thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन, अपर सचिव, आपदा प्रबंधन एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
पटना  वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क  अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार, सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन  एन0 सरवन कुमार, अपर सचिव आपदा प्रबंधन श्री रामचंद्र डू एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी। 
*सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क  अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा पूरी तत्परता के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।* आज माननीय मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित दरभंगा एवं गोपालगंज का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दरभंगा में आपदा राहत केंद्र सह कम्युनिटी किचेन (हाई स्कूल मखनाही) का निरीक्षण कर लोगों से बात भी की। सचिव सूचना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आज एक माईल स्टोन प्राप्त कर पहली बार प्रतिदिन कोरोना जाॅच की संख्या 50 हजार के पार पहुॅचाया है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 51,924 सैम्पल्स की जांच की गयी है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 7,39,078 है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,701 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 21,992 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,610 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 42,370 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जांच की संख्या बढ़ने से पॉजिटिव केसेज बढ़े हैं लेकिन जब स्वस्थ होकर लोग डिस्चार्ज होने लगेंगे तो रिकवरी रेट में वृद्धि होगी। 
*अनुपम कुमार ने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं। इनमें से अब तक 22 लाख 90 हजार 903 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इस प्रकार करीब 98 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है। राशन कार्ड विहीन परिवारों को इससे काफी राहत मिलेगी*। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 12 करोड़ 60 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। 
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 02 कांड दर्ज किये गये हैं और 03 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 639 वाहन जब्त किये गये हैं और 16 लाख 86 हजार 170 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 19 कांड दर्ज किये गये हैं और 24 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 3,107 वाहन जब्त किए गए हैं और 77 लाख 32 हजार 470 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,983 व्यक्तियों से 02 लाख 49 हजार 150 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 24,102 व्यक्तियों से 12 लाख 05 हजार 100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं। 
सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन  एन0 सरवन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अफवाह फैल गई थी कि मीट, मछली और चिकेन खाने से कोरोना फैलता है। इसके कारण मत्स्य पालकों और पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होने का अंदेशा था, जिसको लेकर विभाग ने विभिन्न माध्यमों से इस अफवाह को दूर करने का कार्य किया। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को मदद करने को लेकर 552 मत्स्य पालन हेतु तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया। इससे 1 लाख 28 हजार मानव दिवसों का सृजन किया गया। उन्होंने बताया कि कम्फेड के माध्यम से लॉकडाउन के पहले लगभग 20 लाख लीटर दूध का संग्रहण और 16 लाख लीटर दूध का विपणन होता था। लॉकडाउन के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहने के कारण राज्य सरकार ने बच्चों को घर पर सुधा दूध पाउडर पहुंचाने का निर्णय लिया। आई0सी0डी0एस0 के हर बच्चे को हर महीने 200 ग्राम पोषक सुधा पाउडर का एक पैकेट दिया गया है। इस दौरान लगभग 2100 मीट्रिक टन दूध पाउडर आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को घर-घर पहुंचाया गया। इसकी लागत 70 करोड़ से ज्यादा है। 
 एन0 सरवन कुमार ने बताया कि कोविड से पीड़ित मजदूरों को मदद करने को लेकर कुछ योजनाएं भी विभाग के द्वारा शुरु की गई है। जीविका के माध्यम से चूजा और बकरी वितरण का कार्य किया जा रहा है। 1 लाख से ज्यादा ग्रामीण परिवारों के बीच काम किया जा रहा है। निःशुल्क रुप से बकरी वितरण और अनुदानित दर पर चूजा वितरण का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके अलावा दूध देने वाले पशुओं के वितरण का कार्य लगभग 6 हजार परिवारों के बीच शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में पशु और मत्स्य का काफी नुकसान देखा जा रहा है। अभी तक की जानकारी के अनुसार जिलों में 51 जगहों पर पशु शिविर कार्यरत है। कई जगहों पर बाढ़ से प्रभावित पशुओं का इलाज और पशुचारे का वितरण कराया जा रहा है। 192 डॉक्टर और 300 से ज्यादा कर्मी राहत कार्य में लगे हैं। अभी तक लगभग 1231 क्विंटल पशु चारे का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के विशेष निर्देश पर पशु क्षति की नुकसान भरपाई को लेकर तेजी से काम चल रहा है। अभी तक 7 जिलों से 47 पशुओं के मौत की सूचना है। 6 पशुओं की नुकसान भरपाई की जा चुकी है। शेष मामलों में काफी तेजी से काम चल रहा है। लगभग 2.5 हजार हेक्टेयर में मत्स्य पालन तालाब और 800 हेक्टेयर में हेचरीज की क्षति होने की सूचना है। आपदा प्रबंधन के प्रावधान के तहत इसकी भी नुकसान भरपाई की जायेगी। आपदा की स्थिति में पशुपालक और मत्स्य पालकों के नुकसान की भरपाई को लेकर त्वरित सर्वे करने का काम चल रहा है। 
