thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*राशन कार्ड के लिए भुखे भटक रही है गया शहर कि महिला*
धीरज गुप्ता
गया गया शहर में भारी मात्रा आरटीपिएस के माध्यम से महिलाओं ने अपना राशन कार्ड बनाने के लिए जमा किये थी लेकिन सभी का राशन कार्ड मिल रहा है लेकिन इस गरिब महिला जो खाना खाने के लिए दर दर भटक रही है इनके परिवार वाले, लेकिन गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी और एम ओ पर इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है रोज वार्ड पार्षद और सदर अनुमंडल आफिस से कल कल करके भेज दिया जाता है लेकिन समुद्री देवी वार्ड नं39 की रहने वाली है लेकिन कब मिलेगा भगवान भरोसे, जिससे यह परिवार बहुत ही भुखे कब तक रहेगा क्या बताए इसके परिवार वालो को भोजन नही है उसपर से गया अनुमंडल पदाधिकारी इस गरिब महिला का राशनकार्ड न देकर सरकार कि मंशा को अंदेखा कर रही है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया जिला के विष्णुपद थाना क्षेत्र में की गई युवक को गोली मारकर हत्या छानबीन में जुटी पुलिस

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

विष्णुपद थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी घाट डुमरिया मंदिर के समीप रहने वाले उपेंद्र मिश्रा उर्फ गुड्डू कुमार को गोली मारकर हत्या कर दि गई मृतक के भाई राकेश मिश्रा ने कहा कि वह अपने मित्रों के साथ कल रात नदी में पार्टी आयोजन किया और वह देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा चकरी वन 4:00 बजे अहले सुबह उसके दोस्तों ने उसके मृतक शरीर को उसके घर लेकर आया और परिजनों को जगह करके दिया उसके परिजनों ने उपेंद्र के बारे में बताया कि उससे किसी तरह का कोई मतभेद नहीं था किसी को हां लेकिन बीते कुछ दिन पूर्व उसके भाई बासुकी नाथ मिश्रा के ऊपर भी गोली चलाया गया था जो बच गया बताया जा रहा है रंजिश के कारण आरोपी मुकेश शर्मा किसी घटना को अंजाम देने के लिए  बैठा था मुकेश शर्मा के ऊपर कई बार एफ आई आर दर्ज भी हुआ लेकिन स्थानीय पुलिस उसको पकड़ने में नाकाम रही पूर्व के घटना को अभी तक जांच पड़ताल नहीं किया गया है और यह बहुत भारी घटना को अहले सुबह दे दिया गया ऐसा प्रतीत होता है कि आज प्रशासन प्रस्तुत है अपराधी मस्से दिनदहाड़े सड़कों पर घूम रहा है और पुलिस पकड़ने में नाकाम हो रही है ऐसा प्रतीत होता है कि यह सुशासन का सरकार नहीं कुशासन का सरकार है पुलिस लाइन अपराधियों को संरक्षण देने में जुटी हुई रहती है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

(उत्तरप्रदेश )
(सिद्धार्थनगर)।


  इटवा। स्थानीय कस्बा में चारों मार्गाें का सडक चौडीकरण होने के बाद भी रोड़जाम की समस्या से राहगीरों को राहत नहीं मिल रही है। आये दिन लोग रोडजाम में फंस कर चोटिल होते हैं। रोड खाली होने का राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। 
जानकारी के अनुसार दुकानदार सड़क की पटरियों पर अपना सामान लगाते हैं। जो स्थान बचता है उसे ठेला वाले दोनों पटरियों पर दुकान लगाकर रोड को संकरा कर देते हैं। दुकानों पर आने वाले ग्राहक स्थान न पाने से रोड़ पर अपना वाहन खडा कर देते हैं। सडक पर आडा तिरछा वाहन खडा होने के कारण जाम लगता है और घंटो लोग उसमें फंस जाते हैं। असावधानी और समय के अभाव में दुर्घटनाएं भी घट जाती हैं। लेकिन जिम्मेदारों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं जा रहा है। कस्बावासियों का कहना है कि तहसील प्रशासन को कई बार शिकायत की गयी परन्तु इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुआ। इधर लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद लोगों का आवागमन बढ़ने पर बढ़नी रोड पर चौराहा से बेलवा मोड बायपास तक, डुमरियागंज मार्ग पर चौराहा से अस्पताल तक, बिस्कोहर रोड पर चौराहा से तहसील गेट तक तथा बांसी रोड पर चौराहा से बस स्टाप तक रोड जाम की भयंकर समस्या उत्पन्न हो जाया करती है। यदि तहसील प्रशासन अतिक्रमण पर अभियान चलाकर इन्हें हटवादे और अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्यवाही करे। तो लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। लगभग दो वर्ष पूर्व भी अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस दिया गया था परन्तु समस्या जस की तस बनी रही। दवा लेने जा रहे मरीज, एम्बुलेंस आदि जब रोड जाम में फंसते हैं तो उन्हें भारी कष्ट सहना पडता है। लोगों ने जाम की समस्या दूर करने के लिए तहसील प्रशासन से मांग किया है।


