thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई के कुर्ला में रहने वाली अलीशा हुसैन जो के एसएससी टॉपर 92% लोरीटों कॉन्वेंट स्कूल मुंबई के चेंबूर में स्थित येह स्कूल. उनके पिता रहमान हुसैन , उनकी उनकी मां फरजाना हुसैन , जहां परिवार वालों को खुशी परिजनों का साथ उनके माता पिता बहन नाना नानी इन्होंने मिठाईयां फूल के पुष्प देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया .क्या है पूरी खबरआइए देखते हैं इंडियन न्यूज़ मुंबई से संवादाता शाहिद आलम की यह खास रिपोर्ट  
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उपद्रवी तत्वों के संरक्षक अधिकारियों एव थानेदार पर कार्रवाई की माँग  
                                       अम्बा थाना में उपद्रवी तत्वों को संरक्षण एवं प्रोटेक्शन से सोशल एक्टिविस्ट व पत्रकारों को भी जिना हुआ मुश्किल।

थानाध्यक्ष अम्बा का कमाउ प्रवृति एवं संवेदनहिनता से अपराध के बढ़े ग्राफ।
अपराधी तत्व को बचाने हेतू  आलाधिकारियों के आँखो में धुल झोकने का काम करते आ रहे है थानेदार।

यह कोई पहली घटना नहीं है, ऐसी अनेको घटनाओं का अंजाम दे चुके है पुलिस संरक्षित उपद्रवी तत्व ।


औरंगाबाद (बिहार)  बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुम्बा प्रखंड़ में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच रिश्वत के बढ़ते प्रचलन, उपद्रवी तत्वों  एव अपराधकर्मियों को संरक्षण इन दिनो सर्व साधारण जनता सोशल एक्टिविस्ट, ,पत्रकारों को जिना मुश्किल कर दिया है! जिसका एक कड़ी 26 जुलाई 2020 को अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम कसौटी एवं भरथ गाँव में पुलिस संरक्षित उपद्रवी तत्वो द्वारा पुलिस एवं आम जनता के साथ हिंसात्मक घटना हैं। 
वर्षो से दोनो गाँव के बीच प्रारंभ वर्चस्व की लडाई एवं प्रशासनिक संरक्षण में सरकारी संपदा की लुट पर किसी अधिकारियों नें किसी भी तरह का कोई  संज्ञान नहीं लिया और न ही दोषियों पर विधि समत कार्रवाई किया गया! अगर प्रशासन द्वारा उपद्रवी तत्वों के विरूद्ध विधिसंम्मत कार्रवाई हुआ होता?  तो आज यह नौबत नहीं आती?
बर्चस्व की बढ़ते लड़ाई पर रोक लगाने तथा ग्रामीणों को विधिसंम्मत न्याय दिलाने की माँग कसौटी गाँव के ग्रामीणों ने प्रखंड़ व जिलास्तरिय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों तथा सरकार से किया है तथा मामले विभिन्न समाचार के सुर्खियों में भी छाया रहा!  लेकिन अंचलाधिकारी  कुटुम्बा तथा थानाध्यक्ष अम्बा का संवेदनहिनता एवं कमाउ प्रवृति ने आलाधिकारियों के आँखो में धुल झोकने का काम करते आया। अगर स - समय अंचलाधिकारी कुटुम्बा तथा थानाध्यक्ष अम्बा द्वारा उपद्रवी तत्वो पर विधिसंम्मत कार्रवाई किया गया होता?  तो क्या यह हलात होते? अगर नहीं, तो घटनाओं की पुनरावृत्ति के लिए जबाबदेह , संवेदन शून्य व उपद्रवी तत्वों के संरक्षक थानाध्यक्ष अम्बा / अंचलाधिकारी कुटुम्बा पर कार्रवाई क्यों नहीं? 
ज्ञात हो कि यह घटना अम्बा थाना क्षेत्र का पहली घटना नहीं है! ऐसी अनेको घटनाओं का अंजाम पुलिस संरक्षित उपद्रवी तत्वों नें दिया है और अंतत: संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपद्रवी तत्वों एवं अपराधीतत्वों के बचाव में सफल साबित होते आ रहें है।
सोशल एक्टिविस्ट, प्रबुद्धवर्ग, वुद्धिजीवियों एवं समाज सेवियों तथा पीड़ित पक्षों ने विभिन्न समाचार पत्रो, सोशल मीडिया में छपी खबरों पर संज्ञान लेते हुए घटनाओं की पुनरावृति पर रोक लगाने हेतु पीड़ित पक्ष द्वारा प्रस्तुत साक्षयों के अधार पर उपद्रवी तत्वों के संरक्षक पुलिस अधिकारियों पर विधिसंम्मत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है! ताकि भविष्य में रिश्वतखोर अधिकारियों एवं उपद्रवी तत्वों के संरक्षक अधिकारियों के चलते किसी तरह का कोई घटना का पुनरावृत्ति न हो सके?


