thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सांसद संतोख चौधरी ने गोराया में किया ट्यूबवेल और सड़क का उद्घाटन

गोराया/फिल्लौर\ सांसद संतोख सिंह चौधरी एवं पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं फिल्लौर हलका इंचार्ज विक्रमजीत सिंह चौधरी द्वारा शुक्रवार को गोराया में एक सड़क एवं साफ पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया। गोराया के वार्ड 7 के मोहल्ला कृष्णा कॉलोनी में पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए इस ट्यूबवेल पर 20 लाख रुपए की लागत आई है और 14.5 लाख  रुपए की ग्रांट से इंटरलॉकिंग टाइलें लगाकर सड़क का निर्माण किया गया है। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद चौधरी ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब सरकार गोराया का मुकम्मल कायाकल्प कर रही है। उन्होंने बताया कि पीने वाले साफ पानी मुहैया करवाने के लिए गोराया में 6 ट्यूबवेल हैं जो आरओ सिस्टम से लैस होंगे। गोराया नगर कौंसिल 6 जेनरेटर भी खरीद रही है। विधानसभा हलका इंचार्ज विक्रमजीत चौधरी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि नया ट्यूबवेल इलाके के लोगों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करेगा। उन्होंने बताया कि फिल्लौर विधानसभा हलके के विकास के लिए कई अन्य प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पंजाब के हर गांव, शहर और वार्ड के विकास को प्राथमिकता दे रही है। गोराया में बुनियादी ढांचे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और कूड़े के निपटारे के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है जोकि एक साल के भीतर चालू हो जाएगा।  
इस अवसर पर गोराया नगर कौंसिल प्रधान कमलदीप सिंह बिट्टू, मार्केट कमेटी चेयरमैन दारा सिंह बोपाराए, ब्लाक कांग्रेस प्रधान राकेश दुग्गल, संजय अटवाल, राम लुभाया पुंज, रणधीर सिंह, अनिल जोशी, बलजिंदर पाहवा, अंजू अटवाल, सुखराज कौर, जसविंदर चिंता, रविंदरपाल रिंकू, राजीव पुंज, रोशन लाल बिट्टू, जीवन दास एवं मनु जोशी उपस्थित थे
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना महामारी के कारण रेलवे रोड के ढाबों और दुकानें का कारोबार ठप

जालंधर से (विशाल )

कोरोना महामारी ने व्यापारी वर्ग को परेशान कर दिया है। कारोबार न होने से सबको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों ने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बैंकों से लोन करवाए हैं, उन्हें किश्तें तक देना मुश्किल हो गया है। रेलवे रोड पर जितने भी ढाबे हैं और दुकानें हैं, वे अब बंद होने की कगार पर हैं।कामकाज न होने के कारण कारीगरों को सैलरी देना और अन्य किश्तें तक निकालना मुश्किल हो गया है। 10 प्रतिशत भी काम नहीं बचा है। वहीं लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने रेलवे विभाग से अपील की है कि लोकल ट्रेनों को चालू किया जाए, क्योंकि अपने वाहनों से एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी और तेल खर्च आ रहा है।रेलवे रोड पर ढाबा मालिक राकेश, विश्व ठाकुर और संजय ने बताया कि ढाबे का काम 10 प्रतिशत भी नहीं बचा। ढाबे पर काम करने वाले कारीगरों को केवल रोटी ही खिला रहे हैं। उन्हें भी पता है कि ग्राहक आएगा तो ही सैलरी मिलेगी। प रात को 8 बजे के बाद प्रशासन की गाइड लाइन के हिसाब से ढाबे बंद कर दिए जाते हैं।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गुंडागर्दी: दर्जनभर हमलावरों ने करियाने की दुकान पर की तोड़फोड़ 

जालंधर से
(विशाल ) 

