thumbnail

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत टनल खुदाई कार्य का किया शुभारंभ........

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत टनल खुदाई कार्य का किया शुभारंभ






संवादाता - फैजुल शैख़ 


पटना : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मोइन -उल-हक स्टेडियम में पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत टनल बोरिंग मशीन का बटन दबाकर टनल खुदाई कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान पटना मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को वृत्तचित्र के माध्यम से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष पटना मेट्रो के निर्माण कार्य से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।


मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया, इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं और जल्द से जल्द इसे पूरा करें। पटना मेट्रो रेल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुणीश चावला, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।


कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो ट्रेन कई जगहों पर जमीन के ऊपर एवं कहीं पर अंडरग्राउंड चलेगी। यहां पर मेट्रो स्टेशन भी जमीन के अंदर ही बनेगा। यह जब बनकर तैयार हो जायेगा तो काफी बढ़िया दिखेगा। पिछले साल हमलोग यहां आकर अंडरग्राउंड कार्य को शुरु करवाये थे। अब आगे का काम यहां शुरु हो गया है। हम चाहते हैं कि और तेजी से काम हो। दिल्ली में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय मेट्रो का काम शुरु हुआ था। उस समय भी हम वहां के काम को देखे थे। यहां पर मेट्रो का निर्माण वही लोग कर रहे हैं और निर्माण कार्य काफी अच्छे ढंग से हो रहा है। मेट्रो का निर्माण हो जाने से पटना के लोगों को काफी सहूलियत होगी। यहां पर तेजी से काम हो रहा है, उसे देखने के लिए हमलोग यहां आये हैं। जब यह बन जायेगा तो सभी लोग मेट्रो से चलेंगे। हमलोग चाहते हैं कि तेजी से इसका निर्माण हो। इसको लेकर जो कुछ भी जरुरी है हमलोग कर रहे हैं। सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। पटना में कई जगहों पर मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है। जितनी जल्द पटना मेट्रो का निर्माण हो जायेगा उतना ही अच्छा होगा। इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी। फंड की व्यवस्था पहले से की हुई है। जायका से 60 प्रतिशत फंड आना है। इसको लेकर एग्रीमेंट हो गया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जायका से फंड मिल रहा है। सभी लोग मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। जमीन की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी है, वह कर दिया गया है। मेट्रो निर्माण को लेकर कहां पर क्या काम होना है वह सब पहले से निर्धारित कर दिया गया है। मेट्रो निर्माण के काम में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर राज्य सरकार के अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं। पटना मेट्रो निर्माण का सपना जल्द पूरा होगा। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार के समय देश में मेट्रो के निर्माण का काम शुरु हुआ था। उसी के आधार पर केंद्र सरकार ने यहां पर मेट्रो निर्माण को लेकर एप्रूवल दिया था और यहां पर काम हो रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जायका के सहयोग से यहां पर मेट्रो का निर्माण हो रहा है। हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसका निर्माण हो जाये। इसके लिए जो कुछ भी करना है उसे हमलोग कर रहे हैं।


कोरोना से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की प्रतिदिन की रिपोर्ट मेरे पास आती है। बिहार में अभी भी कोरोना को लेकर टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है। देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है जबकि बिहार का 8 लाख से ज्यादा है। बिहार में निरंतर काफी जांच की जाती है। कोरोना संक्रमण के कोई मामले सामने नहीं आने के बावजूद कोरोना की जांच लगातार होती रहती है। सभी जगहों पर कोरोना की जांच कराते रहने का हमने पहले से ही निर्देश दिया हुआ है। इधर कोरोना संक्रमण पटना समेत कई जिलों में बढने लगा है। इसको लेकर सभी को अलर्ट रहना है। बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण दो लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसको लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। बिहार में एक सप्ताह पहले तक कोरोना की वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही थी। अभी वैक्सीन खत्म हो गया है जिसके कारण वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वो जल्दी से जल्दी वैक्सीन उपलब्ध कराये ताकि वैक्सीनेशन भी चलता रहे। जितना जल्द वैक्सीन उपलब्ध होगा उतना ही अच्छा होगा। वर्ष 2020 में कोरोना के शुरू से लेकर आजतक की कोरोना की प्रतिदिन की रिपोर्ट मेरे पास है। कोरोना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को बिहार सरकार 4 लाख रुपये देती है। 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भी इसको लेकर मामले मेरे पास आते हैं। इसको लेकर जांच करायी गई है जिनको अभी यह सहायता राशि नहीं मिली है। उनको भी जल्द मिल जायेगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर एकादश ने ब्लू फोकस, बाँका को रौंद कर फाइनल में पहुंचा 


