thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

हिमाचल प्रदेश मे आगामी पंचायती राज चुनाव मे लगभग 3 माह का समय बाकी है चुनाव को लेकर सरकार की अधिसूचना जारी नही हुई है लेकिन सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की 29 पंचायतों मे  कई पंचायतों  में भावी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी आगामी प्रधान पद के लिये जता दी है!
विकास खण्ड  की पन्द्रह एसी पंचायते है जिनमे आगामी पंचायत प्रधान पद उमीदवार अपनी पंचायत मे लाखो रुपये के बकरे व भोज खिलाकर लोगो से सम्पर्क बनाकर अपने पक्ष मे कर रहे है।
उलेख्नीय है कि क्षेत्र की   विभिन्न पंचायतों मे पंचायतीराज चुनाव के इलेक्शन जीतने के लिये साम,दाम, दंड, भेद सहित लोटा लूण का  इस्तेमाल किया जाता है! 
बुधिजिवीयों मे ध्यान सिंह, जालम सिंह, दौलत राम, केदार सिंह, अजय सिंह, सन्त राम, कल्याण चौहान, प्रताप सिंह, कश्मीर सिंह बताते है कि क्षेत्र मे धीरे धीरे कुरीति पावँ पसार रही है पिछ्ले इलेक्शन मे द्राबिल, मिल्ला, बाली कोटी, लोजा -मानल, रास्त व अन्य एसी पंचायते रही जिनमे चुनाव के खर्चे 20 लाख से लेकर 1करोड तक आए है पिछले चुनाव में तो एक उम्मीदवार ने एक वोटर को वोट के बदले पुश्तेनी भूमि की रजिस्ट्री दे डाली इनकी तर्ज पर अब बाकी पंचायतों मे भी इलेशन मे बकरे की दावते व पैसा बांटने की होड़ लगी रहती है और चुनाव जीतने के बाद प्रधान इलेक्शन मे खर्च हुए पैसों को एकत्रित करने के लिये मनरेगा व अन्य मदो के मस्ट्रोल के अंदर फंसे रहते है विकास योजनाओं के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग होता है  क्षेत्र की वर्तमान हालात को देखते हुए धनाड़य परिवारों द्वारा इलेक्शन को महंगा बनाया जा रहा है जिससे आम आदमी अपनी दावेदारी न रख सकें
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंच कर किया भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच कर 12 बजकर 44 मिनट में 43 मिनट की रामजन्म भूमि की पूजा किया । उनका हेलीकॉप्टर साकेत कालेज में उतरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया । प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे तथा रामलला विराजमान में पहुंच कर पूजा किया और पीएम मोदी ने राम जन्म भूमि परिसर में परिजात का पौधा लगाया मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया । 

अनुराग तिवारी बांदा से 
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सुशांत सिह राजपूत की मौत की जाच के लिए मुख्यमंत्री ने की सीबीआई जांच की अनुशंसा*
धीरज गुप्ता
पटना अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है। इस बात की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है।आज उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘स्व सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा पटना में स्व सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है।’अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम के साथ मुंबई पुलिस के असहयोगात्मक रवैये पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की थी और वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और साथ ही वे पुत्र के मौत को हत्या बता रहे हैं। वहीं मुंबई पुलिस के रवैया भी मुंबई पुलिस को शक के दायरे में ला रहा है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*नगर सरकार के द्वारा  कार्यक्रम के तहत वार्ड 42 और 43 में किया सेनेटाइज व बांटे मास्क साबुन*