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ अजय कुमार पांडे की रिपोर्ट१
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*तीस साल गया शहर बेहाल*


 गया: ( बिहार ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता सह संयोजक गया महानगर विकास संघर्ष समिति प्रो0 विजय कुमार मिठू, शशि किशोर शिशु, बाबूलाल प्रसाद सिंह, डॉ0 हामिद हुसैन, अशोक सिंह, प्रो0 अरुण कुमार प्रसाद, टिंकू गिरी, बैजू प्रसाद, जमीर शहीदी, डॉ अहमद हुसैन मक्की, नंदू चंद्रवंशी, सकलदेव चंद्रवंशी, गोपाल सेन पांडेय,  दामोदर गोस्वामी ने कहा कि विगत तीस वर्षों से अति प्राचीन एवम् अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गया शहर के जनप्रतिनिधि के अनदेखी, केंद्र एवम् राज्य -  सरकार के समक्ष गया के विकाश के सही आकलन एवम् पक्ष पुरजोर तरीके से नहीं रखने के कारण,  साथ ही साथ - डबल इंजन की सरकार की बेरुखी के चलते गया शहर का चौमुखी विकास पूरी तरह बाधित है।
कांग्रेस नेताओ ने कहा को पूर्व में केंद्र की यू0 पी0 ए0 सरकार द्वारा गया में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, आे0 टी0 ए0, डी0 आर0 डी0 आे0, अाई0 अाई0 एम0, राष्ट्रीय होटल मैनेजमेंट जैसी राष्ट्रीय संस्थान, देश का तीसरा सबसे बड़ा मटिहानी में सुपर विद्युत ग्रिड, फल्गु नदी पर सिक्स लेन पुल आदि का निर्माण कार्य हुआ।
कांग्रेस नेताओ ने कहा की 155 वर्ष पहले जिला मुख्यालय घोषित होने वाले गया शहर में सीवरेज सिस्टम, पेयजल,  यातायात व्यवस्था, सड़क, नाली, आदि में कोई सुधार नहीं हुआ?  एक से दो घंटे की वर्षा में समाहरणालय, नगर निगम, मार्केट, बारी रोड, चौक, सहित सभी सड़कों का जलमग्न होना, हमेशा पेयजल की किल्लत, सड़क जाम, की समस्या से आमजन त्राहि - त्राहि रहते है।
केंद्र एवम् राज्य - सरकार की शुरू से अनदेखी के कारण गया को देश की स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल नहीं करने, विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित नहीं करने, सीताकुंड मन्दिर को रामायण सर्किट से नहीं जोड़ने, सूबे की राजधानी पटना से गया को जोड़ने वाली फोर लेन का निर्माण कार्य नहीं होने, स्टेडियम एवम् स्पोर्ट्स अकादमी नहीं बनने, गया गांधी मैदान को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने, गया रेलवे स्टेशन को डी आर एम जोन एवम् मॉडल स्टेशन नहीं बनाने, फल्गु नदी को अतिक्रमण मुक्त एवम् दोनों किनारे सड़क तथा सभी प्राचीन घटो का सौंदरयीकरण नहीं होने, गया शहर के बाहर, बाहर आउटर रिंग रोड का निर्माण नहीं होने, एकीकृत बस स्टैंड का निर्माण नहीं होने, ब्रह्मयोनि, रामशिला, मुरली पहाड़ों का सुंदरता बढ़ाने एवम् पर्यटन स्थल के रूप में विकसित , प्रस्तावित तारा मंडल, विष्णुपद से सीता कुंड मंदिर तक लक्ष्मण झूला, विथो बियर बांध, फल्गु में गंगाजल लाने आदि योजनाओं को यथशीघ्र शुरू करने आदि बहुत योजनाएं लंबित है।
कांग्रेस नेताओ ने कहा की केदारनाथ मार्केट को मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना, सब्जी मंडी एवम् मुख्य गल्ला मंडी को बाजार समिति चंदौती में सिफ्ट करना, शहर के आउटर इलाका जैसे खटकचक, गोपिबिघा, पहाड़पुर, हनुमान नगर, डेल्हा, धनिया बगीचा, खरकुरा, कॉटन मिल, जनता कॉलोनी, कंडी, आदि की बेहतर विकास, गया लेप्रोसी अस्पताल का आधुनिककरण, गया संक्रमण अस्पताल के ढाई एकड़ जमीन में  पितृपक्ष यात्री भवन एवम् संक्रमण अस्पताल दोनों का निर्माण, पिलग्रीम ( जे पी एन) अस्पताल एवम् लेडी एल्गिन जानना ( प्रभावती ) अस्पताल का जीर्णोद्धार एवम् विकास, सभी वार्डो में मुहल्ले क्लीनिक आदि की व्यवस्था की जाए।