रिपोर्ट
सुमित शर्मा
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मगध प्रवक्ता ने सताधारी प्रवक्ताओं को प्रदेश प्रभारी कोग्रेस गलत बयानबाजी निंदा की- विजय मिठू*

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि भाजपा एवम् जदयू प्रवक्ता निखिल आनंद एवम् राजीव रंजन द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी सांसद शक्ति सिंह गोहिल जी द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिए गए बयान पर इन दोनों के द्वारा कि गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों प्रवक्ता अपने आकाओं के इशारे पर  गोहिल जी के बारे में गलत बयानी कर रहे है।प्रो मिठू ने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल, सुशांत सिंह राजपूत के आत्म हत्या के बाद गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए,इस मामले की जांच की एवम् इनके परिवार को न्याय की मांग करते आ रहे है। कल भी गोहिल अपने बयान में कहे की यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है,बिहार सरकार उसमे इंटर वेनर बन कर सी बी आइ जांच कराने की मांग रखे, जरूरत हो तो बिहार सरकार भी इसकी जांच कराए, न की इस मामले पर राजनीति करे।प्रो मिठू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत मामले में सी बी अाई जांच सहित इनके परिवार को न्याय मिले इसके लिए दृढ़ संकल्पित है, साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी बिहार सरकार से उनके नाम पर अस्पताल ,मेमोरियल हॉल आदि बनाने की भी मांग करती है। प्रो मिठू ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम जी भी बी एम् सी की हरकतों की कड़ी निन्दा की है!
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया जिले में 103 मध्य विधालय  में आपूर्ति पर विचार विमर्श और सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज हेतु रूम निर्माण के लिए 50% राशि देने का निदेश*

गया जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय प्रकोष्ठ में विशेष केंद्रीय सहायता योजना (एस०सी०ए०) के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी/अभियंताओं को जन सरोकार से जुड़ी हुई योजनाओं में लिए गए लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। आज के बैठक में केंद्रीय सहायता योजना (एस०सी०ए०) अंतर्गत मुख्य रूप से स्मार्ट क्लास का निर्माण, विद्यालय में बेंच एवं डेस्क की आपूर्ति, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कंप्यूटर सेट की आपूर्ति, सामुदायिक भवन का निर्माण, एसएसबी कैंप में भर्ती केंद्र का निर्माण,विद्यालयों में पुस्तकालय का निर्माण,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के अंतर्गत सौर ऊर्जा लाइट का संस्थापन, प्रभावती अस्पताल का जीर्णोद्धार, ओपन जिम, चिल्ड्रन पार्क का निर्माण सहित अन्य विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई है।आज के
बैठक में बताया गया कि इंडोर स्टेडियम का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और स्मार्ट क्लास के अंतर्गत विद्यालय में दो रूम का निर्माण किया जाना है जिसके अंतर्गत 50% राशि देने का निर्देश दिया गया तथा कार्य को एक माह में पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। गया जिले में 103 मध्य विद्यालयों में बैंच एवं डेस्क की आपूर्ति पर विचार विमर्श किया गया है।गया जिले के डुमरिया प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया की जा रही है और इसी प्रकार इमामगंज प्रखंड में भी सामुदायिक भवन निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। जिला मत्स्य पदाधिकारी गया द्वारा बताया गया कि 21 लाभुकों को मत्स्य पालन का लाभ दिया गया है।गया ज़िले में 19 विद्यालय में 11 पुस्तकालय कार्य पूर्ण कर लिए गए है।और 20 विद्यालय में पुस्तक क्रय का कार्य कर लिया गया है।ब्रेडा के अंतर्गत सोलर लाइट का संस्थापन टनकुप्पा तथा आमस प्रखंड में कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेरघाटी प्रखंड में कार्य लगे होने की बात बताई गई है। जिले में ओपन जिम तथा चिल्ड्रन पार्क पर विचार विमर्श किया गया है।गया के प्रभावती अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है।आज के बैठक में सहायक योजना पदाधिकारी, मो० इरफान, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 1 एवं 2 सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रेकिंग न्यूज़