गया में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए गया नगर निगम के मेयर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे अभियान नगर सरकार आपके द्वार लगातार पच्चीस वें दिन यानी मंगलवार को वार्ड 42 और 43 में जारी रखते हुए कोरोनावायरस वारियर्स के कप्तान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि निगम अपनी दमखम से लोगों की सेवा में विगत 6 महीने से एकजुट होकर जुटी है संक्रमण का प्रभाव अब शहर में डॉउनफोल में जाते हुए 20% की रेशियों में आ गई है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द जीरो प्रतिशत पर आ जाएगी और यह संभव शहरवासियों के समर्थन से हो रहा है लोग इस अभियान में कॉर्पोरेट कर रहे हैं शहर में जहां 100 प्रतिशत लोग मास्क पहन रहे हैं और वहीं गांवों में लोग 99 प्रतिशत पहनने लगे हैं इसके लिए रविवार को डोभी में ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान भी चलाया गया था उन्होंने बताया कि कोरोना से जंग जीतने के लिए किसी भी हद तक हम सभी जाएंगे कोरोनावायरस से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए आगामी 7 तारीख को कोरोना वारियर्स की टीम डोर टू डोर अभियान चलाएगी अभियान की शुरुआत मंगलवार को वार्ड 42 में स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अरुण कुमार सिन्हा उर्फ लाला के नेतृत्व में राजेंद्र आश्रम, टिल्हा धर्मशाला राम सागर रोड चांदचौरा मोहल्ले में चलाई गई।इन क्षेत्रों में घरों व दुकानों को मेयर व डिप्टी मेयर अपने हाथों से सेनेटाइज किया व फॉकिंग करा कर अन्य तरह के कीटाणुओं से लोगों को राहत दिलाई है। अभियान के दौरान वार्ड के सफाई कर्मियों को फूलों का हार पहना कर सम्मानित किया गया है।इस इलाके वार्ड 43 में स्थानीय वार्ड पार्षद विनोद यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया वार्ड के नारायणा चुआ, मंगला गौरी गोदावरी भैरव स्थान मोहल्ले के मकान व दुकानों को सेनेटाइज किया गया और फागिंग करा कर अन्य तरह के कीटाणुओं से लोगों को राहत दिलाई जा रही है। इस अभियान के दौरान भैरव स्थान में पार्षद विनोद यादव ने मेयर व डिप्टी मेयर का स्वागत अंगवस्त्र व बुके देकर किया गया है।इस मौके पर महिलाओं ने फूलों का बौछार कर उनका अभिनंदन किया वार्ड की सफाई कर्मियों को अभियान के दौरान फूलों का हार पहना कर व मास्क और साबुन देकर सम्मानित किया गया है।इस मौके पर उप नगर आयुक्त अजय कुमार,नगर प्रबंधक त्रिपूरारी शरण, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर, सफाई प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद, मार्केट प्रभारी रामकृष्ण पिंटू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

श्री राम मंदिर भूमि-पूजन के उपलक्ष्य में आज़ाद हिंद ग्रुप की ओर से
अलग अलग जिलों में किया गया  पौधरोपण 


जालंधर (विशाल )आज आज़ाद हिंद ग्रुप की ओर से श्री राम मंदिर भूमि-पूजन के उपलक्ष्य में  अलग-अलग जिलों से पौधरोपण किया गया। इस मोके पर आज़ाद हिंद ग्रुप वाईस-प्रेसिडेंट सूजल शर्मा ने कहा कि श्री राम मंदिर की खुशी में आज आज़ाद हिंद ग्रुप के वर्करों ने पौधरोपण किया है जो कि ये अलग अलग जिलों में किया गया है  जैसे  रामपुर उत्तरप्रदेश से गुलाब शंकर, जालंधर से प्रिंस दत्ता ने अपना पौधरोपण कर अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि 492 साल से संघर्ष से श्री राम मंदिर का विवाद खत्म होने पर आज सौभग्य मिला कि   देश आंखों से मंदिर बनते देखेगा। इस मौके पर चैयरमेन आरुष शर्मा ने कहा कि आज़ाद हिंद ग्रुप पंजाब की टीम जल्द अयोध्या जाकर श्री रामलला के दर्शन करेंगे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