रिपोर्ट- के पी चौहान, 

  बाँका।  बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन- 3 के पहले सेमीफाइनल मैच में आज भागलपुर एकादश ने ब्लू फोकस क्रिकेट टीम को 6 विकेट से रौंद दिया। 

             ब्लू फोकस, बाँका की टीम ने आज टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। भागलपुर एकादश के रितेश और सचिन के सधे गेंदबाजी के समक्ष ब्लू फोकस के बल्लेबाजों की एक न चली और जैसे विकेटों की पतझड़ लग गई। ब्लू फोकस टीम के एक भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच सका। ब्लू फोकस का आर्यन मेहता एक मात्र बल्लेबाज,जिसका उच्च स्कोर मात्र 8 रन था। ब्लू फोकस की पुरी टीम 12•1 ओवर में मात्र 43 रन पर ढेर हो गई। 

         भागलपुर एकादश की टीम को  भी विजय लक्ष्य तक पहुँचने में 4 विकेट गवांने पड़े। ब्लू फोकस टीम के विष्णु कुमार ने 2 ओवर में मात्र 1 रन देकर 2 विकेट लिया। हालाँकि भागलपुर एकादश के धाकड़ बल्लेबाज कुमार गौरव के ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी ने मात्र 7•2 ओवर में ही 44 रन बनाकर 6 विकेट से विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। कुमार गौरव ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। भागलपुर के गेंदबाज रितेश भारती ने 3 ओवर में मात्र 2 रन देकर 3 चटकाए। इस बावत उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मधुरमति क्रिकेट एकेडमी,बाँका के संस्थापक अंजनी मिश्रा ने उन्हें मैडल देकर सम्मानित किए। 

            आज मो सरफराज और चंदन चौधरी ने बेहतरीन अंपायरिंग किया, जबकि स्कोरर के रूप में मदन और संतोष ने सराहनीय कार्य किया। 

           इस अवसर पर शिवनारायण झा, सुबोध झा, कन्हैया प्रसाद चौहान, अशोक मोदी, राकेश सिंह, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, प्रदीप भगत, संजय कुमार मिश्र, गौरव किशोर झा,उत्तम सिंह राजपूत, राजा पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

    कल अंतिम बचा एक क्वार्टरफाइनल मैच खगड़िया जिला बनाम सोनू एलेवन, बाँका के बीच खेला जाएगा।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप में ब्लू फोकस, बाँका ने आज जमुई एकादश को रौंदा 


  रिपोर्ट- के पी चौहान, 

बाँका। बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे 

डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन-3 के तीसरे क्वार्टरफाइनल में आज ब्लू फोकस बाँका ने जमुई एकादश को रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

        टाॅस जीतकर ब्लू फोकस टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में  9 विकेट खोकर 135 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पाली खेलने को उतरी जमुई की टीम 15•3 ओवरों में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

       ब्लू फोकस के गेंदबाज आयुष ने   4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिया। इसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया। चैम्पियनशिप के संयोजक कन्हैया प्रसाद चौहान ने आयूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। 

          रंजीत राय और मो सरफराज ने सराहनीय अंपायरिंग किए वहीं संतोष कुमार ने डिजीटल तथा मदन ने मैनुअल स्कोरिंग किया। इस अवसर पर शिवनारायण झा, सुबोध झा, चंदन कुमार,अशोक मोदी, गौरव किशोर झा, प्रदीप कुमार, प्रदीप भगत, राकेश सिंह, मो ममदुल्ला, सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

