thumbnail

कोरोना वायरस पर आयोजित प्रधानमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना बिहार :- कोरोना वायरस पर आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शामिल हुये। वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों तथा आगे की रणनीति पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को बिहार की स्थिति तथा बिहार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के साथ-साथ बिहार एवं बिहार के बाहर फंसे हुए बिहारियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्री गण, अधिकारीगण को दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे हर राज्य को एक दूसरे के बारे में जानकारी मिलती है। आज सोशल मीडिया का जमाना है जिसके माध्यम से भी एक दूसरे के बारे में जानकारी मिलती रहती है लेकिन ये जरुरी नहीं है कि सोशल मीडिया के द्वारा मिली सभी सूचना सही ही हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया है, हमलोग उसका अनुपालन कर रहे हैं। जबसे कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिली है, लोगों को सचेत किया गया है। बीच में कुछ दिन समस्या आयी थी क्योंकि लॉकडाउन के दौरान भी दिल्ली से लोगों को भेज दिया गया था। जितने लोग बिहार आए उनको घरों तक पहुंचाया गया। उनके लिए अलग रहने, भोजन, चिकित्सा आदि का प्रबंध भी किया गया। उनलोगों के लिए जितना कुछ किया जा सकता है हमलोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक बिहार में 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। 2 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं। बिहार में 1 व्यक्ति की जो मौत कोरोना वायरस से हुई थी, उनकी मृत्यु के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट आयी। इसके कारण कई लोगों में ये स्प्रेड हो गया। मृतक के घर और अस्पताल से संपर्क में आए 11 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो गए। इस तरह 24 में 12 कोरोना वायरस के मामले एक व्यक्ति के चलते फैल गया। इसके बाद हमलोगों ने इससे संबंधित एक-एक चीज का परीक्षण करवाया ताकि कोई व्यक्ति जांच से न छूटे। विदेश से बिहार आए सभी लोगों पर हमलोग ध्यान दे रहे हैं, उन सभी लोगों का टेस्ट भी करवा रहे हैं। दूसरे राज्यों से बिहार आए लोगों को स्थानीय स्तर पर चिन्हित किया गया है। ऐसे 1 लाख 74 हजार 470 लोग हैं, जिनमें 12 हजार 51 विदेशी के रुप में देश के बाहर से आए हुए लोग शामिल हैं। सभी को हमलोगों ने होम कोरेन्टाइन में रखा है। खासकर विदेश से आए लोगों की जांच कराते जा रहे हैं। होम कोरेन्टाइन की व्यवस्था हमलोगों ने गांव के स्तर पर भी किया है। स्कूलों में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका, ए0एन0एम0 आदि सब लोगों को इसमें शामिल किया गया है। ये काम बहुत अच्छे ढंग से कर रहे हैं। जितने भी जन प्रतिनिधि हैं चाहे वे नगर निकाय के हों, या फिर पंचायती राज व्यवस्था के, उन सब लोगों को इसमें शामिल किया गया है। मुखिया के अलावे पंच और सरपंच को भी इसमें शामिल किया गया है। मुख्य सचिव के स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बराबर उनसे संवाद किया जा रहा है। हमलोगों ने भी उनसे संवाद किया है और उनसे राय मांगी है कि इसको लेकर और जो भी कुछ किया जा सकता है उसके बारे में सूचित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग अपने स्तर से ये सब कर रहे हैं। सबको मालूम है कि बिहार के लोग देश के कई राज्यों में रहते हैं और वहां काम करते हैं। जो लोग वहां रह गये हैं उनका ख्याल वहां की राज्य सरकारों द्वारा रखा जा रहा है। हमलोगों के यहां भी कई लोगों ने फोन किया है, उन सब लोगों की मदद की जा रही है। जिनलोगों ने फोन किया है उन सबको सरकार के स्तर पर मदद करने का हमलोगों ने निर्णय लिया है और उन सबकी मदद की जा रही है। इन सबके अलावा तबलीगी जमात के चलते जो सबसे बड़ी समस्या आयी है उसके बारे में हमलोगों ने पता किया है। तबलीगी जमात के 112 लोगों की सूचियां हमलोगों को प्राप्त हुई हैं, जिसमें से बिहार के 12 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है। इनमें से कई लोग बिहार के बाहर ठहरे हुए हैं। 