 देव शयनी के चलते देवता चौमासे के चार महीनों में चिर निंद्रा में चले जाने की वजह से पृथ्वी की रक्षा का भार भगवान शिव और गुगा जाहर वीर पर आ जाता है आस्था की इस मान्यता को लेकर रक्षाबंधन के दिन सर्प दंश,जादू-टोना ओर सांसारिक इच्छाओं की पूर्ति करने वाले गुगा जाहरवीर अपने माड़ी से शिलाई क्षेत्र के 52 गांवों की परिक्रमा से बाहर निकल कर रक्षा करता  है इस परिक्रमा के बीच तथा  बाद में मन्नते पूरी होने लोग गुगा की प्याशली यानी जागरण अपने घरों में करवाते है जिसमे पूरी रात गोगा गायन व गुगाबार गए जाते है इस दौरान कई लोगो मे देवी देवता भी खेलते है गिरी पार क्षेत्र में जहां भी गोगामेड़ी बनी है आज के दिन जाहरवीर गोगा अपनी मेडी से बाहर निकले हैं इस कड़ी में उपमंडल शिलाई के गांव शिलाई में स्थित 52 गांव की आस्था के प्रतीक जाहरवीर गोगा अपनी 52 गांव की खत के परिक्रमा के लिए निकल पड़े हैं जो 7 दिनों में 52 गांव की परिक्रमा कर आठवें दिन समैया व पिराठी छडीओ के साथ शिलाई गावँ स्तिथ गुरु रामराय झंडा स्थल पहुचते है व नवमी के दिन छड़ियो के साथ गोगा माडी पहुंचते है  जहां गूगाल पर्व मनाया जाता है , बताते चलें इस वर्ष पूरा विश्व विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 के साए से गुजर रहा है जिसके कारण नवमी को गुगा की छड़िया  गुगा माड़ी भी ले जाई जाएगी लेकिन कोरोना के कारण दो गजकी दूर बेहद जरूरी के चलते बजीर,शमाइया,उतारीक व कारिंदे  ही छड़ी के साथ गुगा माड़ी जाएंगे ओर 52 गावँ की परिक्रमा में भी यही लोग शामिल है शिलाई गांव में प्रातः ही लोग गोगा के मंदिर के पास एकत्रित हुए, मुंह में मास्क पहने तथा सामाजिक दायरे का पालन करते हुए जाहरवीर गोगा की छड़ी को बाहर निकाला, हाथ में डमरू लिए कांधे पर देवता की चाबुक सजाए जाहरवीर गोगा की जय करते शंखनाद की ध्वनी से एक बार संपूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया देवता का गुणगान गा कर देव करिंदों ने  भ्रमण आरंभ कर दिया जो पहली रात्रि बेला गांव तथा दूसरी रात्रि कन्डयारी होते हुए 7 दिनों में 52 गांव की परिक्रमा करेगा, यूं तो देव परिक्रमा में सैकड़ों लोग शामिल होते थे लेकिन कोराना काल के चलते हुए मात्र 6 से 7 लोग देवताओं का भ्रमण करवाएंगे गोगा वीर समिति शिलाई के अध्यक्ष रघुबीर तोमर व  महासचिव तपेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की 7 दिनों तक देव करिंदे सामाजिक दायरे में रहते हुए अपने 52 गांव की खत की परिक्रमा में भाग लेंगे तथा 52 गांव के लोगों को देवता का प्रसाद वितरण करने के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के बारे में लोगों को जागरूक कर सामाजिक दायरे का पालन करने का भी आग्रह करेंगे लोगों से गांव गांव में जाकर अपील करेंगे कि वहनवमी में होने वाले  गुगाल पर्व को  अपने घर मे मनाए  गूगाल पर्व का व्रत एवं गोगा पीर को चढ़ाने वाली कढ़ाई  व रोट अपने घर से ही चढ़ाएं क्योंकि कोरोना काल में सामाजिक दायरा बनाना भी बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा यदि सब लोग सकुशल रहेंगे तो यह त्यौहार आस्था अगले वर्ष भी कायम रहेगी, सब स्वस्थ रहें खुश रहें वह देवता से यही मन्नत मांगते हैं, देवता शिलाई गांव से होते हुए शिलाई धार से गांव बेला के लिए रवाना हो गए हैं
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

हिमाचल निर्माता के परिवार के नाम पर राजीव बिंदल  कर रहै है राजनीति बीजेपी में मिलने के बाद परिवार को नही मिला उचित सम्मान 

 हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने बीजेपी पर  निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हिमाचल निर्माता के नाम पर राजनीति कर रही है जबकि बीजेपी  में गये उनके  परिवार को उचित सम्मान नही मिला बीजेपी उनके नाम की राजनीति कर रही है जबकि परमार परिवार को  काँग्रेस पार्टी में उचित सम्मान मिला
सोलंकी ने कहा की स्वर्गीय डॉक्टर यशवंत सिंह परमार ने राजनीति से  ऊपर उठकर काम किया उन्होंने भूमिहिनो को 5 -5 बीघा जमीन देने के नीति बनाई  जिससे कि उनका गुजारा बड़ा अच्छा चला और आज जो ओ लोग अच्छे से जीवन यापन कर रहे है ये यशवंत सिंह परमार व काँग्रेस की देन है जिनको उस समय जमीन दी गई है  उनके परिवार लोग आज अच्छी नोकरी कर रहे है बड़े बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है ये यशवंत सिंह परमार की एक सोंच थी उनकी सोंच हमेशा दूरदर्शी  रही 
उन्होंने हमेशा गरीबो की मदद की 
किसी विशेष व्यक्ति को महत्व नही दिया सब कुछ त्याग कर लोगो को की सेवा करना अपना धर्म समझा ,हमेशा से लोगो के बीच रहते थे अपने सभी ऐशो आराम त्याग दिए 
आज हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत सिंह परमार  की  जयंती पर उन्हें याद करते हुए अजय सोलंकी ने कहा कि उनके संघर्षों को  हिमाचल प्रदेश कभी भूल नही सकता  उन्होंने हिमाचल को एक नई पहचान दी , उन्होंने  हिमाचल को बनाया और सवारने में रात दिन एक किया, सोलंकी ने कहा की कल बीजेपी सरकार 
आई आई एम का उद्धघाटन कर रही है  ये आई आई एम  काँग्रेस की देन है ,बीरभद्र सरकार ने इसे सिरमौर में दिया ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है , अजय सोलंकी ने कहा कि इस आई आई एम का नाम  हिमाचल निर्माता 
स्वर्गीय यशवंत सिंह परमार के नाम रखा जाना चाहिए जो कि उनको सच्ची श्रदांजलि  होगी 
और उनके परिवार को एक सम्मान मिलेगा हम सरकार से मांग भी  करते है कि आई आई एम संस्थान जो सिरमौर के धौलाकुआं में है उसका नाम यशवंत सिंह परमार के नाम से जाना जाए 
  कियूंकि उन्होंने हिमाचल के लिए कम कुर्बानी नही की है परमार की जयंती को कांग्रेस  हमेशा धूमधाम से मनाती है। और आगे भी मानती रहेगी 
डॉक्टर यशवंत सिंह परमार हमारे लिए पूजन्य थे और रहेंगे  वो हमेशा से हमारे दिलों में रहंगे हम सब उनको सच्ची श्रंद्धाजलि देते है 
जबकि नाहन विधायक राजीव बिंदल ने अपने फायदे के लिए परमार परिवार को  बीजेपी में मिलाया और जब यशवंत सिंह परमार की जयंती होती है तभी बीजेपी   उनके परिवार को याद करती है जबकि बीजेपी सरकार को 3 साल होने को है परमार के परिवार को किसी भी जगह अपने साथ किसी भी  कार्यक्रम में सम्मलित नही किया तो ये है अपमान नही तो क्या है बीजेपी व नाहन विधायक राजीव बिंदल उनके नाम का सिर्फ और सिर्फ राजनीति  फायदा ले रहे है और उनके नाम पर राजनीति कर रहे है  सोलंकी ने कहा कि  परमार के परिवार को  काँग्रेस ने हमेशा अपनी सरकार में उचित सम्मान दिया है जो कि यशवंत सिंह परमार को एक सच्ची श्रंद्धाजलि थी परन्तु बीजेपी सरकार तो उनके परिवार को भूल गयी जो सरासर सिरमौर के साथ अन्याय है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

4 अगस्त, 2020  
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिले के धौला कुआं में आईआईएम का शिलान्यास