      कल इसी मैदान पर भागलपुर एकादश और ब्लू फोकस ,बाँका के 

बीच प्रथम सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दुसरे क्वार्टरफाइनल में आज बी बी वॉरियर्स ने मधुरमति क्रिकेट क्लब को

 पराजित किया 


रिपोर्ट- के पी चौहान, 

  बाँका।  बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय आर एम के स्कूल मैदान पर आयोजित डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन-3 के दुसरे क्वार्टरफाइनल मैच में आज बी बी वॉरियर्स ने मधुरमति क्रिकेट टीम को 18 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

         बी बी वॉरियर्स टीम टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 125 रन बनाया। वॉरियर्स के बल्लेबाज गुड्ड  ने सबसे अधिक 30 रन बनाया। जबावी पाली खेलने को उतरी मधुरमति क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना सका और वह 18 रन से मैच हार गया। बी बी वॉरियर्स के गुड्ड को 4 ओवर में 7 रन देकर 1विकेट और 25 गेंद पर 4 चौका और 1 छक्का की मदद से 30, रन, बनाने के कारण उसे मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नबाजा गया। संयोजक कन्हैया प्रसाद चौहान ने उसे शील्ड देकर पुरस्कृत किए। इस अवसर पर अंपायर द्वय रंजीत कुमार राय और मो सरफराज,स्कोरर मदन कुमार सहित चंदन कुमार ,शिवनारायण झा, गौरव किशोर झा ,संजय कुमार मिश्र, अशोक मोदी नीरज,चंदन चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail

भागलपुर एकादश ने माँ तारा क्रिकेट क्लब को 60 रनों से पराजित किया......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर एकादश ने माँ तारा क्रिकेट क्लब को 60 रनों  से पराजित किया 



रिपोर्ट- के पी चौहान, 

  बाँका।  स्थानीय आर एम के स्कूल मैदान पर खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन-3 प्रथम मैच में आज भागलपुर ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 185 रन बनाए। इसमें सबसे अधिक 78 रन 5 चौके और 5 छक्के के साथ बनाकर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजे गए, वहीं कप्तान बासुकीनाथ ने भी 44 रन का योगदान दिए। जबावी पाली खेलने उतरी माँ तारा क्रिकेट टीम 20 ओवर में 125रन बनाकर आउट गई और भागलपुर की टीम 60 रन से यह मैच जीत लिया। 

            इसके पूर्व जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने दिवंगत युवा क्रिकेट खिलाड़ी रिषभ आनंद के याद में दो मिनट का शोक रखकर श्रदांजली दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बाँका पिछड़ा जिला है बाबजूद यहाँ की भूमि और युवा काफी उर्वरा है। सिर्फ तराशने की जरूरत है, जो यहाँ के विभिन्न खेल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व ही यहाँ के युवा खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता रनर होकर 72 हजार का कैस प्राप्त किया।इसके पूर्व लड़कियों ने भी वाॅलीबाल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पारितोषिक जीतकर बाँका का बढ़ा चुकी हैं, जिसे जिला प्रशासन ने सम्मानित कर चुकी है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि यहां के खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव मदद किया जाएगा। सनद रहे कि डी एम अंशुल कुमार ने मात्र 11 माह कार्यकाल में ही बाँका को 6 करोड़ से भी अधिक राशि से निर्मित खेल भवन के साथ जिम, डिजिटल लाइब्रेरी, सुसज्जित मैदान आदि का लाभ दे चुके हैं। 

       मैदान पर इन्होंने कप का अनावरण कर भागलपुर और बाँका के क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए और क्रिकेट खेल कर मैच का शुभारंभ किए। 

      आज लालमणी मिश्र और पुनीत कुमार सिंह ने सराहनीय अंपायरिंग किए, संतोष कुमार ने डिजिटल स्कोरिंग तो मदन कुमार ने मैनुअल स्कोरिंग किए। 

