thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


देसी स्टार समर सिंह का नया धमाल 'ए करेजा करेजा पर चढ़ल रहा' हुआ रिलीज, सबा खान बिखेर रही हैं जलवा


भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह का एक और नया धमाल गाना 'ए करेजा करेजा पर चढ़ल रहा' श्रोताओं के बीच आ गया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में समर सिंह स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। उनके साथ अदाकारा सबा खान भी जलवा बिखेर रही हैं। इस गाने को समर सिंह ने अपने मधुर आवाज में गाया है, उनके स्वर में स्वर मिलाया है गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने।

लिंक : https://youtu.be/o0bDeuddAGM



विदित हो कि देसी स्टार समर सिंह और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी का तालमेल बड़ा ही गजब का है। जब समर सिंह इस म्यूजिक कंपनी से कोई भी गाना लेकर अपने फैंस के बीच आते हैं तो फुल टू धमाल होने से कोई रोक नहीं पाता है। इसी श्रृंखला में समर सिंह का एक फिर धमाल मचाने वाला गाना आ गया है। वीडियो सांग 'ए करेजा करेजा पर चढ़ल रहा' में समर सिंह और अदाकारा सबा खान का जादू खूब चल रहा है।


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बवाल भोजपुरी लोकगीत 'ए करेजा करेजा पर चढ़ल रहा' का टीजर और फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में साझा किया जा चुका है। इस गाने को लिखा है गीतकार कुन्दन प्रीत ने, जिसे संगीत से सजाया है संगीतकार रौशन सिंह ने। प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, एडीटर मीत जी, डीओपी राजेश राठौड़, रवि राठौड़, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


दानिश अल्फ़ाज़, मुस्कान शर्मा की हिट जोड़ी का लेटेस्ट सांग "रफ्ता रफ्ता" रिलीज होते ही आया ट्रेंडिंग में


देसी जंक्शन द्वारा रिलीज सांग लांच पर एमएलए डॉ भारती लव्हेकर रहीं चीफ गेस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स भी बधाई देने पहुंचे



सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दानिश अल्फ़ाज़ और मुस्कान शर्मा की जोड़ी हिट मानी जाती है। दोनों ने कई वायरल गाने साथ किए हैं और अब इनका लेटेस्ट सांग "रफ्ता रफ्ता" रिलीज होते ही ट्रेंडिंग सांग बन गया है। जी हां देसी जंक्शन के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर इस दर्द भरे सांग को रिलीज किया गया है जिसे लाखों व्यूज मिल रहे हैं और यूटयूब पर यह गाना ट्रेंड भी कर रहा है।


मुम्बई के सिनसिटी में आयोजित एक शानदार समारोह में दानिश अल्फ़ाज़ और मुस्कान शर्मा का ब्लॉकबस्टर गीत रफ्ता रफ्ता लांच किया गया तो यहां दानिश और मुस्कान के ढेर सारे दोस्त, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उपस्थित थे। सभी ने दोनों सितारों को इतने खूबसूरत और इमोशनल गाने के लिए मुबारकबाद दी और गाना खूब सराहा।


इस म्यूज़िक लांच के इवेंट पर अंधेरी वर्सोवा की एमएलए डॉ भारती लव्हेकर और कॉर्पोरेटर योगिराज खास मेहमान थे। भारती लव्हेकर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा गाना है। शूट बेहतरीन हुआ है, अच्छा लिखा है। मुझे यह जानकर हैरत हुई कि दानिश मल्टीटैलेंटेड हैं उन्होंने न सिर्फ इसे लिखा है,कम्पोज़ किया है बल्कि गाया भी है और एक्टिंग भी की है। 


फ़िल्म उड़ता पंजाब के को प्रोड्यूसर रहे ललित जी यहां गेस्ट के रूप में मौजूद रहे। उन्होने कहा कि यह दानिश अल्फ़ाज़ और मुस्कान शर्मा का बेहतरीन गाना है। हम सब की दुआएं इनके साथ हैं। अब चंडीगढ़ के लोग भी इनके गाने बना रहे हैं।