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे और केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सिरमौर जिला के धौला कुआं में वीडियो कॉंफ्रेस के माध्यम से भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम) की आधारशिला रखी। इस संस्थान के प्रथम चरण के कार्य को 392.51 करोड़ रुपये के व्यय से पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आईआईएम हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2014 में प्रदान किया गया था और तब से यह संस्थान तेजी से आगे बढ़कर एक प्रमुख संस्थान बनकर उभर रहा है। यह संस्थान सुन्दर व शांत भू-दृश्य और शांतिपूर्ण वातावरण में विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करेगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के ऊना में आईआईआईटी, बिलासपुर में एम्स, कांगड़ा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय व निफ्ट जैसे राष्ट्रीय संस्थान होने का गौरव प्राप्त है। इससे हिमाचल देश का शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बनकर उभरा है।
उन्होंने इस संस्थान के सम्पूर्ण परिसर का डिजाइन पारम्परिक हिमाचली शिल्प में तैयार करने के लिए संस्थान के प्रबन्धन की प्रशंसा की। पूर्ण रूप से तैयार होने पर यह संस्थान न केवल अग्रणी शिक्षण संस्थान के रूप में उभरेगा बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान परिसर नियुक्तियों में बेहतर कार्य कर रहा है। भविष्य में यह संस्थान क्षेत्र में प्रबन्धन शिक्षा का एक गुणात्मक संस्थान बनकर उभरेगा।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह संस्थान प्रदेश के मेहनती युवाओं के कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस संस्थान को क्षेत्र का बेहतर संस्थान बनाने के लिए केन्द्र सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। संस्थान द्वारा शुरू किए गए पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होंगे। बेहतर प्रबन्धन सफलता का मूल मंत्र है और यह संस्थान प्रदेश में उपलब्ध प्रतिभा के बेहतर प्रबन्धन में मददगार साबित होगा।
रमेश पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन, ऊर्जा, उद्योग, इको-टूरिजम आदि प्राकृतिक संभावनाओं के प्रभावी प्रबन्धन में यह संस्थान वरदान साबित होगा। नई शिक्षा नीति भारत को विश्व गुरू का पुराना गौरव हासिल करने में सहायक होगी। हमारे देश के आईआईएम और आईआईटी संस्थान विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में एक एक हैं। नई शिक्षा नीति से यह सुनिश्चित होगा कि विद्यार्थी देश में ही गुणात्मक शिक्षा हासिल कर सकें और इससे उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों का दूसरे देशों को निर्गमन रूकेगा।
केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि यह आईआईएम निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में प्रबंधन के एक सर्वोत्तम संस्थान के रूप में उभरेगा। यह संस्थान देश के बेहतरीन विद्यार्थियों को उभारने के पर्याप्त अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में शुरू किए जाने वाले पर्यटन और आतिथ्य के पाठ्यक्रम निश्चित रूप से क्षेत्र के युवाओं को राज्य के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र का पूरी तरह से दोहन करने में मदद करेंगे।
केन्द्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आईआईएम केंद्र सरकार से राज्य और विशेष रूप से सिरमौर जिले के लिए बड़ा उपहार है। उन्होंने नई शिक्षा नीति के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा यह शिक्षा को अधिक रोजगार और स्व-रोजगार उन्मुख बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दस वर्षों में धौला कुंआ स्थित आईआईएम देश का प्रमुख संस्थान बन जाएगा।
इस अवसर पर बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष अजय एस.श्रीराम ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।
निदेशक आईआईएम सिरमौर नीलू रोहमित्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक डॉ. राजीव बिंदल, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मौके पर उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और नीले कार्ड के मुद्दे पर अकालियाें का धरना, सरकार के खिलाफ जताया राेष

जालंधर से  (विशाल )

शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने दलितों के मुद्दों को लेकर मंगलवार को शहर में 20 जगह पर धरने दिए। अलग-अलग स्थानों पर हुए दोनों में जिला अकाली दल के प्रधान समेत बड़े नेता शामिल हुए और पंजाब सरकार वर्ग दलित विरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाया। सबसे पहले खुरला किंगरा में धरना हुआ। इसके बाद नकोदर चौक कंपनी बाग चौक समेत अलग-अलग जगह जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नन शामिल हुए।इस दाैरान खुरला किंगरा में सर्कल प्रधान अमरप्रीत सिंह मोंटी ने कहा कि पंजाब सरकार दलित विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप जारी नहीं कर रही है जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। पंजाब सरकार ने बड़ी गिनती में नीले कार्ड रद्द कर दिए थे जिससे लॉकडाउन के दौरान ही गरीबों को रोजी-रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ा। जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण ने कहा कि कैप्टन सरकार की नीतियां दलित विरोधी हैं और इसका डटकर विरोध किया जाएगा
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मोबाइल भत्ते में कटौती पर भड़के मुलाजिम ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन 

