comedy feature film is set to be released on a major OTT platform soon.


Apart from this Krishan also has two upcoming short films. One is a comedy featuring Naseeruddin Shah, which has been nominated for a Filmfare award, and the other is a dark comedy starring Daisy Shah. Both films are scheduled to be released on Disney+ Hotstar later this year. Furthermore, Krishan is currently immersed in the production of a horror comedy and a thrilling series, working alongside his co-writer, Neeltarni Pratap.


Agnibh Mukherji, an accomplished producer, singer, and lyricist, has played a pivotal role in the creation of these songs. He has written the heartfelt lyrics, composed the music, and produced the songs. Together, Krishan Hooda and Agnibh Mukherji have produced three songs to date, with "Baadal" and "Mausam" being the latest additions to their impressive repertoire.


IMDB: https://www.imdb.com/name/nm5783340/

https://krishanhooda.com

https://www.instagram.com/krishanhooda_o/


?hl=en.


    ******

Read More»

thumbnail

शिक्षक प्रतिनिधि अनिल कुमार एबं अनिल रश्मि के इशारे पर चलाये जा रहे है पटना के पटना सिटी मारवाड़ी स्कूल।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शिक्षक प्रतिनिधि अनिल कुमार एबं अनिल रश्मि के इशारे पर चलाये जा रहे है पटना के पटना सिटी मारवाड़ी स्कूल।  





यहाँ तक कि प्राचार्या मेहरून निशा को भी अनिल रश्मि के इशारे पर चलना पड़ता है। 


अनिल रश्मि के द्वारा स्वरांजलि संस्था के संयोजक एवं पत्रकार होने की देते हैं धमकी। लोकल होने का उठाते है फायदा करते है अपना मनमाना कार्य। कभी भी ससमय नही पहुँचते है स्कूल। इनके भय से कोई भी शिक्षक बोलने को नही होते है तैयार। 



मनमर्जी से आ-जा रहे स्कूल में शिक्षक

सरकारी स्क्लों में मास्टरों (शिक्षकों) की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। मास्टरों की मानमानी का खामियाजा भविष्य गढ़ने पहुंचने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षकों के स्कूल आने-जाने का समय भी निर्धारित नहीं है। शिक्षक अपने हिसाब से स्क्ूल आ जा रहे हैं। वहीं कुछ शिक्षक विभागीय कार्यों का हवाला देकर दूरी बना ली है। 


पटना सिटी: सरकारी स्क्लों में मास्टरों (शिक्षकों) की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। मास्टरों की मानमानी का खामियाजा भविष्य गढ़ने पहुंचने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षकों के स्कूल आने-जाने का समय भी निर्धारित नहीं है। शिक्षक अपने हिसाब से स्क्ूल आ जा रहे हैं। वहीं कुछ शिक्षक विभागीय कार्यों का हवाला देकर दूरी बना ली है। शिक्षा विभाग ने तामझाम के साथ नये शिक्षा सत्र की शुरुआत की थी। इसके पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रमुखों की बैठक लेकर शिक्षकों का समय पर स्क्ूल आने की हिदायत दी थी। जिसके बाद भी स्थिति नहीं सुधर रही है। कई शिक्षक ऐसे हैं जो मुख्यालय में रहने के बजाय अन्य जिलों से आना जाना करते हैं। विभाग को भी इसकी जानकारी है। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते लापरवाह शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं।



 सबसे खराब स्थिति मारवाड़ी स्कूल पटना सिटी की है। जहां शिक्षक अपनी मर्जी से आना जाना करते हैं। संस्था प्रमुखों द्वारा कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है। लेकिन संस्था प्रमुख की बातों को ताख पर रख कर करते है अपना कार्य शिक्षक प्रतिनिधि अनिल रश्मि लोकल होने का देते है धमकी। इसके बाद भी लापरवाह शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

 शिक्षकों की मनमानी से बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। शिक्षकों के नहीं आने के कारण कई दिन विषयों की पढ़ाई भी नहीं हो पाती है।

Read More»

thumbnail

गणेश आचार्य पहुंचे प्रणब वत्स के जन्मदिन पार्टी में ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गणेश आचार्य पहुंचे प्रणब वत्स के जन्मदिन पार्टी में


संवाददाता - शाहिद आलम 

बॉलीवुड के सितारों की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया प्रणव वत्स का जन्मदिन .! 