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मगध ब्यूरो: अजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

युवाओं छात्रों के चहुमुंखी विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है बिहार के मुख्यमंत्री - अभय कुशवाहा अजय कुमार पाण्डेय
गया: ( बिहार ) बुधवार - दिनांक 29- 07- 2020  को युवा जदयू  प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने   कैमूर जिले के भभुआ , रोहतास जिले के करगहर एवं नौखा,बक्सर जिले के ब्रह्मपुर, अरवल जिले के कुर्था,औरंगाबाद जिले के ओबरा,भोजपुर जिले के जगदीशपुर विधानसभा के जदयू  वर्चुअल सम्मेलन में युवा जदयू  प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने बूथ अध्यक्ष ,सचिव ,पंचायत अध्यक्ष को सम्बोधित हुए  कहा कि साईकल योजना के अंतर्गत वर्ष 2007  से अभी तक 3,09,96,674 छात्र - छात्राओं को इस योजना के तहत साईकल मिला,जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा! ।अभय कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि के क्षेत्रो में अनेको कार्य किए है! बिहार में कृषि कार्य के लिये बिजली  बिभाग में अलग फिटर  बैठाया जा रहा  है जिसे हर  खेत को सिंचाई के पानी मिलेगा। कृषि क्षेत्र में भी कौशल विकास मिशन के तहत अनेको प्रशिक्षण चलाया जा रहा है  जिससे युवा, युवती एवं किसान प्रशिक्षण  लेकर आत्मनिर्भर बन रहे  है । कृषि विश्वविद्यालय सबौर  से कौशल विकास योजाना के तहत चौदह हजार युवा, पांच हजार  युवतियो एवं एक लाख से अधिक किसान  भाइयों ने प्रशिक्षण  प्राप्त किये है। कृषि के क्षेत्र में मधुमखी पालन, गौ पालन , मछली पालन, भेड़- बकरी  पालन , नर्सरी इत्यादी को प्रशिक्षित कर अनुदान देकर लोन दिया जा रहा है जिसको लेकर बिहार के  हजारों युवाओ ,युवतियों एवं किसानों भाइयों ने लेकर अपने अपने परिवारों को जीविका चलाकर  सुख शान्ति से परिवार को निर्वहन कर रहे है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बालूघाट में लोकल युवाओ को मिले मौका:-ई विशाल

पारदर्शी परीक्षा प्रणाली बिहार विधान सभा चुनाव में युवाओ के मुख्य मुद्दा :ई विशाल