जालंधर से (विशाल ) 

मंगलवार को पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर सांझा फ्रंट पंजाब के आह्वान पर जिला इकाई ने  डीसी ऑफिस के बाहरराज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका।गणेश भगत, पुष्पेंद्र कुमार विरदी, सुखजीत सिंह नेतृत्व में सभी ने पुडा कंपलेक्स में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पीएसएसएफ के महासचिव तीर्थ सिंह बासी, करनैल सिंह संधू ने कहा कि कैप्टन सरकार कोविड-19 की आड़ में लगातार मुलाजिमों, पेंशनरों और आम लोगों के लिए गलत नीतियां लागू कर रही है।  सरकार मुलाजिमों की सुविधाओं को निरंतर छीन रही है, जो उन्होंने संघर्ष करके प्राप्त की थी।उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार कोविड-19 के कारण मुलाजिमों से सारे काम दफ्तर व घर से ऑनलाइन करने के लिए कह रही है। वहीं दूसरी तरफ खाली पड़े खजाने का हवाला देते हुए मुलाजिमों को मिलने वाले मोबाइल भत्ते में कटौती का फरमान जारी किया गया है। इससे मुलाजिमों में रोष है क्योंकि सरकार ने इस कटौती में अपने मंत्रियों और विधायकों को दूर रखा है। उन्होंने मांग की है कि विभिन्न विभागों में पोस्टें खत्म करने के बहाने किए जा रहे निजीकरण को तुरंत बंद किया जाए। सरकार बंद की गईं 8657 पोस्ट बहाल करे और नई पेंशन की जगह पुरानी पेंशन बहाल की जाए।इसके अलावा, आर्थिक तंगी का शिकार मिड-डे मील वर्करों को मई, जून-जुलाई का मेहनताना दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें जल्द पूरी ना की तो वह 18 अगस्त तक पूरे पंजाब में संघर्ष करेंगे। इस मौके पर कुलदीप सिंह कोड़ा, गोविंद, जागीर सिंह, अमनदीप सिंह, तरसेम
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पांच अगस्त को घरों में करें दीपमाला :विशाल कुमार 

जालंधर अयोध्या में पांच अगस्त को श्री राम मंदिर के भूमि पूजन होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी देशवासियों के मन में खुशी की लहर है। यह बात हिंदुस्तान शिवसेना के सिटी वाईस प्रधान  विशाल कुमार ने कही। उन्होने सभी लोगो से 5 अगस्त को अपने घरों मे दीपमाला करने का आह्वान भी किया विशाल कुमार ने कहा की  अयोध्या निर्माण कार्य में न पहुंचने का सभी सेवकों को मलाल तो जरुर है। लेकिन, इससे कहीं ज्यादा खुशी राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ होने की है। वह भले ही वहां नहीं जा पा रहे। लेकिन, जिस समय अयोध्या में भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा, ठीक उसी समय यहां पर अपने-अपने घरों के साथ मंदिरों में भी भगवान राम की पूजा-अर्चना करेंगे। श्री मंदिर मंदिर को लेकर कानूनी लड़ाई के साथ लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार राम भक्तों की जीत हुई है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ठंडी सुबह के बाद खिली धूप ने लोगो के छुड़ाए पसीने 

जालंधर से (विशाल )

शहर में मंगलवार को सुबह की शुरूआत ठंडी हवाओं के साथ हुई। कुछ ही घंटों बाद धूप खिल गई और गर्मी और उमस ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। 
मंगलवार को सुबह ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह सैर करने वालों ने ठंडी हवाओं का खूब आनंद लिया। इसके कुछ घंटों बाद ही आसमान में सूर्य की चमक तेज हुई और गर्मी बढ़ने लगी। इसके साथ उमस भी परेशानी का कारण बनने लगी। इस कारण गर्मी से परेशान लोग घरों में दुबके रहे। सुबह बाजार तो खुले परंतु गर्मी के चलते दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार करना पड़ा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में आज बाँका जिला में 35 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक 790 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गया है । इसमें से 439 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरोंको लौट चुके हैं और 449 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 2 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।
        राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 62031 हो गया है ।इसमें से 40760 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 20921 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में तथा कुछ मरीज अपने घरों में इलाजरत हैं ।जबकि 349 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top