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोशी नदी में अभी डिस्चार्ज 1,64,335 क्यूसेक है और जलश्राव की स्थिति स्थिर हैद्य गंडक नदी का डिस्चार्ज 1,44,800 क्यूसेक है, किन्तु इसकी प्रवृति बढ़ने की है। सोन नदी में डिस्चार्ज मात्र 11,304 क्यूसेक है। बागमती नदी का जलस्तर ढेंग और सोनाखान में फॉलिंग टेंडेंसी है लेकिन डूब्बाधार, कनसार और कटौंझा में इसकी बढ़ने की प्रवृति है। बेनीबाद और हायाघाट में जलस्तर स्टैटिक या फॉलिंग ट्रेंड में है, जबकि अन्य जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रही है। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में सभी जगहों पर कमी हो रही है। गंगा नदी में गाँधी घाट और हाथीदह में जलस्तर बढ़ने की प्रवृत्ति है और अन्य स्थलों पर जलस्तर स्थिर है। गंगा का जलस्तर कहलगाँव में खतरे के निशान से 03 सेंटीमीटर ऊपर है। महानंदा में जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है और इसमें फॉलिंग टेंडेंसी है। पूर्वानुमान के मुताबिक कल नेपाल में और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लाइट टू मोडरेट बर्षापात होने की संभावना है। नेपाल में महानंदा के जलग्रहण क्षेत्र में हेवी रेनफॉल की संभावना व्यक्त की गयी है। 7 और 8 तारीख को भी लाइट टू मोडरेट वर्षापात होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित है। सतत निगरानी एवं चैकसी बरती जा रही है।आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव  रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 121 प्रखंडों की 1,165 पंचायतें प्रभावित हुयी हैं, जहाँ आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। गोपालगंज में 02, खगड़िया में 01 और समस्तीपुर में 05 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इन सभी 08 राहत शिविरों में कुल 12,202 लोग आवासित हैं। उन्होंने बताया कि 1,379 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 9,97,779 लोग भोजन कर रहे हैं। सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0एफ0 की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 और बोट्स के माध्यम से करीब 4,80,884 लोगों को निष्क्रमित किया गया गया। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को ग्रेच्युट्स रिलीफ के अंतर्गत 6,000 रूपये की राशि दी जाती है और अभी तक 03 लाख 75 हजार 547 परिवारों के बैंक खाते में कुल 225 करोड़ रूपये जी0आर0 की राशि भेजी जा चुकी है। ऐसे परिवारों को एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचित भी किया गया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर किया गया भव्य स्वागत*
*गया नगर निगम के द्वारा नगर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का 44,45,46 में किया गया सेनेटाइजेशन*
धीरज गुप्ता गया
गया में नगर निगम के द्वारा 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड संख्या 44, 45 व 46 में व्यापक तौर पर हर घर हर दुकान को सेनेटाइजेशन कराया गया है और इस दौरान उक्त तीनों वार्ड के सभी मोहल्लों, गलियों व सड़कों को फॉगिंग किया गया है। मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, पार्षद संगीता देवी, स्वीटी कुमारी, प्रीति सिंह, उप नगर आयुक्त अजय कुमार सहित निगम के अधिकारी और कर्मचारी गलियों, सड़कों व मोहल्लों को अपने हाथों से सैनिटाइज करते नजर आए। इस दौरान सफाई कर्मियों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया है। साथ ही अंगवस्त्र भी दिया गया है। डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि विगत एक महीने से नगर निगम के द्वारा सैनिटाइजेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका फलाफल देखने को मिल रहा है। इस कार्य में मेयर, उप नगर आयुक्त, निगम के अभियंता, सिटी मैनेजर, तमाम वार्ड पार्षद सहित नगर निगम के कई कर्मचारी एवं सफाई कर्मी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं, जो कोरोना के संक्रमित आइसोलेशन वार्ड एवं होम कोरेन्टीन में रहने वाले मरीजों व अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करते हैं। ये लोग उनलोगों के मल-मूत्र को भी साफ करते हैं। ऐसे में जहां एक तरफ से श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ हमलोगों ने इन राम भक्तों की सेवा करने का कार्य किया है। इन सफाई कर्मियों को फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर व गमछा देकर सम्मानित किया गया है। इसमें महिला-पुरुष सभी लोग शामिल है। उन्होंने कहा कि जब राम भक्तों का सम्मान होगा,तभी भगवान का भी सम्मान होगा। क्योंकि जब भक्त बचेंगे, तभी वे भगवान की सेवा करेंगे। इसी भावना के साथ आज हम लोगों ने शहर के 3 वार्डों में व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया है। आज सफाई अभियान की देन है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है।आगे भी यह अभियान जारी रहेगा एवं जहां तक संभव होगा, नगर निगम आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। और आगमी 7 अगस्त तक चलने वाले नगर सरकार आपके द्वार वार्ड संख्या 1, 2 एवं 3 में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी! 
इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि दिलीप यादव,धर्मेंद्र कुमार,संतोष सिंह, नगर प्रबंधक त्रिपूरारी शरण,नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर,कनीय अभियंता सुबोध सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार,सफाई प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार उर्फ दीपक कुमार,मार्केट प्रभारी रामकृष्ण पिंटू, स्टोर इंचार्ज चंद्र मोहन उर्फ चिंटू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*विगत 500 से अधिक वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, देश के लिए ऐतिहासिक पल- विवेक ठाकुर* 
धीरज गुप्ता
पटनाराज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन पर ट्वीट कर कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। आधुनिक भारत के इतिहास का दो महत्वपूर्ण दिन पहला 15 अगस्त 1947 और दूसरा आज 5 अगस्त 2020 है।विवेक ठाकुर ने कहा कि 500 से अधिक वर्षों की इंतज़ार की घड़ी आज खत्म हो गई है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म उस पीढ़ी में हुआ जिसमें प्रभु श्रीराम जी पुनः एक बार अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं जो राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन के साक्षी बनें।
 विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन कर करोड़ों लोगों की आस्था का सम्मान किया है, इसके लिए मैं उनका सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ। यह अत्यंत भावुक और आल्हादित करने वाला पल है। आज से भारतीय संस्कृति का नया युग आरंभ हुआ है। उन्होंने सभी रामभक्तों को बधाई दी।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दोपहर बाद हुई बारिश से शहर के निचले इलाको में  भरा पानी