जालंधर में थाना डिवीजन नंबर पांच से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने जमकर गुंडागर्दी की। दर्जनभर से ज्यादा हमलावरों ने एक किराना की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और दुकान के मालिक मेजर सिंह को बुरी तरह से घायल कर दिया। करीब बीस मिनट तक हमलावर सरेआम तोड़फोड़ करते रहे, लेकिन पास ही स्थित थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हमलावरों के जाने के बाद दुकान मालिक मेजर सिंह ने पुलिस को सूचित किया। थाना पांच के एएसआई मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में करियाना दुकान के मालिक मेजर सिंह ने बताया कि पास ही स्थित एक इलाके में रहने वाला एक युवक दो-तीन दिन पहले उनसे सामान लेकर गया था। आज दोपहर करीब एक बजे वह फिर से दुकान पर आया और बोला कि उसका सौ का नोट यहां पर रह गया था, वह वापस दो। जब उन्होंने कहा कि दो दिन पहले यहां पर कोई पैसा नहीं रह गया था और दो दिन बाद वह क्यों पूछने आया है। इसी बात पर उस युवक ने गाली-गलौच शुरू कर दी। उन्होंने विरोध किया तो उसने अपने साथी बुला लिए। जिन्होंने आते ही बेसबैट और अन्य हथियारों से दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उस पर तेजधार हथियारों से हमला किया और घायल कर दिया। थाना पांच के एएसआइ मोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मल्टीपर्पज हेल्थ मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ  किया रोष व्यक्त

जालंधर से (विशाल ) 

वर्करों ने शुक्रवार को कोरोना महामारी को लेकर सरकार की हिदायतों के मद्देनजर  भूख हड़ताल पर बैठ रोष व्यक्त किया। सिविल सर्जन ऑफिस में पांचवें दिन भी मल्टीपर्पज फीमेल हेल्थ वर्कर यूनियन की सदस्यों ने भूख हड़ताल कर  सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। भूख हड़ताल पर बैठी राजविंदर कौर व सरबजीत कौर ने बताया कि मांगों को लेकर संघर्ष कमेटी ने डायरेक्टर सेहत, सेहत मंत्री पंजाब व मुख्यमंत्री पंजाब के नाम एसएमओ को मांगपत्र भेजे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों की मांगों में एनएचएम 2211 व ठेका आधारित वर्करों को पक्का करना, 1263 नवनियुक्त वर्करों को प्रोवेशन पीरियड दो साल का करना है। कमेटी ने कहा कि यदि सरकार ने हेल्थ मल्टीपर्पज वर्करों की मांगें न मानी तो सात अगस्त को मोती महल पटियाला का घेराव किया जाएगा
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोज डेवन संस्था ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कोविड-19 से सुरक्षा का सामान किया भेंट

जालंधर से
(विशाल ) 

लोज डेवन संस्था की तरफ से गुरु तेग बहादुर चेरिटेबल अस्पताल, गुरु तेग बहादुर नगर में कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार का सामान भेंट किया गया। संस्था के अध्यक्ष एससी सेठ तथा सचिव राजीव गुप्ता ने चेरिटेबल अस्पताल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी उन्हें सहयोग देने का विश्वास दिलाया।इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार जगजीत सिंह ने ढाबा नेम प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मनजीत सिंह ठुकराल ने बताया कि कोविड-19 के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को विपरीत परिस्थितियों के बावजूद नियमित रूप से लंगर उपलब्ध करवाया गया था।इसके अलावा सिख मर्यादाओं से नई पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए भी प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ अनंत अरोड़ा, रविंदर बवेजा, कमलजीत सिंह टोनी जोगिंदर सिंह, एस रूबी, भूपेंद्र सिंह बिंद्रा व कुलवंत सिंह मटटा मौजूद थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शिरोमणि अकाली दल ने  महिला वीरपाल काैर के खिलाफ मोर्चा खाेल वीरपाल काैर के खिलाफ DCP को दिया मेमोरेंडम

जालंधर से
(विशाल ) 

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पुलिस कमिश्नर के नाम मेमोरेंडम देकर मांग की है कि डेरा सच्चा सौदा के मुखी गुरमीत राम रहीम की तुलना गुरु नानक देव और गुरु गोविंद सिंह महाराज से करने वाली वीरपाल कौर के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इस मामले काे लेकर पंजाब में जमकर राजनीति हाे रही है।डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस बलकार सिंह को मेमोरेंडम देने पहुंचे अकाली दल के प्रधान कुलवंत सिंह मनन, बलजीत सिंह नीला महल, परमिंदर कौर पन्नू, अमरजीत सिंह किशनपुरा  सुभाष सोंधी ने कहा कि वीरपाल कोर ने जो अपराध किया है उसकी कोई माफी नहीं हो सकती
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

टूटे मेनहॉल की रिपेयर नहीं होने से  दुकानदार हाे रहे परेशान

जालंधर से (विशाल )