रोहतास जिले के नोखा विधान सभा के युवाओं ने बैठक कर कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में युवाओ के लिए पारदर्शी परीक्षा प्रणाली मुख्य मुद्दा रहेगा। बिहार सरकार के द्वारा निकली गयी सभी सरकारी नौकरियों में धांधली होने से गांव में ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने वाले युवाओं का मनोबल टूटता है। बैठक में उपस्थित जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि  रोहतास जिले में सोन नदी के बालू घाटों में नौकरियों के अवसर भरपूर है, लेकिन बड़े बड़े बालू माफियाओं के बालू घाट पर कब्जा होने से लोकल युवाओ को रोजगार नही मिल पाता हैं,जिससे गांव के युवा बिहार से पलायन कर बिहार से बाहर जाने को मजबूर हो जाते हैं। अजय कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता ही बिहार के चुनाव में मुख्य मुद्दा होगा। पारदर्शी परीक्षा प्रणाली से सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा,बहाली में धांधली की खबर सुन हतास उदास बैठे नए युवा भी तैयारी के लिए आगे आएंगे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर -प्रमण्डलीय आयुक्त,पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु  समीक्षात्मक बैठक की तथा उनके द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिया गया। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं उस पर विशेष फोकस होकर कार्य करें ।एक- एक आदमी को ट्रेस करें ।सभी का स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित की जाए। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन की सतत मॉनिटरिंग होती रहे। फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा समय-समय पर कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में आवश्यक करवाई कराना सुनिश्चित की जाए। कंटेनमेंट जोन में संक्रमण को दूर करने हेतु उस विशेष क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य विशेष अभियान के रूप में किया जाए ।जैसे ही नया कंटेनमेंट जोन/ बफर जोन बनते हैं वैसे ही त्वरित रूप से कंटेनमेंट जोन के भीतर सैनिटाइजेशन का कार्य पूरी जवाबदेही से पूरा कराना सुनिश्चित की जाए ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। कंटेनमेंट जोन से सटे हुए बफर जोन में भी आवश्यक ।सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कराना, लॉक डाउन का अनुपालन एवं मास्क पहनो अभियान को गति प्रदान करने की जाए। प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने जांच केंद्रों पर संचालित एंटीजन जांच कार्य के संपादन ,रिपोर्टिंग एवं अपलोडिंग का कार्य का निरीक्षण करने एवं सतत मोनेटरिंग का निर्देश दिया ताकि आगे का सभी कार्य सुचारु रुप से संपन्न हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जांच केंद्रों पर पॉजिटिव आए मरीजों को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजने अथवा आइसोलेशन में भेजे जाने संबंधित तथ्यों पर विशेष ध्यान देने तथा स्पष्ट निर्णय लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों का प्रबंधन को और बेहतर करने की जरूरत है ।साथ ही ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल भी फॉलो किया जाना अनिवार्य है। दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नजर नहीं आनी चाहिए। जहां मरीजों का इलाज चल रहा हो वहां अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध लगाई जाय। सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन की जाए तथा इंटरकॉम भी लगाना सुनिश्चित किया जाए ।मरीजों के अटेंडेंट के लिए हॉल में बैठने की अच्छी व्यवस्था हो। मरीजों के परिवार जनों की भी बेहतर काउंसिल की जानी चाहिए ।सदर अस्पताल परिसर में स्थित -शिशु अस्पताल को शीघ्र फंक्शनल करने का भी निर्देश दिया गया  ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल भी कोविड-19 के लिए किया जा सके।उन्होंने निर्देश दिया कि टेस्टिंग और डिस्चार्ज का जो दैनिक लक्ष्य है उस अनुरूप कार्य किया जाए ।होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की नियमित काउंसलिंग की जाए। कंट्रोल रूम से दिन में कम से कम एक या दो बार उनसे बात की जाय। जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आईजी गणेश कुमार भी उपस्थित थे।   डीपीआरओ,मुजफ्फरपुर।    

    सजग रहें सतर्क रहें ,मास्क का नियमित उपयोग करे।सोशल डिस्टेंसिंग को मेन्टेन करें साथ ही  किसी भी प्रकार के अफवाहों से जरूर दूर रहे। जलजमाव वाले क्षेत्रों एवं नदियों के किनारे नहीं जाएं और अपने बच्चों को जाने से जरूर रोके।*