दानिश अल्फ़ाज़ इस गाने के लॉन्च के अवसर पर इमोशनल हो गए। दानिश ने कहा कि यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है यूँ कहें कि यह मेरे दिल की आवाज है। यह गाना यूथ को कनेक्ट करेगा,क्योंकि यह ब्रेकअप की सिचुएशन पर बेस्ड है।


मुस्कान शर्मा ने कहा कि दानिश अल्फ़ाज़ ने एकबार कहा था कि जब वह दुखी होते हैं तो अच्छा लिखते हैं। फिर एकबार मैंने उनसे कहा कि तुम अपसेट हो, लिखो गाना और इस तरह उन्होंने रफ्ता रफ्ता लिखकर भेजा और मैं सुनकर रो दी थी। मुझे लगता है कि यह गाना सभी को कहीं न कहीं कनेक्ट करेगा। इसकी शूटिंग हमने शिमला की हसीन वादियों में की है।


गाने के बोल बेहद प्यारे हैं जो इस तरह हैं "तेरे जिस्म से किसी और की खुशबू आने लगी है, तेरी आंखें उसका नाम बतलाने लगी हैं, तू रफ्ता रफ्ता मुझसे दूर जाने लगी है।" 


देसी जंक्शन के गौरव भाटिया ने कहा कि यह बेहद प्यारा सांग है जिसे कमाल का रेस्पॉन्स मिल रहा है। हम पंजाबी म्यूज़िक वीडियो में अच्छा करने के बाद अब हिंदी सांग लेकर आ रहे हैं।


दीक्षित साहनी ने बताया कि देसी जंक्शन में अब हिंदी के भी जबरदस्त गाने आएंगे और इसकी शुरुआत रफ्ता रफ्ता हो रही है।


यहां मौजूद गेस्ट्स में महमूद अली, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मुस्कान की मां भी मौजूद थीं। देसी जंक्शन और जस्सी लोहका प्रस्तुत रफ्ता रफ्ता गाने के सिंगर, गीतकार और कम्पोज़र दानिश अल्फ़ाज़, म्यूज़िक डायरेक्टर बिग संधू, डायरेक्टर गैरी भुल्लर, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर गौरव भाटिया, दीक्षित साहनी हैं।


संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 *मुंबई के कुर्ला में 20 साल की महिला के साथ रेप के बाद हत्या के अरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार*


️ *मुंबई के कुर्ला में एक 20 साल की महिला के साथ कथित तौर पर तोर पर रेप और हत्या कर दी गई, 2 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है*


🚨 *पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 302 के तह मामला दरज किया है और आगे की करवाई जारी है*


*आरोपी पुलिस हिरासत में है, बता दे कुर्ला में एचडीआईएल कॉलोनी में एक खाली बिल्डिंग की छत पर महिला का शा मिला था*


🗣️ *पुलिस ने कहा के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है की उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था और उसके सिर में चोट लगने वाली थी*


*दोनो आरोपियो से पुछताछ की जा रही है, वो दोनो पीडिता को जानते थे*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महराष्ट्र सरकार ने जारी की कोरोना गाईडलाइन .....



1)- किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति फुल्ली वैक्सीनेटेड होंगे तभी वह हिस्सा ले सकते हैं


2)- दुकान, मॉल, थिएटर इन जगहों पर लोगों को सर्विस देने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने चाहिए


3)- कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने वाला फुल्ली वैक्सीनेटेड होना चाहिए


 4)- सरकार ने फुली वैक्सीनेटेड लोगों को तीन कैटेगरी में रखा है 

पहली कैटेगरी में वे है जिन्होंने अपनी दोनों डोज ले ली हो और दूसरी डोज लेने के 14 दिन बीत गया है वे फुली वैक्सीनेटेड माने जाएंगे


 5)- दूसरी कैटेगरी में वे लोग फुली वैक्सीनेटेड माने जाएंगे जिन्हें कोरोना का टीका नहीं लगाया जा सकता किन्ही मेडिकल कारणों के चलते ऐसे में उन्हें किसी वैलिड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक सर्टिफिकेट लेनी होगी