        इस अवसर पर डायनामिक की ट्रस्टी डा लता रंजन, अध्यक्ष संजय कुमार झा, उपाध्यक्ष विभाष यादव,जिला क्रिकेट संघ के सचिव उत्तम कुमार राय, वाॅलीबाल संघ के अध्यक्ष मनोज यादव, सचिव शिवनारायण झा, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, काशीनाथ चौधरी, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, अशोक मोदी, प्रदीप भगत, चंदन चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन सुवोद कुमार झा ने किया वहीं स्वागत भाषण कै साथ डायनामिक ग्रुप पर संजय कुमार झा जोरदार प्रकाश डाला।

Read More»

thumbnail

दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री ........

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



 दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री.


संवादाता - शाहिद आलम 


पटना : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज फुलवारीशरीफ (ईसापुर रोड) स्थित इस्लामिया बी०एड० कॉलेज में इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के चेयरमैन मो० खुर्शीद हसन ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी, प्रतीक चिह्न एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया । इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई। दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी । इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, विधायक श्री अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद श्री खालिद अनवर, ऑल इंडिया मिल्ली

काउंसिल के उपाध्यक्ष मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री अफजल अब्बास, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री इरशादुल्लाह, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के चेयरमैन श्री आफताब आलम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 क्वालीफाइंग राउंड में आज मधुरमती सी सी ने महादेव सी सी को,तो ब्लू फोकस ने इ एस एन क्रिकेट क्लब को पराजित किया 


  रिपोर्ट- के पी चौहान, 

  बाँका।  स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन - 3 के आज खेले गए क्वालीफाइंग राउंड के दो मुकाबले में मधुरमती क्रिकेट टीम ने जहाँ महादेव क्रिकेट क्लब को पराजित किया,वहीं ब्लू फोकस टीम ने इ एन एस क्रिकेट क्लब को पराजित कर अगले राउंड प्रवेश किया। 

        आज खेले गए प्रथम मैच में

महादेव क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाया। जबाव में खेलने को उतरी मधुरमती क्रिकेट टीम 19•2ओवर में ही 159 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज किया। मधुरमती टीम के बल्लेबाज अमित कुमार द्वारा 5 चौके और चार छकके की मदद से 40 गेंद पर बनाए 62 रन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 

           वहीं दुसरा मैच ब्लू फोकस क्रिकेट टीम और इ एन एस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इ एन एस टीम ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 13 ओवर में मात्र 71 रन बनाए और ब्लू फोकस की टीम 12•2 ओवर में 3विकेट  पर 72  रन बनाकर मैच जीत लिए। ब्लू फोकस के गेंदबाज सत्यप्रकाश  द्वारा 3 ओवर में पाँच रन देकर 3 विकेट लिए पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। 

     मो सरफराज, राजेश सोरेन, रंजीत राय और चंदन कुमार ने आज बेहतरीन अंपायरिंग किए वहीं संतोष कुमार और समर कुमार ने स्कोरर रूप में अच्छा काम किया 

         इस अवसर शिवनारायण झा, संजय कुमार झा कन्हैया प्रसाद चौहान, अशोक मोदी, चंदन कुमार, राकेश सिंह, चंदन चौधरी, प्रदीप भगत, राजा पाण्डेय, नीरज कुमार, गौरव किशोर झा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

     कल से फाइनल राउंड का मैच खेला जाएगा। भागलपुर जिला वनाम माँ तारा बाँका के बीच मैच खेला जाएगा। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार मैच का उद्घाटन करेंगे। 



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के एन एच ३२ रघुनाथपुर चौक में छात्रों द्वारा सरकार का पुतला दहन किया. हजारों बलिदान, संघर्ष के बाद प्रदेश मिला हैं। और छात्र छात्राएं सड़क पर घूम रहे हैं। आज हमारे राज्य में जो नीति आई है ये सरासर बाहरियों के हित में नीति आई है। राज्य सरकार यहां के खनिज संसाधनों की लूट और साथ ही साथ यहां के नियोजन में भी बाहरियों को प्राथमिकता।