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जनता दल यूनाइटेड सभी जाति-समुदाय को लेकर बिहार के विकास में काम करने वाली पार्टी है ― चन्दन यादव।      मगध ब्यूरो: अजय कुमार पाण्डेय   गया: ( बिहार ) जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव सह जदयू नेता संसदीय दल राज्यसभा रामचंद्र प्रसाद सिंह जी द्वारा आयोजित वर्चुअल संवाद में जनता दल यू नगर निकाय के प्रदेश प्रवक्ता सह नालंदा, अरवल एवं गया के संगठन प्रभारी चन्दन यादव के नेतृत्व में बेलागंज के सैकड़ों राजनीति सक्रिय एवं समाजसेवी लोगों ने भाग लिया एवं प्रोजेक्टर पर आदरणीय नेता का संवाद सुना एवं जन  - जन तक आदरणीय द्वारा संवाद में दिए गए दिशा - निर्देश को पहुंचाने को भी संकल्पित हुए ।चन्दन यादव ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड सभी जाति - ,समुदाय को लेकर चलने एवं बिहार के सर्वांगीण विकास में काम करता हैं! यही कारण हैं कि सभी लोग अपने नेता नीतीश कुमार में अपना विश्वास बनाये हुए हैं और आगे भी बनाये रखेंगे!  क्योंकि जनता जानती हैं कि जब राजद को मौका मिला तो आतंक और भय में बिहार रहा और बाद अपने परिवार के विकास में काम किया गया!  आज अनेकों मुकदमा उस परिवार पर चल रहा हैं ! ये सब जनता को धोखा देने का नतीजा हैं!  दूसरी तरफ जब बिहार की जनता ने माननीय मुख्यमंत्री पर विश्वास किया, तो इन्होंने सभी समाज को मौका दिया!  सभी की सेवा कर बिहार का विकास किया , अब बिहार की जनता झांसे में नहीं आने वाली है! वो अपने नेता के साथ चल कर बिहार के विकास में अपना योगदान करेगी । वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा हैं!  मगर अपने नेता के द्वारा वर्चुअल संवाद होने से कार्यकर्ताओं में उमंग बढ़ता हैं!  साथ ही अपने नेता आदरणीय  नीतीश कुमार के विचारधाराओं से अवगत होने का मौका मिलता हैं!  जिससे वो स्वयं को लाभान्वित करते ही हैं!  क्षेत्र में भी उसका लाभ देखने को मिलता हैं। आदरणीय राम चन्द्र प्रसाद सिंह जी के वर्चुअल संवाद में बेलागंज से सैंकड़ो जदयू के सक्रिय साथियों ने यादव को बेलागंज से उम्मीदवार बनाने का भी अपने नेता के समक्ष मांग रखा एवं सभी साथियों ने बहुत मजबूती के साथ बैठक में भाग लिया । बैठक में जनता दल यू के विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजीव नारायण, नगर निकाय के गया जिलाध्यक्ष मोहम्मद साबिर हैदर राजा, महानगर अध्यक्ष आकाश चंद्रवंशी, जनता दल यू नगर निकाय के प्रदेश नेता मोहम्मद साबिर अंसारी, अमित कुमार वर्मा , छात्र जदयू  मगध विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष शशि चौधरी, नगर निकाय जनता दल यू0 के0 सरस कुशवाहा, कुंदन कुमार, आलोक नयन, सुभम चौधरी, अश्विन चंद्रवंशी, ॐ प्रकाश सिंह, कृष्ण नन्दन दांगी, अजय कुशवाहा, पंकज यादव, सागर यादव, मंटू सिंह, प्रकाश कुशवाहा, विजय कुशवाहा, सत्रुधन यादव, विनय यादव, राकेश यादव, राजेश सिंह यादव, विवेक कुमार, विकसेश सुमन, राजू कुमार एवं अन्य सैंकड़ो सक्रिय साथियों ने भाग लिया!
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों का कम हो नुकसान, यथासंभव प्रयास करेंगे हम : डॉ प्रेम कुमार*

पटना, 28 जुलाई। बिहार सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार के कुल 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। 11 जिलों के 93 प्रखंडों की 765 पंचायतें बाढ़ से घिर गई हैं। आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। हालांकि जितने भी क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हैं उनमे कुल राहत शिविरों कि संख्या 29 है, जहाँ अभी 12, 858 लोगों को शरण दिया गया है। वहां रहने वाले लोगों के लिए सामुदायिक रसोई कि भी व्यवस्था की गई है। ऐसे राहत शिविरों में अबतक कुल 703 सामुदायिक रसोई बनाए गए हैं तथा लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए अबतक 25 एनडीआरएफ की टीमों को तैयार किया गया है। 

कृषि मंत्री ने कहा "तालाबों में पानी भर जाने से मछली पालन व्यवसाय को भी खासा नुकसान पहुंचा है। मछली पालन कारोबार से जुड़े 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।      बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए राज्य सरकार सभी प्रभावित जिलों में अपने स्तर से सर्वे कराकर आकलन करेगी। इसके साथ ही बाढ़ से कितने प्रखंड के कितने तालाबों को नुकसान पहुंचा है, इसका आकलन करवा कर मछुआरा समाज को मदद दी जाएगी। आपदा प्रावधानों के तहत तत्काल क्षतिग्रस्त नावों, जाल ,मत्स्य बीज तथा तालाबों में जमा हुए गाद को निकालने हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।"