6)- और तीसरी श्रेणी में 18 साल से कम उम्र के युवाओं को रखा गया है


7)- दुनिया भर से आने वाले  पैसेंजर को भारत सरकार के गाइड लाइन को फॉलो करना होगा


8)- देश के सभी हिस्सों से महाराष्ट्र में आने वाले लोगों को फुल्ली वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा या तो 72 घंटे पहले तक निकाले गए rtpcr की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी


9)- थिएटर, शादी का हॉल, सिनेमा हॉल इन जगहों की कैपेसिटी की तुलना में 50 फ़ीसदी लोगों को ही अनुमति दी जाए। 


10)- पब्लिक ट्रांसपोर्ट या फिर प्राइवेट कार में सफर कर रहे लोग अगर मास्क पहने नहीं पाएंगे तो उन पर 500 की फाइन लगेगी साथ ही रुमाल को मास्क नहीं माना जाएगा और अगर कोई रुमाल को मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है तो उस पर भी फाइन लगेगा।


11)- गाड़ी में अगर कोई मास्क नहीं लगाया होगा तो उसके साथ-साथ ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर पर भी 500 रुपये का दंड लगाया जाएगा साथ ही बस मालिक पर 10000 रुपये की फाइन लगेगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai': Akshara wishes Abhimanyu on his birthday, Aarohi to start working at the Birla hospital 


Akshara of Rajan Shahi's "Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" returned home after Neel and Manjari requested her to. The Goenkas were shocked to see her but Akshara told them the truth that she was running away from the problems that they went through in the last couple of days. Kairav too tells them that he wanted Akshara to be happy and that's why he had asked her to leave the city. Akshara also told them that she had gone to the Birla house and rejected Abhimanyu's proposal in front of his family. 


The family is shocked to learn about all this and are quite upset that the kids didn't inform them of anything. 


Later, Akshara is talking to Manjari and Neel when Mahima makes a big issue of it. He tells the family about it hoping to get a reaction from Abhimanyu but he doesn't say anything. 


Meanwhile, Aarohi gets a mail from the Birla hospital asking her to join. She tells the family about it, but Manish asks her to reject the offer. However, Akshara convinced them that since it's a professional affair he should let Aarohi join them. 


In the upcoming episode, we will see Aarohi saying that joining the hospital is the first step in getting closer to Abhimanyu. She says that this time even Akshara won't come between them. We also see Akshara wishing Abhimanyu on his birthday by sticking a note on his watch. Will Abhimanyu get to know about Akshara? What did Neel and Akshara plan for Abhimanyu's birthday? To know what happens next, keep watching "Yeh Rishta Kya Kehlata Hai".  


"Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" is produced under Shahi's banner Director's Kut Productions and airs on Star Plus. It features Harshad Chopda, Pranali Rathod, Karishma Sawant, Mayank Arora, Sharan Anandani, Ami Trivedi, Ashish Nayyar, Paras Priyadarshan, Pragati Mehra, Vinay Jain, Neeraj Goswami, Niharika Chouksey, Swati Chitnis, Sachin Tyagi, Ali Hassan and Niyati Joshi.

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



Snow Records' 'Bismillah 2' featuring Surbhi Jyoti and Rohit Khandelwal by Jazim Sharma tugs souls


Music Label Snow Records launched their song 'Bismillah 2' featuring the beautiful talents from the entertainment world - Surbhi Jyoti and Rohit Khandelwal. The teaser of the song is already out and viewers are mesmerised by its charming melody and the classic tone of the song. 'Bismillah 2', crooned by Jazim Sharma, ft. Kanwar Grewal, revolves around the storyline of reincarnation picturised on Surbhi and Rohit.


'Bismillah 2' is the first song to be launched by Snow Records and sharing the thoughts about it, Atmika Tiwari and T J Bainsla - the Director of the label said, "We are extremely happy to announce our music label Snow Records. In this new venture we aim to create the music to conserve the real traditional music of the country which is fading each passing day. Our first song Bismillah 2 is the perfect example of it. Our whole team is really excited for this song. and wishing great heights for it."