नकली शराब मामले की सिटिंग जज से कार्रवाई जाए जांच: पूजा अरोड़ा

शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय प्रधान महिला विंग ने आरोप लगाते कहा कि पंजाब में खना शहर में भी कुछ समय पहले नकली शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी अगर पंजाब की कांग्रेस सरकार उसे गंभीरता से लेती तो आज यह कांड नहीं होता और सैकड़ों लोगों की कीमती जान बच सकती थी उन्होंने कहा कि नकली शराब बनाने बालों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवारों को 50 50 लाख का मुआवजा में सरकारी नौकरी दी जाए वहीं इस मामले की जांच सिटिंग जज से करवाई जाए ताकि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो सके
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रेकिंग न्यूज़
नकली व जहरीली शराब का कारोबार करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई: सुनील भसीन

पंजाब में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के आरोपियों को पुलिस द्वारा जल्द से जल्द पकड़ा नहीं जा रहा यह बहुत बड़ा सवाल है यह कहना है शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन का उन्होंने कहा कि पंजाब में आए दिन जहरीली शराब से कई लोगों की मृत्यु हो रही है यह सुनकर बहुत दुख लगा है कि पंजाब में सरकार नशे खत्म करने के दावे करती थी लेकिन पंजाब सरकार की आंखों के नीचे नकली वह ज़हरीली शराब का कारोबार करने वाले पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं इस घटना पर कैप्टन अमरिंदर सिंह से आग्रह करते हैं कि इस अपराध में लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कूड़े की लिफ्टिंग देर से होने के कारण कई जगह लगे रहे गंदगी के ढेर

जालंधर से (विशाल )
 सोमवार को रक्षाबंधन के कारण शहर में कूड़े की लिफ्टिंग काफी देरी से शुरू हुई। इस कारण सभी प्रमुख डंप कूड़े से भरे रहे रविवार को वर्कशॉप से गाड़ियां ही नहीं निकली थीं जिस कारण कूड़ा नहीं उठाया जा सका था।जोशी अस्पताल नकोदर रोड पर, खालसा स्कूल के पास प्रताप बाग डंप, प्लाजा चौक डंप, मॉडल टाउन समेत सभी बड़े डंप कूड़े से भरे पड़े हैं। नकोदर रोड और जोशी अस्पताल के पास तो डंप के हालात ऐसे हो गए थे की पूरी सड़क ही कवर हो गई है। नकोदर रोड पर सिर्फ एक गाड़ी निकलने की जगह ही बची थी। रक्षाबंधन के दिन लोगों को सुबह-सुबह कूड़े के दर्शन करने पड़े। मंगलवार को भी कूड़ा लिफ्टिंग प्रभावित रह सकती है। कारण यह है कि रोजाना डंप पर 500 टन कूड़ा आता है। इसे उठाना एक दिन में संभव नहीं होता क्योंकि पहले ही काफी कूड़ा डंपों पर पड़ा है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर में युवा कांग्रेसी नेताओं ने घेरा SHO, ACP ने छुड़वाया

जालंधर  से (विशाल ) 

शहर में टैगोर नगर में युवा कांग्रेसी वर्कर के घर SHO-5 रविंदर रेड करने पहुंचे। इस बारे अंगद दत्ता ने बताया कि यूथ कांग्रेसी नेता हरमीत सिंह टैगोर नगर में रहते हैं। कल किसी शिवसेना नेता के साथ उसका मामूली झगड़ा हो गया था। उक्त नेता ने हरमीत पर पिस्तौल तानी थी परन्तु पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नही की जबकि दूसरे पक्ष को इसी हाथापाई में छोटी व मामूली चोटें लगी तो वह हरमीत के घर उसे पकड़ने के लिए पहुंच गए, जो सरेआम धक्केशाही है।इसी के चलते उन्होंने एसएचओ की गाड़ी का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि एसएचओ का इस तरह का रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंगद ने मौके पर धरना लगा दिया जिसमें उनके साथ प्रवीण कुमार, रणदीप संधू, जगदीप सिंह सोनू संधर, जसकरण सोही और चरणप्रीत सिंह मौजूद थे। मौके पर ACP बरजिंदर सिंह ने आकर पहले SHO को छुड़वाया व तत्पश्चात खबर लिखे जाने तक मामला सुलझाने की राजनीति जारी है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना के लेवल दो व तीन के मरीजों के बढ़िया इलाज के 137 प्राईवेट स्वास्थ्य संस्थायों को शामिल किया जाएगा 