55 लोगों को ट्रेस करने में हमलोग लगे हुए हैं ताकि उनकी जांच कराई जा सके। जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अलग से अस्पताल की व्यवस्था हो, तो इसको लेकर हमलोगों ने नालंदा मेडिकल अस्पताल को कोरोना वायरस के इलाज के लिए सुनिश्चित कर दिया है। इन सब चीजों पर हमलोग शुरु से ही जो संभव है करने की कोशिश कर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना वायरस पर आयोजित प्रधानमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुये मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार

     
पटना बिहार :- कोरोना वायरस पर आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शामिल हुये। वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों तथा आगे की रणनीति पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को बिहार की स्थिति तथा बिहार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के साथ-साथ बिहार एवं बिहार के बाहर फंसे हुए बिहारियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्री गण, अधिकारीगण को दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे हर राज्य को एक दूसरे के बारे में जानकारी मिलती है। आज सोशल मीडिया का जमाना है जिसके माध्यम से भी एक दूसरे के बारे में जानकारी मिलती रहती है लेकिन ये जरुरी नहीं है कि सोशल मीडिया के द्वारा मिली सभी सूचना सही ही हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया है, हमलोग उसका अनुपालन कर रहे हैं। जबसे कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिली है, लोगों को सचेत किया गया है। बीच में कुछ दिन समस्या आयी थी क्योंकि लॉकडाउन के दौरान भी दिल्ली से लोगों को भेज दिया गया था। जितने लोग बिहार आए उनको घरों तक पहुंचाया गया। उनके लिए अलग रहने, भोजन, चिकित्सा आदि का प्रबंध भी किया गया। उनलोगों के लिए जितना कुछ किया जा सकता है हमलोग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक बिहार में 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। 2 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं। बिहार में 1 व्यक्ति की जो मौत कोरोना वायरस से हुई थी, उनकी मृत्यु के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट आयी। इसके कारण कई लोगों में ये स्प्रेड हो गया। मृतक के घर और अस्पताल से संपर्क में आए 11 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो गए। इस तरह 24 में 12 कोरोना वायरस के मामले एक व्यक्ति के चलते फैल गया। इसके बाद हमलोगों ने इससे संबंधित एक-एक चीज का परीक्षण करवाया ताकि कोई व्यक्ति जांच से न छूटे। विदेश से बिहार आए सभी लोगों पर हमलोग ध्यान दे रहे हैं, उन सभी लोगों का टेस्ट भी करवा रहे हैं। दूसरे राज्यों से बिहार आए लोगों को स्थानीय स्तर पर चिन्हित किया गया है। ऐसे 1 लाख 74 हजार 470 लोग हैं, जिनमें 12 हजार 51 विदेशी के रुप में देश के बाहर से आए हुए लोग शामिल हैं। सभी को हमलोगों ने होम कोरेन्टाइन में रखा है। खासकर विदेश से आए लोगों की जांच कराते जा रहे हैं। होम कोरेन्टाइन की व्यवस्था हमलोगों ने गांव के स्तर पर भी किया है। स्कूलों में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका, ए0एन0एम0 आदि सब लोगों को इसमें शामिल किया गया है। ये काम बहुत अच्छे ढंग से कर रहे हैं। जितने भी जन प्रतिनिधि हैं चाहे वे नगर निकाय के हों, या फिर पंचायती राज व्यवस्था के, उन सब लोगों को इसमें शामिल किया गया है। मुखिया के अलावे पंच और सरपंच को भी इसमें शामिल किया गया है। मुख्य सचिव के स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बराबर उनसे संवाद किया जा रहा है। हमलोगों ने भी उनसे संवाद किया है और उनसे राय मांगी है कि इसको लेकर और जो भी कुछ किया जा सकता है उसके बारे में सूचित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग अपने स्तर से ये सब कर रहे हैं। सबको मालूम है कि बिहार के लोग देश के कई राज्यों में रहते हैं और वहां काम करते हैं। जो लोग वहां