जालंधर (विशाल ) बुधवार दोपहर बाद हुई बारिश के बाद जलभराव हो गया है।करीब एक घंटे हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी। न्यू रेलवे रोड सहित शहर के कई निचले इलाकों गाँधी कैंप, राम नगर , दाना मंडी, आदि में घुटनों तक बारिश का पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जहा लोगे के  घुटनों पानी भरने से गुजर रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दो पहिया वाहनों के साइलेंसर आदि में पानी चले जाने से गाड़ी बंद होने से उन्हें धक्के मारकर बाहर निकालना पड़ा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाद दोपहर हुई बारिश ने बदला मौसम का मिजाज शहरवासियो को मिली गर्मी और उसम से राहत

जालंधर (विशाल ) बुधवार को  खिली धूप तथा उमस के कारण गर्मी और उसम से परेशान हो रहे लोगो को  बाद दोपहर आसमान में गरज के साथ छाए बादल तथा बारिश ने राहत की सांस दी। इस दौरान तेज हवाएं तथा आंधी ने कई लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी। अचानक मौसम खराब होने से बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोग घर लौट गए। हालांकि तेज हवाओं के साथ बौछारे पड़ने से सुबह के समय अधिकतम 32 डिग्री चल रहा तापमान गिरकर 30 डिग्री रह गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 अगस्त को फिर से आसमान में गरज के साथ बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।इससे पहले, बुधवार तड़के से ही सूर्य की प्रचंड किरणों ने गर्मी बढ़ा दी थी। सुबह के समय खिली तेज धूप के बीच अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। दोपहर में भारी उमस से लोग बेहाल हो उठे। हालांकि इसके बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी और उमस से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | 1 comment

बाँका । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में आज बाँका जिला में 20 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है। इस प्रकार बाँका जिला में अबतक 810 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गया है ।इसमें 483 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 324 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 3 कोरोना संक्रमित मरीज अबतक मर चुका है ।
      राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर अब तक 64732 हो गया है, आज 2701 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है ।
बिहार में 64732 कोरोना संक्रमित मरीज में से 42370 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 21992 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं ।जबकि 369 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । अयोध्या में आज राम लला के भव्य मंदिर बनाने हेतु भूमि पूजन किया गया । इस खुशी में सम्मिलित होने के लिए, अपनी सहभागिता प्रदर्शित करने करने के लिए संपूर्ण भारत सहित कई अन्य देशों के अलावा बाँका जिला में भी लोगों ने अपने-अपने घरों में मंदिरों में भारी संख्या में दिये जलाए और पटाखे फोड़ कर दीपावली की याद ताजा कर दिया ।कई स्थानों पर जय श्री राम के नारे भी लगाए ।खासकर जिला मुख्यालय में तो दिये की रौशनी और पटाखे की धूम - धड़ाके की आवाज ने बूढ़े व्यक्तियों में भी जोश ला दिया ।उन्होंने ने भी जय श्री राम के नारे लगाने से नहीं चूके ।* के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन में वाहन के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने तथा लोगों के सैंपल जांच में तेजी लावे*