बॉलीवुड के सॉन्ग राइटर , मॉडल , अभीनेता प्रणव वत्स का जन्मदिन आज दिनांक 08 जून को मुम्बई में बेहद धूमधाम से मनाया गया । इस जन्मदिन के मौक़े पर प्रणव वत्स ने पिछले दिनों रिलीज़ हुए अपने गानों के ऊपर भी लोगों की बधाइयाँ स्वीकार की। पार्टी में मौजूद हर किसी ने प्रणव वत्स को उनके जन्मदिन के साथ साथ उनके गानो की सफ़लता के लिए भी बधाई संदेश दिया । जन्मदिन की यह पार्टी मुम्बई के अंधेरी वेस्ट के न्यू लिंक रोड स्थित मौर्या क्लासिक में दी गई । जन्मदिन के इस मौके पर प्रणव वत्स काफी खुश दिखे व सबको धन्यवाद कहा । उन्होंने सबका धन्यवाद करते हुए कहा की इस बार का उनका जन्मदिन ऐतिहासिक बन गया है क्योंकि एक के बाद एक लगातार उनके तीन गाने भी सफलता से प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए वहीं से नई ऊर्जा भी मिल रही है । प्रणव वत्स के इस जन्मदिन की पार्टी में गणेश आचार्य, दिलीप सेन, दिलीप सोनी, संजय सिंह, श्रुति शुक्ला, वृन्दा भंडारी, अनवर सेख , काजल चौहान ,देवा थापा ,पंकज नारायण, प्रकाश भारद्वाज , संगीत और मुकेश मिश्रा सहित तमाम बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे । 

                             जन्मदिन के इस पावन मौके पर हर ओर से मिली शुभकामनाओं से प्रसन्न होकर प्रणव वत्स ने कहा कि भविष्य में वे और भी कड़ी मेहनत करके लोगों के दिलों में स्थायी जगह बनाने की कोशिश करेंगे । उन्होंने अपने चाहने वालों को धन्यवाद करते हुए कहा कि सबका प्यार और आशीर्वाद ही है जिससे आज इतने कम उम्र में ही वे इतना सफल हो चुके हैं ।

Read More»

thumbnail

Abhishek Golecha's remarkable artwork for my nails brand, has generated significant buzz," says actress Sonakshi Sinha on his AI artistry.......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Abhishek Golecha's remarkable artwork for my nails brand, has generated significant buzz," says actress Sonakshi Sinha on his AI artistry*



*Meet India's AI Artistry Creator Abhishek Golecha, Who Has Given Sonakshi Sinha's Brand A New Vision*


In the realm of artistic creativity, technology has opened up new horizons for artists to push the boundaries of imagination and innovation. One such trailblazer in the world of AI art is Abhishek Golecha, a renowned AI artist whose mesmerizing creations have captivated audiences around the globe.


Abhishek Golecha represents the convergence of technology and creativity. Combining his profound understanding of artificial intelligence with his artistic sensibilities, Golecha has carved a niche for himself as an AI artist. He is the man who has given creativity behind Sonakshi Sinha's well known nail brand.


Abhishek Golecha's artistic journey with has been nothing short of extraordinary. His AI-generated images have become the visual face of the brand, allowing the nail brand to stand out in a highly competitive fashion industry. Through his artistry, Golecha has breathed life into Sonakshi Sinha's designs, infusing them with a touch of technological wizardry and innovation.