डॉ कुमार ने कहा, "डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतर तालाबों और पोखरों से मछलियां बह गई हैं। बाढ़ से मखाना और सिंघाड़ा उत्पादन के कारोबार को भी नुकसान पहुंचा है। जिला कृषि पदाधिकारी आवश्यकतानुसार सभी जिलों में किसानों को बीज उपलब्ध करायें। यदि बाढ़ से क्षेत्र प्रभावित होता है तो उसकी भरपाई के लिए अन्य खेत खाली नहीं रहे। अधिकारियों को यह ध्यान रखना होगा कि किसानों के कम से कम नुकसान हो।"

कृषि मंत्री ने कहा "दूसरी तरफ बाढ़ के कारण पशु भी प्रभावित हो रहें हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। पशुओं को सुरक्षित जगहों पर रखने के लिए पशु शिविरों की व्यवस्था की गई है। पशुओं के लिए चारा एवं दवा की समुचित व्यवस्था की गई है। बाढ़ के कारण पशुओं की अगर किसी कारण से मृत्यु होती है तो एक सप्ताह के अंदर उन्हें मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। पशु क्षति होने की स्थिति में जिला पशुपालन पदाधिकारी की पर्सनल रिस्पांसिबिलिटी होगी कि हर हालत में एक सप्ताह के अंदर प्रभावितों को मुआबजे का भुगतान हो जाना चाहिए। मुर्गियों के नुकसान होने की स्थिति में भी अविलम्ब भुगतान की कार्रवाई की जाय।"
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*एन॰एच॰-82 के चैड़ीकरण कार्य के कारण पानी के पाईप को हुये क्षति को तुरन्त ठीक कराये एजेन्सी-डा॰ प्रेम कुमार*

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट



बिहार सरकार के कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विभाग के माननीय मंत्री -सह- नगर विधायक, डाँ॰ प्रेम कुमार ने एन॰एच॰ 82 के चौड़ीकरण कार्य के कारण दण्डीबाग जलापूर्ती केन्द्र द्वारा किये जा रहे जल आपूर्ती के पाईप के क्षतिग्रस्त हो जाने का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त हो जाने से माडनपुर, मां मंगलागौरी, चांद चौरा शाहमरी तक्या, गोलबिगहा एवं रामपुर आदि क्षेत्रों को पानी की आपूर्ती बाधित है। उन्होने संबंधित क्रियान्वयन ऐजेन्सी को क्षतिग्रस्त पाईप को तुरन्त ठीक करके जल आपूर्ती सामान्य करने का निदेष दिया। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण के कार्य में लगी हुई एजेंसियां इस बात का ध्यान रखें की उनके द्वारा किये जा रहे कार्य से सड़क के नीचे स्थित जल आपूर्ती पाईप, दूरसंचार के आप्टिकल केबल आदि को क्षति न पहुॅचें। यदि इस प्रकार की घटना घटेगी तो उसकी जवाबदेही निर्धारित करते हुये दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी, क्योंकि इस प्रकार की घटना से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भ्रमण के क्रम में डा॰ कुमार मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना अन्तर्गत पैराडाईज रोड के चौड़ीकरण को भी देखने पहुॅचे उन्होने कहा कि इस सड़क पर जलजमाव हो रहा था जिससे जनता को आवागमन में बहुत असुविधा हो रही थी। इसी को देखते हुये चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिससे जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। सड़क चैड़ीकरण के कार्य में लगे कुछ मजदूरों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, माननीय मंत्री महोदय ने उन्हें मास्क वितरित किया और कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका मास्क लगाना एवं दो गज की दूरी बना कर रखना है। मंत्री महोदय ने के॰पी॰रोड जी॰बी॰रोड में पेवर ब्लाॅक लगाये जाने का भी निरीक्षण किया। 
डेल्हा क्षेत्र के निवासियों से मिलकर ए॰डी॰बी॰ योजना अन्तर्गत बिछाये जा रहे पानी के पाईप की प्रगति की जानकारी भी लिया और कुजापी नाला का निरीक्षण किया। 
भ्रमण में माननीय मंत्री के साथ प्रेम सागर, जितेन्द्र सिंह, राजेश जैन, विनय जैन, सन्तोष ठाकुर, विक्की कुमार आदि भी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों, पशुपालकों एवं मछलीपालकों के साथ है सरकार, नुकसान की तुरन्त भरपाई करायी जायेगी - डॉ प्रेम कुमार*