आज उसी के विरोध में छात्रों द्वारा सरकार के गलत नियोजन नीति को वापस लेने और यहां के आदिवासियों, मूलवासियों पर अत्याचार, शोषण बंद हो उसको लेकर झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। मौके पर उपस्थित गोपेश महतो, विष्णु पद महतो, राकेश महतो, आदित्य महतो, परिमल महतो, फूलचंद महतो, चेतन महतो, राजेश, देवेंद्रनाथ महतो, नरेश महतो, लंबोधर महतो, बंगसीधर, भभतरण, मालखान, निमाई, मुकेश, विचित्र, मुकेश, चितरंजन,बिनोद, अजय, कामेश्वर, त्रिलोचन, नंदकिशोर, अक्षय, राजेश, किशोर, शिवानी, काजल, फनीता,सरिता, नितिन, आदेश, रामेश्वर, पंकज, विश्वरंजन इत्यादि।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पीटल ने जमशेदपुर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक नए ऑप्थल्मोलॉजी ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील के साथ श्रीमती रुचि नरेंद्रन, प्रेसिडेंट, जमशेदपुर आई हॉस्पिटल और डॉ. सुधीर राय, जनरल मैनेजर, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील व अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।


ऑप्थल्मोलॉजी विभाग अब माइक्रोस्कोप, ऑपरेशन थिएटर टेबल, फ़ाकोमल्सीफिकेशन सिस्टम और एनेस्थीसिया मशीन जैसे आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस है। यह पहली बार है जब टीएमएच में आंखों की सर्जरी की जाएगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 

एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा पूरा शहर

रामनवमी के उपलक्ष पर हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रीराम भक्त हुए शोभायात्रा में शामिल

भागलपुर रामनवमी के उपलक्ष्य पर आज एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा,  मानो पूरे शहर में श्री राम भक्तों का जनसैलाब आ गया हो, पूरा भागलपुर केसरिया में हो गया, भागलपुर के हिंदुत्व सेवा संघ द्वारा  रामनवमी के उपलक्ष्य पर श्रीराम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया,  इस भव्य शोभायात्रा में बच्चे बूढ़े जवान और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हजारों हजार की संख्या में श्री राम भक्त सड़क पर उतर आए और जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा , इस शोभायात्रा में भव्य श्री राम की विशाल प्रतिमा भारत माता की प्रतिमा विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों का नृत्य व अभिनय लोगों को खूब अपनी और आकर्षित किया वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे सीआईडी की टीम बिहार पुलिस की टीम दंगा नियंत्रण की टीम के अलावे बजरा की टीम भी सुरक्षा में लगी हुई थी सुरक्षा का दारोमदार खुद लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार और सार्जेंट मेजर केके शर्मा ने अपने हाथों में ली हुई थी। यह शोभायात्रा महाकालेश्वर धाम मायागंज अस्पताल चौक से बड़ी खंजरपुर चौक महिला कॉलेज चौक रानी लक्ष्मीबाई चौक पटल बाबू चौक महात्मा गांधी चौक स्टेशन चौक अग्रसेन महाराज चौक गौशाला रोड नया बाजार बूढ़ानाथ आदमपुर तिलकामांझी होते हुए वापस कालेश्वर धाम मंदिर मायागंज में शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ। 

 हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा निकाली गई इस शोभायात्रा के दौरान  बाबा बुढ़ानाथ चौक पर महाआरती और महाभंडारा का भी आयोजन रखा गया ,महाआरती में बनारस के प्रख्यात पंडित द्वारा  काफी आकर्षक तरीके से और नेम निष्ठा से महाआरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया , गौरतलब हो कि हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा 2017 से यह शोभायात्रा निकाली जा रही है। 

वही शोभायात्रा में कन्हैयालाल , अध्यक्ष सोनू सम्राट रूपेश कुमार राजकमल आतिश बिनय विकास अमन वर्मा टिंकू सिंह दीपक मेहता अंकित संजय अनुज साकेत के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 