Surbhi Jyoti and Rohit Khandelwal, along with the entire cast and crew are excited for the music video's release. Sharing her excitement, Surbhi said, "It was one of the best shooting experiences for me because my entire team was a pro and the song itself was so good.


 There is a story in the song, so, it serves both the purposes. I am doing the music video and even acting in it because there is a character to play. And, the theme that they have kept  - reincarnation, with the lighting, we played so well. One is the present and one is in the past. The entire thing to shoot was like a delight. I am damn sure that people are going to love this song. With the voices Kanwar Grewal and Jazim Sharma,they are superb. It was a treat to work with them. Of course, people from Snow Records, they are my friends. So, overall, it was a beautiful feeling.", she further adds.


Rohit Khandelwal also expressed similar feelings about this Sufi song, and stated, "I really enjoyed shooting for Bismillah 2. Personally, I'm very excited to see the reaction of my fans as the concept of the music video is very different to the other projects I have done and as an actor, there was a lot of scope for me to perform. The Directors, the team, my co-star Surbhi Jyoti, I think everyone involved in the song have done a tremendous job and am really looking forward to it."


Giving some more in-depth knowledge about the song, 'Bismillah 2,' it's Singer-Composer Jazim Sharma shared, "It was so cool to collaborate with renowned folk singer Kanwar Grewal to create 'Bismillah 2.' I love sufi music, and really like the word Bismillah. Audiences loved my signature snazzy harmonium and unique sargams in 'Bismillah 1', so I designed this song 'Bismillah 2' with these signature features so that the audience can relate. I think this song really has an amazing energy and vibe! I’m sure listeners are going to love it!"


Talking about Snow Records, it is an independent and new label that has been launched with the aim of promoting quality music, raw talent. The new-age music label is the brainchild of T J Bainsla, along with its three partners Atmika Tiwari, Sanjog Tiwari, Krishanpal Singh Dhakad.


Lyrics penned by Manpreet Tiwana, Directed by Deepak Kattar and Manish Shunty, Music Produced by Sanjay Jaipurwale and composed by Jazim Sharma himself.  The song is available on Snow Records' YouTube channel and all streaming platforms!


Watch Song Here

https://youtu.be/DrltWaq4JxM 

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 'Anupamaa': While the Shah family celebrates Bhai Dooj, Anupamaa can't stop thinking about Anuj 


The Friday episode of Rajan and Deepa Shahi's "Anupamaa" began with the Shah family gathered together to celebrate Bhai Dooj. Kavya makes an effort to talk to the family just to impress Vanraj but it goes to vain. Later, Anupamaa calls up Baa and asks her about her health. Pakhi notices everyone is upset and to cheer them up performs on a song. Her dance and innocence does the magic and the Shah family is all smiling. 


Vanraj then talks to Baa and asks her to keep him away from the arguments or fights that happen in the house. He tells her that he doesn't want to get involved in petty things and wants to focus on building his career again. 


Meanwhile, Anupamaa makes chocolate fudge for Anuj. She tells him that she has tried it for the first time but Anuj finishes it all and tells her that he absolutely loved it. 


In the upcoming episodes we will see Anuj ask Anupamaa to go for Pakhi's PTM. Anupamaa and Devika later have a conversation where Anupamaa tells her that she really admires how Anuj is always worried about things related to her. Devika asks her if she is falling for Anuj. Is Anupamaa falling in love with Anuj? To know what happens next, keep watching "Anupamaa". 


Produced by Rajan Shahi and his mother Deepa Shahi under their banner Shahi Productions Pvt Ltd, "Anupamaa" features Sudhanshu Pandey, Rupali Ganguly, Gaurav Khanna, Madalsa Sharma, Alpana Buch, Arvind Vaidya, Paras Kalnawat, Aashish Mehrotra, Muskan Bamne, Shekhar Shukla, Nidhi Shah, Anagha Bhosale, and Tassnim Sheikh. The show airs on Star Plus. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



Toeing the line between comedy and technology: Sporting a super chic hairstyle and an even badass attitude, actress Kavita Kaushik walked the ramp at the season 3 finale of Taiwan Technology’s TechLOLogy superstars, today. Kaushik was in Mumbai to judge the show, which is the perfectly blended cocktail of comedy and technology. Taiwan Technology’s TechLOLogy superstars concluded by selecting five contestants out 12. The star of the famed cop show, FIR, Kaushik paired an asymmetric black leather skirt with a white shirt with floral detailing and was looking like a million bucks. 