गया में कोविड-19 से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई है। आज के बैठक में मुख्य रूप से कंटेनमेंट जोन को और अधिक प्रभावी बनाने तथा वाहन के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत रहने वाले सभी लोगों का सैंपल टेस्ट कराने में तेजी लाने एवं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में मरीजों का इलाज, उनको दिए जाने वाले भोजन, पेयजल एवं अन्य सुविधा, आउटसोर्सिंग वाले एजेंसी द्वारा सफाई एवं खान पान व्यवस्था, मरीजों के साथ आने वाले कॉल की समीक्षा, नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मरीजों के साथ काउंसलिंग की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।आज के
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन में वाहन के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने तथा लोगों के सैंपल जांच में तेजी लावे और वही सहायक समाहर्ता सौरव सुमन यादव द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में मरीजों की स्थिति, उनका जांच, दवा की उपलब्धता,मरीजो को दी जाने वाली डाइट एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई है। अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिया गया कि आउटसोर्सिंग वाले एजेंसी द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्य यथा सफाई व्यवस्था, खानपान इत्यादि को और अधिक अच्छे तरीके से करावे और हर मरीजों के इलाज तथा खानपान में मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसे सुनिश्चित करावे एवं
कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों के साथ काउंसलिंग की जा रही है। इस संदर्भ में बताया गया कि मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी एवं मानसिक समस्याओं के बारे में चिकित्सकों द्वारा उनकी समस्याओं को ध्यान से सुन कर आवश्यक परामर्श दी जा रही है। इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक  राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त गया नगर निगम  सावन कुमार, उप विकास आयुक्त  किशोरी चौधरी, सहायक समाहर्ता सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, सिविल सर्जन,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डेवलपमेंट बोर्ड के पंजाब चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा के जन्मदिन पर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया 

लुधियाना से
(विशाल)

आज बाबा दीप सिंह गुरुदवारा साहिब मे  पंजाब युथ डेवलपमेंट बोर्ड के जिला कोऑर्डिनेटर नितिन टंडन ने सुखविंदर बिंद्रा जी के जन्मदिन  की खुशी पर  जरूरमंद परिवार वालों राशन किट दी गई को  ये  राशन वितरण का प्रोग्राम सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से किया गया  इनके सरपरस्त सरदार अस पी ओबरॉय जी और सरदार इक़बाल सिंह गिल आई पी अस ऑफिसर इनकी मजूदगी मैं किया गया ट्रस्ट दवारा कोविद 19 महामारी मद्देनज़र होमो पथिक मेडसीने भी दी गई ये दवाई बूस्टर  है और इसका किसी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है टंडन ने बातया इनकी ट्रस्ट के मेम्बरो की तरफ से पूरा पंजाब भर मैं दिन रात राशन की और मेडिसिन की  सेवा की जाती है   है जहा कही किसी लोड मंद परिवार वाले राशन हो या मेडिसिन हो वो दी जाती है अब्ब तक 36000 परिवार वाला को इस ट्रस्ट ने राशन दिया है और आना वालों दिनों मैं और भी बढ़ चढ़ कर दिया जाया इस मौका पर सरदार सुखविंदर बिंद्रा जी से भी वहां पर आया सभी का दिल से सुक्रिया भी किया और उनकी ट्रस्ट की भी तारीफ की ऐसा महामारी कोविद 19 जैसी महामारी मैं भी इनकी ट्रस्ट सरबत दा भला बहुत  नेक काम कर रही है वहां मूजद जसवंत सिंह छप्प्य जी  जिला प्रदान दिनेश राठौर जी  सरबत दा भला ट्रस्ट के भी मूजद थे अमरजीत टिक्का जी चेयरमैन इंडस्ट्री डिपार्टमेंट  (पंजाब सरकार ) बाबा दीप सिंह गुरुदवारा साहिब ट्रस्ट के प्रेजिडेंट  राजिंदर सिंह जी और उनकी पूरी टीम  सोनिआ धवन सीनियर कांग्रेस लीडर पंजाब डॉ प्रदीप अग्रवाल सरपंच पिंड उची मंगली जस्मीन कौर आशु राणा माखन संधू  हर्ष भारी संजय अग्रवाल जालंदर युथ कांग्रेस से रोहित शर्मा  मोहित दीर देव अग्गरवाल बिलाल खान हाजिर थे
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर मे करोना के  53 नए कोरोना मरीज मिले, 3 ने तोड़ा दम