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया, 28 जुलाई। बिहार सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावित 22 जिलों के जिला कृषि पदाधिकारियों, जिला पशुपालन पदाधिकारियों एवं जिला मत्स्य पदाधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फसल क्षति, पशुओं को हुये नुकसान एवं मछली पालकों के नुकसान की जानकारी लिया। उन्होनें कहा कि उत्तर बिहार के कुल 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। इन 11 जिलों के 86 प्रखंडों की 625 पंचायतें बाढ़ से घिर गई हैं। आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही तालाबों में पानी भर जाने से मछली पालन व्यवसाय को भी खासा नुकसान पहुंचा है। मछली पालन कारोबार से जुड़े 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
कृषि मंत्री ने कहा अबतक बाढ़ के कारण दो लाख टन मछलियों के नुकसान होने का आकलन है। इसकी अनुमानित कीमत करीब चार हजार करोड़ रुपए है। इस नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए राज्य सरकार सभी प्रभावित जिलों में अपने स्तर से सर्वे कराकर आकलन कर रही है। इसके साथ ही बाढ़ से कितने प्रखंड के कितने तालाबों को नुकसान पहुंचा है, इसका आकलन करवा कर मछुआरा समाज को मदद दिया जाना है। 
डॉ कुमार ने कहा कि डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतर तालाबों और पोखरों से मछलियां बह गई हैं। बाढ़ से मखाना और सिंघाड़ा उत्पादन के कारोबार को भी नुकसान पहुंचा है। जिला कृषि पदाधिकारी आवश्यकतानुसार सभी जिलों में किसानों को आकस्मिक फसलों मक्का, तोरिया, कुल्थी आदि के  बीज उपलब्ध करायेंगे। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकलने के बाद वैकल्पिक फसलों की खेती की तैयारी करने का निदेष दिया है और किसानों को फसल क्षति से हुये नुकसान की भरपाई का भरोसा दिया है। 
कृषि मंत्री ने कहा बाढ़ के कारण बहुत से पशु भी प्रभावित हुये हैं। राज्य सरकार ने पशुओ को बाढ़ से बचाने के लिये एस॰ओ॰पी॰ निर्गत कर नुकसान को कम से कम करने की पूरी व्यवस्था की है। पशुओं को सुरक्षित जगहों पर रखने के लिए पशु शिविरों की व्यवस्था के साथ ही पशुओं के लिए पर्यापत चारा एवं दवा की समुचित व्यवस्था की गई है। बाढ़ के कारण अगर किसी कारण से पशु की मृत्यु होती है तो एक सप्ताह के अंदर उन्हें मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। पशु क्षति होने की स्थिति में जिला पशुपालन पदाधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही होगी कि हर हालत में एक सप्ताह के अंदर प्रभावितों को मुआबजे का भुगतान हो जाय। मुर्गियों के नुकसान होने की स्थिति में भी अविलम्ब भुगतान की कार्रवाई की जानी है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*● हर्षोल्लास एवं उमंग के वातावरण के साथ स्वतंत्रता दिवस का किया जाएगा आयोजन*