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail

सनी लियोन आ रही है BEFAअवार्ड पटना में बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों की जमघट 18 और 19 दिसम्बर को जानयें कौन - कौन हैं ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सनी लियोन आ रही है BEFAअवार्ड पटना में बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों की जमघट 18 और 19 दिसम्बर को ।


----------------------------------------------------------

मुंबई 22 नवंबर 2021 । भारत एंटरटेंमेंट फिल्‍म अवार्ड (BEFA) का आयोजन इस बार बिहार की राजधनी पटना में होगा। इस दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करेंगी, जिनमें बॉलीवुड से सुपर सटार गोविंदा, करिश्‍मा कपूर, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, सनी लियोनी, जरीन खान, पंकज त्रिपाठी, शारदा सिन्‍हा, तुषार कपूर, बॉली देअल, सोनाक्षी सिन्‍हा प्रमुख हैं और भोजपुरी से कुणाल सिंह ,रवि किशन ,खेसारी लाल यादव ,दिनेश लाल यादव,रानी चटर्जी ,काजल राघवानी ,अक्षरा सिंह ,अंजना सिंह ,पायश पंडित ,इंदु सोनाली,राकेश मिश्रा ,प्रिंस सिंह राजपूत ,यश कुमार ,देव सिंह ,अवधेश मिश्रा ,अनारा गुप्ता ,शुभी शर्मा ,सनेहा उपाध्याय ,दीपक दिलदार ,देवी ,शारदा सिन्हा ,ज़ोया खान आदि फ़िल्मी सितारे आ रहे है पटना में !  


BEFA AWARD को लेकर आयोजक दीपक ठाकुर, राजीव रंजन कुमार, सुधींद्र सुभाष वर्मा ने बताया कि फिलमफेयर और आईफा की तरह पटना में BEFA का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड और भोजपुरी के ख्‍यातिप्राप्‍त कलाकारों को पुरूस्‍कृत किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि BEFA अपनी शो के माध्‍यम से यह दिखाने का प्रयास करेगी कि भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री और बिहार की संस्‍कृति कितनी घनी है। भोजपुरी भाषा को राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उचित सम्‍मान दिलाना इसका मकसद है। राज्‍य सरकार से BEFA का अनुरोध है कि वे बिहार में भी भोजपुरी फिल्‍मों के निर्माण के लिए सब्सिडी देने का काम करें।


BEFA AWARD फिल्म अवार्ड का मकसद यह भी है कि अपनी संस्‍कृति को बहुत साफ सुथरे ढंग से सिनेमा के माध्‍यम से दुनिया को दिखाएं। जिन्‍होंने बिहार के उत्‍थान में अपना सर्वस्‍व समर्पित किया है, चाहे वो कला के माध्‍यम से हो या प्रशासनिक स्‍तर पर, वे BEFA के माध्‍यम से सम्‍मानित होकर गौरवान्वित महसूस करेंगे। उन्‍होंने बताया कि अवार्ड शो का मंच संचालन भारती सिंह और आदित्‍य नारायण के साथ अनिता भट्ट करेंगी। इसमें खास तड़का लगाने के लिए भोजपुरी स्‍टार यश कुमार और निधी झा मौजूद रहेंगे। शो में भोजपुरी के भी कई जाने माने कलाकार शामिल होंगे।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शिल्पी राज और नीलम गिरी की ‘दीवानगी’ ने बटोरा 1 दिन में 1 मिलियन का प्यार