Sonakshi Sinha in an amazing collaboration with Abhishekh says, "With the global embrace of AI, there's been extensive discourse surrounding its advantages and disadvantages. As a creative entrepreneur, I am convinced of its limitless possibilities and substantial assistance. Abhishek Golecha's remarkable artwork for my press-on nails brand, has generated significant buzz. Not only does it eliminate the need for traditional photoshoots, but it also enables the creation of personalized images, showcasing the beauty of the nails through imaginative means. While I firmly believe that AI cannot replace the genuine human experience, it undeniably contributes a creative flair to campaigns when appropriate, and Abhishek has adeptly explored this avenue." 


https://www.instagram.com/p/CkaICLpoUQG/


https://www.instagram.com/p/CslGHR6L7NN/


On working with Sonakshi for such a renowned brand Abhishekh says, "It was really an amazing experience to work with her, I really had a great time, she is really one of the most humble actresses, She really makes you feel like a buddy and talking over the brand, so when we released the pictures everyone thought that it was photoshoot but it was all about AI and everyone were really very impressed and amazed with the outcome that came. So yes, I am really happy, and after all, she was very happy with the results and the love the brand was getting."


We can definitely say that Abhishek Golecha's work not only challenges traditional artistic conventions but also encourages others to embrace emerging technologies as powerful tools for self-expression. As the realm of AI art continues to evolve, artists like Abhishek Golecha will undoubtedly play a pivotal role in shaping the future of ar tistic creativity. 

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail

पटना यातायात हमेशा रहते हैं सुर्खियों में ट्रैफिक पोस्ट बना अवैध वसूली का अड्डा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना यातायात हमेशा रहते हैं सुर्खियों में ट्रैफिक पोस्ट बना अवैध वसूली का अड्डा। 



जैसा कि आपने फिल्मों में कहानी सुना होगा 10:00 बजे लेट नहीं गयारह बजे भेंट नहीं ऐसे ही मामला पटना के ट्रैफिक में है आठ घंटे ड्यूटी को बजाएं करते है 6 घंटे ड्यूटी यह मामला पटना के एक पोस्ट का नहीं है सूत्रों अनुसार पटना के अधिकतर पोस्ट में ऐसा मामला देखने को मिलता है। ऐसा माना जाता है कि गर्मी का मौसम है गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों की ड्यूटी करने में आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन पटना के कुछ ऐसे ऐतिहासिक पोस्ट हैं जो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चालान देने के नाम पर सेटिंग वेटिंग करने में लगे रहते हैं सेटिंग वेटिंग कर वाहन मालिक को रफू चक्कर कर दिया जाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों ट्रैफिक पुलिस ने वसूली के अपने कई ठिकाने बना लिए हैं। राजस्व की बसूली करना भी गलत बात नहीं बहुत अच्छी बात है ताकि राज्य सरकार को राजस्व का पता चल सके लेकिन राजस्व देने के बजाय सेटिंग वेटिंग कर मामला को ऑन द स्पॉट खत्म कर दिया जाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों ट्रैफिक पुलिस ने वसूली के अपने कई ठिकाने बना लिए हैं।घनकी यातायात पोस्ट,जिलो माइल यातायात पोस्ट, मसौड़ी मोड़ यातायात पोस्ट,बैरिया बस स्टैंड यातायात पोस्ट,पहाड़ी यातायात पोस्ट,बोरींग रोड यातायात पोस्ट,तपस्या यातायात पोस्ट,हाइकोर्ट यातायात पोस्ट, पी एम सी एच यातायात पोस्ट, कुलहरिया काम्प्लेक्स यातायात पोस्ट,गांधी मैदान यातायात पोस्ट, कुमहरार ट्रैफिक पोस्ट, इन ठिकानों में कई ऐसे अन्य ठिकाने हैं। बदहाल व्यवस्था के लिए आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाली यातायात पुलिस ना जाने कब अपने कर्तव्य मार्ग पर वापस आएगी। हालांकि आला अधिकारियों को अपने स्थर गोपनीय रूप से इस मामले की जांच कर सच्चाई की गहराई से जांच की जाए।

Read More»

thumbnail

ट्रैफिक यातायात अधिकारी एबं ट्रैफिक रेगुलेशन संचालन अधिकारी का क्या है माजरा?

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ट्रैफिक यातायात अधिकारी एबं ट्रैफिक रेगुलेशन संचालन अधिकारी का क्या है माजरा?