जालंधर  जिले में कोविड -19 के बढ़ रहे मामलों के कारण जिला प्रशासन की तरफ से 137 प्राईवेट स्वास्थ्य संस्थायों को शामिल किया जाएगा जिससे कोविड प्रबंधन नीति के अंतर्गत कोविड के लेवल -2 और लेवल -3 के मरीज़ों के लिए बढि़या इलाज सुविधाओं को यकीनी बनाया जा सके।जिलाधीश जालंधर घनश्याम थोरी ने उपमंडल मजिस्ट्रेटों और डिप्टी डायरेक्टर स्थानीय निकाय सरकारें, जालंधर की अध्यक्षता में अलग-अलग समितियों का गठन किया, जो अपने -अपने अधिकार क्षेत्र में निजी अस्पतालों में मौजूद बेडों और बुनियादी ढांचों की उपलबद्धता और सामर्थ्य के बारे में व्यापक रिपोर्ट पेश करेंगे जिससे इनको लेवल -2 और लेवल -3 के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सके।डिप्टी कमिशनर के आदेशों अनुसार एसडीएम नकोदर आधिकारियों की टीम के साथ एएनआर न्यूरो अस्पताल, आरती फर्टिलटी सेटर, आस्था न्यूरो सेंटर, एकम अस्पताल, अकाल आई अस्पताल, अलटास अस्पताल, अरमान अस्पताल, अरमान ईएनटी अस्पताल, अमरजीत स्कैनिंग और डायगनोस्टिक सेंटर, आनंद सरजीकल अस्पताल, आनंद ईएनटी अस्पताल और नरसिंग होम, अंकुर अस्पताल, अपैकस अस्पताल, अरोड़ा आई अस्पताल, आशीर्वाद अस्पताल, अशोके न्यूरो अस्पताल, एवीएम लैजर केयर, बल्ल अस्पताल, सफेद अस्पताल, बाठ अस्पताल, बवेजा अस्पताल, बवेजा मेडिकल अस्पताल, बीबीसी हार्ट केयर, बेरी अस्पताल, भार्गव एडवांस गायनी सर्जरी सेंटर, भूटानी चिल्ड्रन अस्पताल, बाउरी अस्पताल, कार्डियोनोवा अस्पताल, सेट्रल अस्पताल और चावला अस्पताल में बेडों और स्वास्थ्यों बुनियादी ढांचों की सामर्थ्य के बारे में जांच करेंगे। एसडीएम फिल्लौर आधिकारियों की टीम के साथ चावला नर्सिंग होम और मैटरनिटी अस्पताल, छाबड़ा मैटरनिटी और स्किन अस्पताल, चित्रा अस्पताल, डांग अस्पताल, ढींगरा अस्पताल, दोआबा अस्पताल, दुग्गल आई अस्पताल, गंगा आर्थो केयर अस्पताल, गिन्नीज फर्टिलिटी और सर्जिकल सेंटर, घई अस्पताल, गोयल किडनी क्लीनिक, गार्डीयन अस्पताल, गोल्डन अस्पताल, गुड्डविल अस्पताल, गुरू नानक मेडिकल सेंटर, एचपी अस्पताल, हांडा न्यूरो अस्पताल, हीलिंग टच अस्पताल, धीरे फैमिली अस्पताल, जालंधर नर्सिंग होम, जम्मू अस्पताल, जसविन्दरपाल अस्पताल, यशवंत अस्पताल और काहलों अस्पताल की जांच करेंगे। इसी तरह एस.डी.एम.शाहकोट की तरफ से आधिकारियों की टीम के साथ के.एम.अस्पताल, कमल अस्पताल (किशनपुरा), कमल अस्पताल नकोदर, कपिल अस्पताल, कपूर बोन और चिल्ड्रेन अस्पताल, करन अस्पताल, कटारिया आई और ई.एन.टी.अस्पताल, के.जी.एम. अस्पताल, खोसला अस्पताल, कुलदीप अस्पताल, कुमार अस्पताल, लाजवंती अस्पताल, लाल'स आरथोकेयर सैंटर, लोटस प्लास्टिक सर्ज़री सैंटर, एम.के.अरोड़ा अस्पताल, एम.एम.अस्पताल, महाजन अस्पताल, महाजन आई अस्पताल, मकड़ अस्पताल, मल्होत्रा चिल्ड्रेन और जनरल अस्पताल, मल्होत्रा अस्पताल, मल्होत्रा नरसिंग होम, मान मैटरनिटी अस्पताल, मान मैडीसिटी, मान स्कैनिंग सैंटर, मन्नत अस्पताल, मरकंडा अस्पताल, मायो कलीनिग और मेट्रो अस्पताल में उपलब्ध बैंडों और बुनियादी ढांचे की जांच करेंगे।
इसी तरह डिप्टी डायरैक्टर स्थानीय निकाय सरकारें की तरफ से मॉर्डन अस्पताल, न्यू लाईफ अस्पताल, न्यू रूबी अस्पताल, निपुन्दरा अस्पताल, ओबराए आर्थो और गायनी अस्पताल, पाल अस्पताल, पनसिया वूमैन और हार्ट केयर सेंटर, पसरीचा अस्पताल, पवन अस्पताल और मैटरनिटी होम, पर्ल अस्पताल, पीएमजी चिल्ड्रन अस्पताल, प्राकृतिक अस्पताल, गांधी अस्पताल, राज कमल अस्पताल, राणा अस्पताल, रंधावा चिल्ड्रन अस्पताल, रणजीत अस्पताल, र्यान अस्पताल, सच्चर अस्पताल, सैनी न्यूरो साईकैटरी अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, सरीन अस्पताल, सरताज अस्पताल, सावित्रि अस्पताल और मैटरनिटी होम और सुकंतला देवी विज्ज अस्पताल की जांच करेंगे।सहायक कमिशनर स्टेट टैकस जालंधर -2 शरनजीत अस्पताल, शर्मा आई और मैटरनिटी होम, सिग्मा अस्पताल, सिक्का अस्पताल, सपाईन और आरथो केयर अस्पताल, सुमन मेडिकल सेंटर और अस्पताल, सनराईस ओहरी अस्पताल, तलवाड़ अस्पताल, थिंद आई अस्पताल, वरदान अस्पताल, वेदांता अस्पताल, वर्मा अस्पताल, विक्रम अस्पताल, विर्क इनफरटिलटी अस्पताल, इनोसैंट हार्ट अस्पताल, मिगलानी अस्पताल, ट्रिनिटी अस्पताल, अतुल महाजन चिल्ड्रेन अस्पताल,अरदास अस्पताल, जुल्का आई क्लीनिक, स्टार सुपर सपैशैलिटी और स्वास्तिक मैडीकल सैंटर की जांच करके विस्थारित रिपोर्ट पेश करेंगे। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि उपमंडल मजिस्ट्रेट जालंधर -1 और उपमंडल मजिस्ट्रेट जालंधर -2 पहले ही 26 प्राईवेट अस्पतालों के साथ संपर्क में हैं जिनकी तरफ से जिला प्रशासन के साथ एकजुट होकर कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दो बहनें के इकलौता भाई की सड़क हादसे में मौत 