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक  कंपनी से जब भी ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और ट्रेंडिंग अदाकारा नीलम गिरी का जब भी एक साथ कोई गाना रिलीज होता है उसे दर्शक हाथोहाथ उठा लेते हैं। देखते ही देखते गाना मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाता है। इसी कड़ी में शिल्पी राज और नीलम गिरी का एक और गाना ‘दीवानगी’ मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। जी हाँ,  वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया वीडियो सांग ‘दीवानगी’ को यूट्यूब पर मात्र 1 ही दिन में 1 मिलियन व्यूज का प्यार ऑडियंस ने दिया है। इस गाने में नीलम गिरी का लुक कमाल का नजर आ रहा है। सांग में दर्शकों को नीलाम गिरी का रोमांटिक और सैड दोनों ही मूड में देखने को मिल रहे हैं। नीलम गिरी और शिल्पी राज के ‘दीवानगी’ को रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है।


https://youtu.be/VyJheFUFJFI


इस सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, वही दीवानगी को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी खास शैली में गाया है, तो वही विजय चौहान के लिखे बोल को आर्या शर्मा ने मधुर संगीत में पिरोया है। दीवानगी का निर्देशन निर्देशक रवि पंडित ने किया है। कोरियोग्राफर रितिक आरा के इशारे पर नीलम गिरी थिरकती नजर आईं हैं। वीडियो को एडिट दीपक पंडित और प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई हैं।


बता दें कि शिल्पी राज और नीलम गिरी जब भी दोनों साथ आती हैं, तो इंडस्ट्री में धमाका हो जाता है। इस जोड़ी के अब तक आए सभी सॉन्ग मिलेनियम क्लब में शामिल हुए हैं। नीलम गिरी और शिल्पी का धमाकेदार सॉन्ग खोली नजरिया’, ‘गोदनवा’, ‘गरईया मछरी’, ‘बदरवा’,’कोंहड़ा के फुलवा’, ‘कबले होई लइका दुसरका’ जैसे सांग्स रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गए हैं। दोनों के गानों को लाखों व्यूज मिल जाते हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अंकुश राजा ने आकांक्षा दूबे से कहकर '4 बजे भोर ले नाचत रहs' कर दिया बवाल


'4 बजे भोर ले नाचत रहs' में दिखी अंकुश राजा की दबंगई, आकांक्षा दुबे ने लूटी महफिल


भोजपुरी इंडस्ट्री के मोस्ट फेमस सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज की जोड़ी आजकल एक के बाद एक सुपरहिट गाने दे रही हैं। जब भी यह जोड़ी साथ में आती है तो गर्दा उड़ा देती है। अब अंकुश राजा और शिल्पी राज के गाए सांग '4 बजे भोर ले नाचत रहs' में भोजपुरी इंडस्ट्री की क्यूट गर्ल आकांक्षा दूबे परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। ये धमाकेदार वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।


लिंक: https://youtu.be/Z5CDlbSQC4U


इस आर्केस्ट्रा स्पेशल सांग में अंकुश राजा की जोड़ी अपनी दबंगई दिखती हुई नजर रही है। हाथ मे पिस्तौल लिए उनकी रंगदारी पूरी तरह से दिखाई दे रही है। दरअसल यह सांग गांव और छोटे शहरों में होने वाले ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम की तर्ज पर बनाया गया गाना है। जहाँ स्टेज पर आकांक्षा दूबे र ले नाचत रहs' में दिखी अंकुश राजा की दबंगई, आकांक्षा दुबे ने लूटी महफिलडांस कर रही हैं, गांव वासियों की भीड़ है और ऐसे में एंट्री होती है अंकुश राजा की और वह आकांक्षा से कहते हैं '4 बजे भोर ले नाचत रहs"। जिसमें आकांक्षा दूबे की कातिलाना अदाऐं और अंकुश राजा की गायकी दोनों ही गजब का कमाल कर रही है। 


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ''4 बजे भोर ले नाचत रहs' के निर्माता रत्नाकर कुमार है। सांग को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है। गाने के लेखक रजनीश चौबे, संगीत छोटू रावत, निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनेशलाल यादव निरहुआ और निर्देशक मंजुल ठाकुर की फ़िल्म "गोबर धन" की शूटिंग शुरू प्रतापगढ़ में