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

*● कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बच्चों के कार्यक्रम नहीं होंगे शामिल - डी०एम०*
*● इस वर्ष मैट्रिक/इंटर परीक्षा में जिला टॉपर के घर प्रमाण पत्र पहुँचाने की होगी व्यवस्था*
 उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धा यथा सफाई कर्मी, पारामेडिकल कर्मी, चिकित्सक, पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जायेगा सम्मानित
गया, 28 जुलाई, 2020, आगामी स्वतंत्रता दिवस, 2020 को हर्षोल्लास, उमंग एवं देश प्रेम के वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के मद्देनजर अधिक भीड़ नहीं लगाने तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं मास्क का प्रयोग सभी व्यक्तियों के लिए अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक बच्चों से संबंधित कार्यक्रमों को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि वे छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतियोगिता ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करावें। साथ ही नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस के पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वह ऑनलाइन किसी सामयिक अभियान के माध्यम से जनहित से संबंधित कार्यक्रम को शामिल करें।
जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक खेलकूद के कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को शामिल नहीं करने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 से 15 अगस्त 2020 तक देश प्रेम से संबंधित ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं सामयिक विषय पर सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जाए, इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को टीम गठित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रचार वाहन के माध्यम से 13 से 15 अगस्त 2020 तक कोरोना वायरस से संबंधित आवश्यक संदेश आमजनों के बीच पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोविड-19 से संबंधित कोरोना योद्धा यथा सफाई कर्मी, पारामेडिकल कर्मी, चिकित्सक, पदाधिकारी एवं कर्मियों जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। 
इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिला टॉपर यथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र उनके घर पर भेजने का निर्णय लिया गया।
इस वर्ष मुख्य समारोह तथा झंडोत्तोलन कार्यक्रम पूर्व वर्ष की भांति पूर्वाह्न 09:05 बजे गांधी मैदान स्टेडियम, गया में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार गांधी मंडप, गांधी मैदान, गया, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, गया, शहीद स्मारक, कोतवाली, गया, गांधी स्मारक, चौक, गया, राजेंद्र स्मारक, चौक गया समाहरणालय, गया, विकास भवन, गया, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय,गया, गया नगर निगम, गया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यालय,गया, जिला परिषद गया एवं पुलिस लाइन गया में झंडोतोलन कार्यक्रम को पूर्व वर्ष की भांति निर्धारित समय पर करने का निर्णय लिया गया। 
साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आकर्षक परेड करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें एस०ए०पी०, बी०एम०पी०-3, डी०ए०पी०, सी०आर०पी०एफ०, एस०एस०बी०, होमगार्ड (ग्रामीण), होमगार्ड (पुरुष) शहरी एवं होमगार्ड (महिला) शहरी आरक्षी बल शामिल होंगे। परेड का पूर्वाभ्यास 05 से 13 अगस्त, 2020 तक करने का निर्णय लिया गया। 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, श्री राकेश कुमार, नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, अपर समाहर्त्ता, गया श्री मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पयुष कुमार चंदन का हुआ निधन। भारतीय वायुसेना में थे पोस्टिंग।
आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट!

गोपालगंज:- पंचदेवरी प्रखंड के बनकटिया निवासी पीयूष कुमार चंदन पिता रबिन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव जो बनकटिया निवासी है उनका पोस्टिंग भारतीय बायुसेना में गोरखपुर थी। जो कुछ समय से बीमार चल रहे थे उनका देहान्त रविवार की रात को लखनऊ के एक अस्पताल में हो गया जिनकी शव आज गांव पहुचा। जिन्हें नम आंखों से बिदाई दी गई। अचानक हृदय में दर्द हुआ जिसे उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जाँच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि उनके छाती में पानी है जिसका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही उनकी देहांत हो गया। पयुष कुमार चंदन के पत्नी का नाम स्वेता श्रीवास्तव है जिनके दो छोटे -छोटे बच्चे है लड़के का नाम अदित्यन्त अमृत  है जिनका उम्र तीन साल है और लड़की का नाम अविसारित अंजलि है जिसका उम्र पाँच साल है इन छोटे-छोटे बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया जिसे देख कर पूरे गाँव मे मातम पसरा। जिन्हें नम आँखों से दी गई बिदाई।
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर// तहसीलदार सोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल द्वारा तहसील परिसर में कलेक्ट्रेट के मृदुल भाषी सरल स्वभाव के धनी दिवाकर त्रिपाठी के असमायिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए किया गया जिसने उनके आत्मा के शांति के लिए मौन धारण किया गया ।इस सोक सभा मे नायब तहसीलदार सभी राजस्व निरीक्षक समस्त कार्यालय सहायक अमीन लेखपाल न्याय लिपिक अनुसेवक ऑपरेटर मौजूद थे ।तहसीलदार सोहरतगढ़ ने प्रभावित परिवार को 5100 रुपये भी सहयोग करने की बात बताई । रिपोर्ट सुमित शर्मा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//



तहसीलदार सोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल द्वारा तहसील परिसर में कलेक्ट्रेट के मृदुल भाषी सरल स्वभाव के धनी दिवाकर त्रिपाठी के असमायिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए किया गया जिसने उनके आत्मा के शांति के लिए मौन धारण किया गया ।इस सोक सभा मे नायब तहसीलदार सभी राजस्व निरीक्षक समस्त कार्यालय सहायक अमीन लेखपाल न्याय लिपिक अनुसेवक ऑपरेटर मौजूद थे ।तहसीलदार सोहरतगढ़ ने प्रभावित परिवार को 5100 रुपये भी सहयोग करने की बात बताई ।


रिपोर्ट
सुमित शर्मा
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top