जालंधर /फगवाड़ा सोमवार को रक्षाबंधन वाले दिन सुबह-सुबह  सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो बहनों का इकलौता भाई फगवाड़ा में रात की ड्यूटी करके सुबह घर लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर फगवाड़ा और गोराया के बीच गांव चचराड़ी के फ्लाईओवर पर अचानक प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक बस के साथ उसकी मोटरसाइकल की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसकी लाश और बाइक बस के नीचे से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।मृतक की पहचान फिल्लौर इलाके के गांव आहलोवाल के रहने वाले विनीत कुमार पुत्र सुशील कुमार के तौर पर हुई है। वह फगवाड़ा में प्राइवेट नौकरी करता था और रविवार रात की ड्यूटी करने के बाद सोमवार सुबह बाइक पर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान जालंधर से एक निजी कंपनी की बस कानपुर की तरफ प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही थी। गांव चचराड़ी के फ्लाईओवर पर बस और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई।बस के कंडक्टर की तरफ से कहा जा रहा था कि बाइक सवार गलत दिशा में आ रहा था। इसी कारण आमने-सामने की टक्कर के बाद वह बाइक समेत बस के नीचे फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने के बाद बस का चालक और सहचालक बस में सवार सवारियों की परवाह किए बिना चलती बस को छोड़कर ही मौके से फरार हो गए।लेकिन बस में सवार सवारियों की किस्मत अच्छी थी बस पुल से करीब 100 मीटर पीछे को चली गई। इस दौरान मृतक नौजवान और उसकी मोटरसाइकल भी बस में ही फंसे होने के कारण सड़क पर घिसटते हुए चले गए। रेलिंग के साथ लगकर बस अपने आप रुक गई।हादसे के बाद जालंधर देहात की हाईवे पुलिस, पीसीआर फगवाड़ा के अलावा फगवाड़ा के एसएचओ मौके पर पहुंचे। इसके बाद करीब एक घंटे की मेहनत और क्रेन की मदद के साथ बस को हटाकर लाश को निकाला गया। एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि लाश को एम्बुलेंस की मदद के साथ सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भेज दिया है। दस्तावेजों से उसकी पहचान हो गई है। बस के सहचालक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल जांच की जा रही है हादसा किस तरह हुआ है। साथ ही फरार चालक की तलाश जारी है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महिला का मोबाइल लेकर भागे व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा

जालंधर (विशाल )बस स्टैंड में बस में सवार महिला ने पर्स से मोबाइल निकाल कर अपनी सीट पर रखा तो उसमें मूंगफली बेचने के लिए चढ़ा  व्यक्ति उसे चोरी कर ले गया। जैसे ही इसका पता चला तो बस मैं तैनात कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जेब से मोबाइल बरामद कर लिया। उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर उसका सिम निकाल दिया था‌। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद वहां पहुंचे पुलिसकर्मी उसे हिरासत में लेकर पुलिस चौकी बस स्टैंड ले गए।
चश्मदीद दविंदर सिंह ने बताया कि एक महिला बस में सवार हुई और अपने पर्स से कुछ ढूंढने लगी। उसने अपना मोबाइल सीट पर ही रख दिया, तभी मूंगफली बेचने वाला नेपाल का रमेश बस में चढ़ा और मोबाइल रखा देख उस सीट पर बैठ गया। महिला जैसे ही दूसरी तरफ व्यस्त हुई तो उसने मोबाइल जेब में रखा और वहां से निकल भागा। वहां से उतरते ही उसने मोबाइल स्विच ऑफ करने के बाद उसका सिम निकाल दिया ताकि पकड़ा ना जा सके।जैसे ही महिला ने इस बात की शिकायत की तो बस में तैनात कर्मचारियों ने उसे ढूंढना शुरू किया और टंकी के नीचे से आते हुए उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई तो जेब से मोबाइल मिल गया। पूछताछ में नेपाल के रहने वाले रमेश ने चोरी कबूलते हुए कहा कि उससे गलती हो गई है। वह लालच में आ गया था। हालांकि पहले वह चोरी की घटना से मुकर रहा था। वहां पहुंचे पीसीआर के कर्मचारियों ने कहा कि उसे पकड़ कर पुलिस चौकी के हवाले किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई और पूछताछ वहीं होगी
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दो दिन से बंद पड़ी दुकान से चोरों ने हजारों का सामान और कैश चोरी किया 

जालंधर से (विशाल )

 रविवार को इकहरी पुली के पास दो दिन से बंद पड़ी दुकान से चोरों ने हजारों का सामान और कैश चोरी कर लिया। इसका पता तब चला जब मालिक सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे। शटर उठाते ही वह अवाक रह गए। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल शुरू कर दी है ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके।इकहरी पुली के पास स्थित राघव एंटरप्राइजेज के मालिक रवि शर्मा किशनपुरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनका ग्राफिक डिजाइनिंग का काम है। शनिवार को वह दुकान बंद कर चले गए थे। इसके बाद रविवार को भी दुकान नहीं खोली थी। सोमवार को जब उन्होंने आकर दुकान खोली तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और एलुमिनियम का गेट भी टूटा हुआ था। अंदर से ग्राफिक्स बनाने‌ के काम आने वाली प्लेटों के साथ करीब बीस हजार की नकदी भी चोर ले गए हैं। उन्हें कहा कि यह पता नहीं चला है कि चोरी शनिवार या रविवार रात को हुई है, क्योंकि इस बीच वह दुकान पर नहीं आए थे।इधर, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज तलाशी जा रही है। अगर उसमें चोर नजर आते हैं तो उनकी शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top