जालंधर से (विशाल) 

शहर में बुधवार को कोरोना मामलों ने एक बार फिर हाफ सेंचुरी मारी है जबकि बाकी दिन अभी बचा है। बुधवार को शहर में 3 संक्रमितो ने दम भी तोड़ दिया है। इनमें एक पेशेंट की अमृतसर में जबकि दो की मौत जालंधर के निजी अस्पताल में हुई है। इसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 व कोरोना पेशेंट का आंकड़ा 2666 हो गया है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राम मंदिर भूमि पूजन होने के साथ लोगों ने मिठाइयां बाँट व पूजा अर्चना कर जाहिर की खुशी

जालंधर से (विशाल) 

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया। एक तरफ दोपहर 12.15 बजे भूमि पूजन की रस्में शुरू हुई तो वहीं दूसरी तरफ पूरा शहर भगवे रंग में रंग गया। कहीं लोगों ने ध्वज फहराकर तो कहीं मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं, दिन ढलने के बाद दीपमाला करने की तैयारियां भी पूरे यौवन पर रही।
दरअसल करीब 500 वर्ष बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर के पक्ष में फैसला आया था। इसके बाद से लेकर मंदिर निर्माण की तैयारियां सरकार द्वारा की जा रही हैं। जिसे लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह है। यही कारण रहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर पांच अगस्त का दिन यादगार बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है। यादगार पलों को लेकर शहर के कई बाजारों में ध्वज लहराए गए तथा दुकानों के बाहर झंडे लगाकर खुशी का इजहार किया गया। वही बुधवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी। इस मौके पर पूर्व विधायक और भाजपा नेता केडी भंडारी  व अन्य लोगो द्वारा  लड्डू बांटकर खुशी मनाते हुए दिखाई  इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया अपने निवास पर हवन व पूजा-अर्चना की
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

राम जन्मभूमि अयोध्या में भूमि पूजन के शुभ अवसर पर गताधार में मिठाईयां बांटकर किया खुशी का इजहार

सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र गाता धार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के शुभ अवसर पर पटाखे फोड कर तथा मिठाइयां बांटकर किया खुशी का इजहार इस मौके पर ग्राम केंद्र अध्यक्ष गाता धार रोशन लाल शर्मा मंडल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा जगत राम शर्मा हेल्प इंडिया परिवार के चेयरमैन बलबीर शर्मा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हीरा सिंह नेगी बाबूराम शर्मा राजेंद्र शर्मा देवराज शर्मा वेद प्रकाश शर्मा अरविंद शर्मा भीम दत्त शर्मा भगत राम शर्मा दलीप सिंह चौहान आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की बधाई दी इन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ रही है क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सब देशवासियों के लिए आस्था का प्रतीक है हम सभी की आस्था भगवान राम मैं है इस खुशी में क्षेत्र के लोग भी अपने अपने घरों में दीप जलाकर भगवान राम की आराधना कर रहे हैं और इस खुशी में विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बना रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है की मानो दीपावली आ गई है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर के युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका
6 से 14 अक्टूबर, 2020 तक पड्डल मैदान मण्डी में भर्ती का किया जाएगा आयोजन



जिला सिरमौर, शिमला, सोलन और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए 06 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2020 तक पड्डल मैदान मण्डी में सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सेना प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि यह भर्ती सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी पुरुष, सैनिक तकनीकी गोला बारूद निरीक्षक (एटी) पुरुष, सैनिक तकनीकी उड्डयन तथा सैनिक तकनीकी उपचार सहायक एन.ए. पुरुष पदों के लिए होगी।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन करने वाले युवा मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा जारी की गई 06 अगस्त, 2020 की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट www-joinindianarmy-nic-पर देख सकते है।

        उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार सेना भर्ती रामपुर बुशहर से सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा दिनांक 16 फरवरी, 2020 को जारी की गई अधिसूचना के तहत पहले पंजीकृत हो चुके हैं उन्हें भी दोबारा पंजीकरण करवाना होगा।
सेना के प्रवक्ता ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं से अपील की कि वे दलालों व जालसाजों के चुंगल से दूर रहे, क्योंकि सेना की भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी।
             
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top