पटना के पटना सिटी गायघाट सेतु अंतर्गत यातायात पोस्ट घनकी मोड़ ,यातायात पोस्ट जिलों माइल,यातायात पोस्ट मसौदी मोड़, यातायात पोस्ट पहाड़ी मोड़ में अवैध रूप से लगे रहते है वाहन। अवैध रूप से वाहन लगे रहने के बाबजूद भी आला अधिकारी के द्वारा करवाई क्यों नही। 


पटना सिटी:ट्रैफिक यातायात अधिकारी रेगुलेशन अधिकारी का क्या है माजरा।पटना के पटना सिटी गायघाट सेतु अंतर्गत यातायात पोस्ट घनकी मोड़ ,यातायात पोस्ट जिलों माइल,यातायात पोस्ट मसौदी मोड़, यातायात पोस्ट पहाड़ी मोड़ में सेतु के दोनों तरफ जो वाहन लगे रहते है इसका जिम्मेदार कौन? यातायात डीएसपी,यातायात अधीक्षक,यह फिर परिवहन मंत्री गांधी सेतु के दोनों तरफ अवैध रूप से वाहन खड़े रहने से बनी रहती है जाम की स्थिति। आखिर पोस्ट अधिकारी से लेकर संचालन अधिकारी को क्यों लगाया गया है सिर्फ मुख्य दर्शक बन कर बन बैठे है। आखिर अब तक कितने अधिकारी आये कितने अधिकारी गए लेकिन व्यवस्था में अब तो सुधार क्यों नहीं हुआ। क्या लोग अवैध रूप से वसूली करने में मस्त रहते हैं इसलिए अगल-बगल लगे वाहन पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

Read More»

thumbnail

अभिनेत्री वरीना हुसैन जुड़ी उत्तराखंड फारेस्ट डिपार्टमेंट के सात शिप्रा नदी को साफ़ करने के यात्रा पर- देखिये तस्वीरें अभी ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अभिनेत्री वरीना हुसैन जुड़ी उत्तराखंड फारेस्ट डिपार्टमेंट के सात शिप्रा नदी को साफ़ करने के यात्रा पर- देखिये तस्वीरें अभी



 विश्व पर्यावरण दिवस, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगो को जागरूक करने का उद्देश्य देता है। इस साल, पर्यावरण दिवस पर उत्तराखंड में स्थित शिप्रा नदी को साफ करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री वरीना हुसैन ने एक उत्साही प्रकृति संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका को अपनाया और इस कारण में शामिल हो गईं।


पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा से जुनूनी रहने वाली अभिनेत्री वरीना हुसैन ने प्रकृति के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करते हुए अपना एक पूरा दिन पर्यावरण के संरक्षण में भितया| इस दौरान अभिनेत्री ने पर्यावरण की रक्षा के लिए लगातार अपनी प्रतिभा दिखाई है।


वरीना हुसैन विश्व पर्यावरण दिवस पर उन गतिविधियों में अपना योगदान दिया जो प्रकृति संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालती हैं। वह उत्तराखंड वन विभाग के साथ शिप्रा नदी सफाई अभियान का हिस्सा बनीं, सिपरा नदी में हुई पूजा से अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, "विश्व पर्यावरण दिवस के सम्मान में धरती माता को नमस्कार 🙏🏻, उत्तराखंड वन विभाग शिप्रा नदी को साफ करने के लिए एक अविश्वसनीय कदम उठा रहा है। आपके प्रयास सराहनीय हैं, दिल से शुक्रिया 💚🌊"

संवादाता - शाहिद आलम 

पर्यावरण की रक्षा के लिए वरीना की जागरूकता लोगो  पर्यावरण संरक्षण  को लेकर जागरूक होने का सन्देश देते है।अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन में, उन्होंने हमेशा पर्यावरण के अनुकूल अपने कर्तव्य   के बारे में बात की है, जैसे रीसाइक्लिंग, प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और पुन : प्रयोज्य  होने वाले वस्तुओं और  विकल्पों को बढ़ावा देना। हाल ही में एक इंटरव्यू  में वरीना ने कहा" मैं अपना खाली समय प्रकृति को समर्पित करती हूं क्योंकि पर्यावरण की रक्षा करना सिर्फ एक बार की घटना नहीं है, बल्कि जीवन का एक तरीका है। 