मकसूदां सब्जी मंडी में एक ट्रक के वजन से अंदर को धंसे से मेनहॉल कोकरीब एक माह पूर्व  रिपेयर नहीं करवाया गया है।जिसके चलते दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। आलम यह है कि बारिश के दिनों में मेन हॉल का गंदा पानी सड़कों पर बिखर जाता है। जिससे संक्रमण रोग फैलने का डर आसपास के लोगों को सता रहा है। यही नहीं मेनहाेल के गंदे पानी पर मच्छर मक्खियों के झुंड मंडरा रहे हैं, जिसने लोगों का कारोबार करना मुश्किल कर दिया है।इस बारे में इलाके के दुकानदार सुनील कुमार तथा पवन कुमार बताते हैं कि शुरुआत में यहां से गुजरने वाले लोग इस मेनहोल के कारण कई बार दुर्घटना का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसी मार्ग से मंडी बोर्ड के अधिकारी भी गुजरते हैं। बावजूद इसके इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा।इलाके के दुकानदार सुमित कुमार, गोविंद गुप्ता तथा कमल कुमार बताते हैं मामूली बरसात से सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे केवल राहगीर ही नहीं बल्कि इलाके के दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित होता है। मकसूदा सब्जी मंडी में गंदगी की भरमार से कारोबार प्रभावित हो रहा है।उन्होंने जिला मंडी बोर्ड से सीवरेज के मेनहोल के रिपेयर करवाने के साथ-साथ सफाई करवाने की मांग भी की।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शहीद उधम सिंह की प्रतिमा का रखरखाव के इंतजाम न होने से श्रद्धांजलि अर्पित करने गए भाजपाई हुए नाराज


जालंधर  से (विशाल )

शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर भाजपा नेताओं ने शहीद की प्रतिमा का रखरखाव न करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इंतजाम न करने की निंदा की है। शहीद उधम सिंह नगर में पार्क में स्थापित शहीद उधम सिंह की प्रतिमा बेहद खराब हालत में है।जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने पार्क में लगे बेंच तक खुद साफ किए। सुशील शर्मा ने कहा कि यह पार्क मेयर जगदीश राज राजा की पत्नी अनिता राजा के अपने वार्ड में है। उन्होंने कहा कि पार्क में सफाई तक नहीं करवाई गई।जिला भाजपा प्रधान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है। मेयर राजा ढाई साल से ज्यादा समय से अपने पद पर हैं। मौके पर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया पूर्व विधायक केडी भंडारी विनोद शर्मा, पूर्व मेयर सुनील ज्योति पूर्व प्रधान सुभाष सूद समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कुछ राहत वाली ख़बर अनलॉक-3 में बड़ी राहत, नाईट कर्फ्यू से हटाई गई पाबंदी, अब जिम भी जा सकेंगे लोग. NEW DELHI: कोरोना महामारी के बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है . गृह मंत्रालय ने आज यानी बुधवार को अनलॉक -3 को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी है . यह गाइडलाइंस 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे कंटेनमेंट जोन को लेकर कोई रियायत नहीं दी गई है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से और ढील दिए जाआलोक 3 में कई बदलाव किए गए हैं. एक नजर डालते हैं क्या खुलेंगे और किन चीजों पर पाबंदी अभी भी बरकरार रहेगी. दरअसल रात के दौरान व्यक्तियों की आवाजाही जो प्रतिबंधित था उसे हटा दिया गया है यानी नाइट कर्फ्यू हटा दी गई है. योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दी जा रही है हालांकि इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी की जाएगी. इस बीच 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस समारोह हो बनाने की अनुमति दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए. ट्रेनों और रेल का परिचालन होता रहेगा. स्कूल ,कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 31 अगस्त 2020 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस बीच थिएटर पार्क असेंबली हॉल ऑडिटोरियम इत्यादि पहले की तरह बंद रहेंगे.
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है ।कोरोना महामारी बैंक, पोस्ट ऑफिस, समाहरणालय, न्यायालय, वकालतखाना, थाना, प्रखंड कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग से लेकर गाँव, गली मुहल्ले तक में अपना पाँव पसारते ही जा रही है ।जिससे बाँका वासियों में जहाँ भय का माहौल है वहीं रोजी - रोटी के भी लाले पड़ गए हैं ।
        बाँका जिला स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आज जारी सूची में बाँका जिलाें में  22 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में लगाए जाँच कैम्प में आज 62 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिसमें से कटोरिया थाना में पदस्थापित 4 पुलिसकरमी, 3 प्रखंडकरमी सहित 
कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इसके पहले जयपुर थाना में भी 1 पुलिसकरमी कोरोना संक्रमित पाया गया है ।रजौन के थानाध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित पाए गए ।
          इसके पहले अमरपुर थाना के एक दारोगा, एक सहायक दारोगा सहित 9 पुलिसकरमी कोरोना संक्रमित पाया गया है । इसके पहले अमरपुर थाना के एक सहायक दारोगा तथाकथित कोरोना संक्रमण से अपनी जान भी गँवा चुके हैं ।कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बाँका जिला में हड़कंप मच गया है ।बाबजूद  यहाँ के लोग कोरोना बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहा है ।जिला प्रशासन भी वो सख्ती नहीं दिखा रहा है ।वैसे यहाँ का रिकवरी रेट काफी संतोषजनक है, यही सबसे बड़ा प्लस  प्वाइंट है ।
        राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बाँका जिला में  अबतक 546 कोरोना संक्रमित मरीज है, इसमें से 402 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 142 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं जबकि 2 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।
    * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बिहार में लाॅकडाउन बढ़ाए जाने संबंधी वायरल फर्जी लेटर ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है ।हो भी क्यों नहीं, आखिर ये फर्जी लेटर में गृह विभाग का हैडर है और तारीख 29जुलाई 2020 अंकित है ।
    आज (बुधवार) दोपहर से ही राज्य में चार पेज का गृह विभाग के हैडर के साथ एक कंप्यूटराइज्ड लेटर वायरल हो था, जिसमें बिहार में कोरोना संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार को देखते हुए लाॅकडाउन की अवधि पुनः 1 अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए बढ़ाने की बात कही गई है । इतना ही नहीं इस वायरल लेटर में लाॅकडाउन को लेकर कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर गाइडलाइन्स भी दिए गए हैं ।इस लेटर के वायरल होते ही राज्य  भर में सनसनी फैल गई ।
        हालांकि सरकार की छिछालेदर  हो, इसकी जानकारी होते ही स्वंय राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने वायरल लेटर को फर्जी (फेक) लेटर बताया ।तुरंत बिहार सरकार के  गृह विभाग ने भी फर्जी लेटर करार देते हुए कहा कि इसे इग्नोर किया जाना चाहिए ।
       वैसे बिहार में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार के संबंधित मंत्रालयों में लाॅकडाउन की अवधि को और आगे बढ़ाने को लेकर आपसी बातचीत होने की जानकारी सामने आयी है, लेकिन इसपर कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली, यह बात अभी हवा में ही तैर रही है ।इस प्रकार अवधि बढ़ाए जाने की बिल्कुल कोरी और झूठ है ।31 अगस्त 2020 तक ही लाॅकडाउन की अवधि तय है ।राज्य सरकार की कैबिनेट जब आगे बढ़ाने के लिए निश्चय करेगी तो बढ़ाया जाएगा, अभी  तक जो निर्धारित तिथि है उसके अनुसार लाॅकडाउन 31अगस्त 2020 तक की ही है । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने  महामहिम  राज्यपाल फागू चौहान  को अपने कार्यकाल के सफलतापूर्वक  01  वर्ष  पूरा  करने  पर हार्दिक  बधाई  एवं शुभकामनायें  दी

 पटना  :-  मुख्यमंत्री    नीतीश  कुमार  ने  महामहिम  राज्यपाल    फागू  चौहान को  अपने  कार्यकाल  के  सफलतापूर्वक  01  वर्ष  पूरा  करने  पर  बिहार  की  जनता  की  ओर  से  हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनायें  दीं  हैं।   मुख्यमंत्री  ने  महामहिम  राज्यपाल  के  अच्छे  स्वास्थ्य  एवं  उनके  सुखद  भविष्य  की  कामना  की है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज की ताजा खबरें i n n  न्यूज़ नेटवर्क खबरें रफ्तार से अभी-अभी सूत्रों के हवाले पता चला है कि गोपालगंज जिले के डुमरिया पुल पर परिचालन हुआ  शुरू गंडक के कटाव के कारण एनएच 28 पर 5 दिनों से बंद पड़ा था  जो कि  आवागमन आज से शुरू हुआ 
गोपालगंज से दीपक दुबे की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top