रामनवमी पर विधायक अजीत शर्मा ने नेम निष्ठा से किया मंदिरों में पूजा अर्चना, कहा- भागलपुरवासी सुखी व स्वस्थ रहें, उनकी हर मनोकामना हो पूरी

भागलपुर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के  पावन  जन्मोत्सव दिवस पर आज भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने पूरे नेम निष्ठा से भागलपुर  घंटाघर के समीप हनुमान मंदिर पहुंचकर ध्वज पताका फहराया और पूरे विधि विधान से उन्होंने पूजा अर्चना की, उन्होंने कहा भागलपुरवासी सुखी व स्वस्थ रहें उनकी हर मनोकामना पूरी हो इसी विश्वास के साथ मैंने भगवान श्री राम और पवन पुत्र हनुमान से आराधना की है साथ ही उन्होंने शहरवासियों से शांति व  सौहार्द तथा भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील भी करते दिखे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जीवन जागृति सोसायटी द्वारा हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉक्टर बिहारी लाल को आपदा फरिश्ता सम्मान से किया गया सम्मानित 


 जीवन जागृति सोसायटी द्वारा आपदा फरिश्ता सम्मान कई तरह के आपदा जैसे- सड़क दुर्घटना, सर्पदंश, भूकंप, कोरोना और अन्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले योद्धाओं को दिया जाता हैं  इसी करी में दो दिन पहले  सैंडिश कंपाउंड में वॉकिंग करते हुए एक व्यक्ति जिनको हृदय का दौरा पड़ गया था और वह अत्यन्त नाजुक स्थिति में आ गया था उनको हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉक्टर बिहारी लाल सर ने रेससिसेट किए और अस्पताल पहुंचाए ना सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि इलाज की पूर्ण व्यवस्था करने के बाद उनके परिजनों को इत्तला किया और तब तक वापस नहीं लौटे जब तक उनके परिजन ना आ गए बाद में उनको पाता चला कि वो एक डेंटिस्ट थे आज उनके इस ईश्वरमाई कार्य के लिए उन्हें जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह तथा संस्था के सदस्यों द्वारा आपदा फरिस्ता का सम्मान दिया गया । डॉक्टर बिहारी लाल सामान लेने के बाद कहा कि आज तक कई जाने बचाई लेकिन पहली बार लोगों की इस तरह का मदद करके हमें बहुत सुखद अनुभव हो रहा है साथ ही साथ उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि यदि कोई आपदा में हो या नहीं मुसीबत में हो तो उन्हें सहयोग पहुंचाए ना कि उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाए आपदा में सहयोग करना एक ईश्वरीय कार्य है जिसको करने के बाद एक सुखद अनुभूति होती है वही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही साथ अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे लोग जो मुसीबत के घड़ी में काम आते हैं वह आपदा फरिश्ता कहलाते हैं जीवन जागृति सोसायटी ऐसे लोगों को सदैव सम्मानित करती रहेगी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सबौर भागलपुर

शुभ उद्घाटन

आज सबौर भागलपुर में मां जया टीवीएस मोटरसाइकिल का शोरूम का विधिवत पूजा कर फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया गया योगेश शाह का कहना है की हमारे यहां ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और टीवीएस मोटरसाइकिल की पूरी रेंज और पार्ट्स मिलेगा सर्विसिंग की भी व्यवस्था यहां पर रखी गई है इंश्योरेंस फाइनेंस इत्यादि की व्यवस्था की गई है अभी खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जाएगा।

अपार हर्ष के साथ निवेदन कर रहा हूँ कि हमारे नूतन प्रतिष्ठान

माँ जया टी वी एस

शोरूम TVS शुभारंभ TVS

दिनांक 31.03.2023 (शुक्रवार) 'विजया दशमी' को होने जा रहा है। अतः आप इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर हमें अनुगृहित करने की कृपा करें।

कार्यक्रम -पूजनोत्सव प्रातः 10:00 बजे से किया गया।

स्थान :NH-80 नियर HP पेट्रोल पम्प, कैनरा बैंक सबौर-813210 भागलपुर, योगेश साह


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top