शिप्रा नदी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर, वरीना ने दूसरे लोगों को भी  प्रकृति से जुड़ने और इसके संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य रखा। जैसा कि दुनिया पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रही है, यह देखना खुशी की बात है कि वरीना हुसैन जैसी हस्तियां बदलाव की वकालत करने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग कर रही हैं।

Read More»

thumbnail

दिव्यांग व्यवसायी और उद्योगपति श्री नीलोत्पल मृणाल ने उड़ीसा ट्रेन के पीड़ित को दी श्रद्धांजलि.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दिव्यांग व्यवसायी और उद्योगपति श्री नीलोत्पल मृणाल ने उड़ीसा ट्रेन के पीड़ित को दी श्रद्धांजलि




भारत के इतिहास में ५ जून २०२३ को उड़ीसा के बालासोर में देश की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई


श्री नीलोत्पल मृणाल अपने हज़ारों समर्थक के साथ कुर्ला टर्मिनस जहां से लंबी दूरी की ट्रेन चलती है वहाँ पीड़ित लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुँचे


श्री नीलोत्पल मृणाल का फाउंडेशन, राष्ट्रीय सवर्ण संघ और उत्तर भारतीय सेवा संघ के द्वारा पुष्प अर्पण और सैकड़ो दिये जलाये गये


श्री नीलोत्पल मृणाल ने कहा की मुंबई भी ऐसे बॉम ब्लास्ट और घटना से पीड़ित रहा है और मुंबई का जोश और यहाँ के लोग देश के साथ हमेशा खड़े रहते हैं और इस दुखद घड़ी में पूरा मुंबई और यहाँ के लोग उड़ीसा ट्रेन हादसे मे मारे गये लोगों के साथ खड़ा है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : वट सावित्री व्रत शुक्रवार यानी आज मनाया जा रहा है। महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत रख विधि-विधान से पूजन-अर्चन कीं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, माता सावित्री अपने पति के प्राणों को यमराज से छुड़ाकर ले आई थीं। ऐसे में महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती हैं।


जानिए वट सावित्री व्रत का महत्व….


पंडित डॉ. जोखन पांडेय शास्त्री के अनुसार, वट सावित्री व्रत में प्राचीन समय से बरगद के पेड़ की पूजा करने की परंपरा चली आ रही है। इसमें एक पौराणिक कथा भी जुड़ी है। मान्यता है कि वट वृक्ष ने ही सत्यवान के मृत शरीर को अपनी जटाओं के घेरे में सुरक्षित रखा था, जिससे कोई उसे नुकसान न पहुंचा सके। इसलिए वट सावित्री व्रत में प्राचीन समय से बरगद की पूजा होती है। ऐसा माना जाता है कि बरगद के वृक्ष में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास होता है। इसकी पूजा करने से पति के दीर्घायु होने के साथ ही उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।


Read More»

thumbnail

पटना यातायात हमेशा रहते हैं सुर्खियों में ट्रैफिक पोस्ट बना अवैध वसूली का अड्डा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना यातायात हमेशा रहते हैं सुर्खियों में ट्रैफिक पोस्ट बना अवैध वसूली का अड्डा। 