फिर से हिट देने को तैयार दिनेश लाल निरहुआ और मंजुल ठाकुर



भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर भोजपुरी फिल्म गोबर धन की शूटिंग जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले भव्य मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के बाँसी गाँव में शुरू कर दी गई है। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं और उम्मीद है कि एक बार फिर एक्टर डायरेक्टर की यह जोड़ी एक सफल फ़िल्म देगी। इस फिल्म के निर्माता है जयंत घोष, कलीम खान, प्रवीण कुमार। बता दें कि प्रवीण कुमार बिहार, झारखंड के जाने माने फिल्म वितरक हैं। उन्होंने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया है और इस फ़िल्म से प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं।

गौरतलब है कि निर्देशक मंजुल ठाकुर जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म राजा बाबू, निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 और निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का निर्देशन कर चुके हैं। अब निरहुआ के साथ यह चौथी फिल्म "गोबर धन" का निर्देशन कर रहे हैं।


फ़िल्म के डायनामिक डायरेक्टर मंजुल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रथमा को अन्नकूट का त्यौहार मनाया जाता है। एक कथा के अनुसार यह पर्व द्वापर युग में आरंभ हुआ था क्योंकि इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन और गायों की पूजा के निमित्त पके हुए अन्न को भोग में लगाया था। कई जगह इस पर्व को गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता है और हमलोग फिल्म बना रहे है "गोबर धन"।

उल्लेखनीय है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर तले निर्मित की जा रही फ़िल्म "गोबर धन" में दिनेशलाल यादव निरहुआ और मेघाश्री की जोड़ी दिखाई देंगी। खुद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी इस फ़िल्म, इसकी कहानी और अपने अलग से किरदार के लिए काफी उत्साहित हैं।

फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं जबकि डीओपी सरफराज आर खान दृश्यों को बेहतरीन ढंग से कैमरे में कैद कर रहे हैं। संगीतकार छोटे बाबा ने फ़िल्म के कर्णप्रिय मधुर गीत कम्पोज़ किए हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मुख्य सहायक निर्देशक राम वृक्ष गोंड, कला महेंद्र सिंह, ड्रेस डिजाइनर गुरजीत कौर, मेकअप गुड्डू शेख, स्टील खालिद रहमान, कैमरा अजय त्रिपाठी, लाइट जय अम्बे इंटरप्राइजेज, प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, नीरज शर्मा, राहुल शर्मा हैं।

फ़िल्म की स्टार कास्ट में दिनेश लाल यादव निरहुआ और मेघाश्री के अलावा किरण यादव, अनूप अरोड़ा, प्रेम दूबे, राम नरेश, रत्नेश बरनवाल, रूपा सिंह, संजना सिंह, सनी शर्मा, उदय यादव, बंधु खन्ना सहित कई कलाकार हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डॉ गीत एस . ठक्कर  की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी एशोसिएशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति


मुंबई। प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ गीत एस. ठक्कर की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी असोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति  केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले के द्वारा की गई है। इस दौरान किशोर मासूम, राजेन्द्र जाधव,डॉ संतोष पांडे, सुरेश गुड़से,घनश्याम चिरनकर आदि मौजूद रहे।

 बता दे डॉ गीत  एस.ठक्कर एक नामचीन समाजसेविका हैं। उनका गुजराती समाज में भी अच्छा वर्चस्व है।  डॉ गीत परफेक्ट वूमेन मैग्जीन की चीफ एडिटर भी है, जिसके माध्यम से परफेक्ट अचीवर अवार्ड्स समारोह  भी आयोजित किये जाते है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने  डॉ गीत एस . ठक्कर के पार्टी प्रवेश करने पर खुशी जाहिर की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ गीत ने इस मौके पर श्री आठवले के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ग़रीबो, शोषितो,महिलाओं, फ़िल्म इंडस्ट्री में मजदूरों ओर सभी कलाकारों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। डॉ गीत  एस .ठक्कर के पार्टी में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं में  खुशी का माहौल है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top