जैसा कि आपने फिल्मों में कहानी सुना होगा 10:00 बजे लेट नहीं गयारह   बजे भेंट नहीं ऐसे ही मामला पटना के ट्रैफिक में है आठ घंटे ड्यूटी को बजाएं करते है 6 घंटे ड्यूटी यह मामला पटना के एक पोस्ट का  नहीं है सूत्रों अनुसार पटना के अधिकतर पोस्ट में ऐसा मामला देखने को मिलता है। ऐसा माना जाता है कि गर्मी का मौसम है गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों की ड्यूटी करने में आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन पटना के कुछ ऐसे ऐतिहासिक पोस्ट हैं जो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चालान देने के नाम पर सेटिंग वेटिंग करने में लगे रहते हैं सेटिंग वेटिंग कर वाहन मालिक को रफू चक्कर कर दिया जाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों ट्रैफिक पुलिस ने वसूली के अपने कई ठिकाने बना लिए हैं। राजस्व की बसूली  करना भी गलत बात नहीं बहुत अच्छी बात है ताकि राज्य सरकार को राजस्व का पता चल सके लेकिन राजस्व देने के बजाय सेटिंग वेटिंग कर मामला को ऑन द स्पॉट खत्म कर दिया जाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों ट्रैफिक पुलिस ने वसूली के अपने कई ठिकाने बना लिए हैं।घनकी यातायात पोस्ट,जिलो माइल यातायात पोस्ट, मसौड़ी मोड़ यातायात पोस्ट,बैरिया बस स्टैंड यातायात पोस्ट,पहाड़ी यातायात पोस्ट,बोरींग रोड यातायात पोस्ट,तपस्या यातायात पोस्ट,हाइकोर्ट यातायात पोस्ट, पी एम सी एच यातायात पोस्ट, कुलहरिया काम्प्लेक्स यातायात पोस्ट,गांधी मैदान यातायात पोस्ट, कुमहरार ट्रैफिक पोस्ट, इन ठिकानों में कई ऐसे अन्य ठिकाने हैं। बदहाल व्यवस्था के लिए आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाली यातायात पुलिस ना जाने कब अपने कर्तव्य मार्ग पर वापस आएगी। हालांकि आला अधिकारियों को अपने स्थर गोपनीय रूप से इस मामले की जांच कर सच्चाई की गहराई से जांच की जाए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर;सिदगोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को उलियान स्थित साईं सुधा अपार्टमेंट में एक आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाया है। यह आरोपी बुधन रूईदास है। इसके खिलाफ सिदगोड़ा थाने में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है। यह प्राथमिकी साल 2021 में दर्ज हुई थी। तब से बुधन रूईदास फरार चल रहा है। अब कोर्ट के आदेश पर बुधवार को उसके घर पर इश्तहार चिपकाया गया है। कोर्ट ने बुधन को 15 जून को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोहन श्रीवास्तव जी को उत्तर भारतीय मोर्चा ठाणे ग्रामीण जिल्हा का सचिव पद पर नियुक्त किया गया


संवादाता .फैजुल शेख 

मुंबई .

 भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोहन श्रीवास्तव जी को उत्तर भारतीय मोर्चा ठाणे ग्रामीण जिल्हा का सचिव पद पर नियुक्त किया गया इस पद पर उनकों ठाणे ग्रामीण जिल्हा के अध्यक्ष राधे श्याम सिंह जी नें उनकों इस पद पर नियुक्त किया और जाने माने सोशल वर्कर जो लोगों की सेवा में हमेशा तात्पर्य रहते हैं इसी को देखते हुए इनको यह पद पर नियुक्त किया गया है ! मोहन श्रीवास्तव को नियुक्त करते समय कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे!जाने-माने उद्योगपति महाराष्ट्र प्रदेश सचिव श्री राजेश सिंह जी बदलापुर बीजेपी अध्यक्ष दया सिंह जी और बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जमशेपुर उपायुक्त महोदय से मिला और जुगसलाई ओवर ब्रिज से जुगसलाई धाने तक होने वाले सड़क जाम के संबंध में तथा समस्या के समाधान के संबंध में पत्र दे अवगत कराया और उचित कारवाई करने की बात कही उपरोक्त विषय में ध्यानाकृष्ठ कराते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया की जुगसलाई फाटक गोलचक्कर से जुगसलाई पावर हाउस गेट तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक भारी जाम लगता है जिससे कई बच्चों का स्कूल छूट जाता है और प्रतिदिन दुर्घटना भी होती है जिसमें पिछले दिनों एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी। अतः इस जाम की समस्या से मुक्ति एवं सड़क दुर्घटना रोकने हेतु आजसू पार्टी आपसे निम्नलिखित मांग करती है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top