रह गये हैं उनका ख्याल वहां की राज्य सरकारों द्वारा रखा जा रहा है। हमलोगों के यहां भी कई लोगों ने फोन किया है, उन सब लोगों की मदद की जा रही है। जिनलोगों ने फोन किया है उन सबको सरकार के स्तर पर मदद करने का हमलोगों ने निर्णय लिया है और उन सबकी मदद की जा रही है। इन सबके अलावा तबलीगी जमात के चलते जो सबसे बड़ी समस्या आयी है उसके बारे में हमलोगों ने पता किया है। तबलीगी जमात के 112 लोगों की सूचियां हमलोगों को प्राप्त हुई हैं, जिसमें से बिहार के 12 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है। इनमें से कई लोग बिहार के बाहर ठहरे हुए हैं। 55 लोगों को ट्रेस करने में हमलोग लगे हुए हैं ताकि उनकी जांच कराई जा सके। जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अलग से अस्पताल की व्यवस्था हो, तो इसको लेकर हमलोगों ने नालंदा मेडिकल अस्पताल को कोरोना वायरस के इलाज के लिए सुनिश्चित कर दिया है। इन सब चीजों पर हमलोग शुरु से ही जो संभव है करने की कोशिश कर
Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार कोरोना वायरस से संक्रमण एवं उससे बचाव तथा उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कई गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंडों के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ एवं अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े थे ।बैठक में बताया गया कि विभिन्न प्रदेशों से जिले में अभी तक लगभग 12000 लोग आये है। इनमें से लगभग लोगो की स्क्रीनिंग की गई है। उनलोगों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्हें होम कोरेंटिं टाइन में रखा गया है। वही विदेशों से जिले में लगभग 300 व्यक्ति आये। सबो पर पैनी नजर है। जिनमे सबो का सैंपल लिया जाना है।अभी तक 65 लोगो का सैंपल लिया गया है और यह प्रक्रिया अभी चल रही है।बैठक में निर्देश दिया कि विभिन्न गांवों में बाहर से /अन्य प्रदेशो तथा विदर्शो से आये व्यक्तियों का सर्वे का काम लगभग पूर्ण हो चुका है।इस क्रम में छुटे हुए लोगो का भी सर्वे आज शाम तक पूर्ण करे। प्रत्येक 10 व्यक्तियों पर एक सेविका को टैगिंग का कार्य भी आज शाम तक पूर्ण होने चाहिये। ऐसे लोगो को जिनमे संभावित लक्षण नही है उनका होम क्वॉरेंटाइन करना हर हाल में सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर कोरोन्टाइन के लिए जिले के होटलों को भी चिन्हित किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं कल्याण विभाग से सम्वन्धित होस्टल को भी चिन्हित किया गया है।सभी पंचायतो में एक-एक स्कूल को भी चिन्हित किया गया है। निजी हॉस्पिटल के संचालको को भी सहमत करने हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।उन्होंनेकहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये सभी तैयारियां मुकम्मल है।जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।लोगो को घबराने के जरूरत नही है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार   कोरोना वायरस से संक्रमण एवं उससे बचाव तथा उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कई गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंडों के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ एवं अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े थे ।बैठक में बताया गया कि विभिन्न प्रदेशों से जिले में अभी तक लगभग 12000 लोग आये है। इनमें से लगभग लोगो की स्क्रीनिंग की गई है। उनलोगों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्हें होम कोरेंटिं टाइन में रखा गया है। वही विदेशों से  जिले में  लगभग 300 व्यक्ति आये। सबो पर पैनी नजर है। जिनमे सबो का सैंपल  लिया जाना है।अभी तक 65 लोगो का सैंपल लिया गया है और यह प्रक्रिया अभी चल रही है।बैठक में निर्देश दिया कि विभिन्न गांवों में बाहर से /अन्य प्रदेशो तथा विदर्शो से आये  व्यक्तियों का सर्वे का काम लगभग पूर्ण हो चुका है।इस क्रम में छुटे हुए लोगो का भी सर्वे आज शाम तक पूर्ण करे। प्रत्येक 10 व्यक्तियों पर एक सेविका को  टैगिंग का कार्य भी आज शाम तक पूर्ण होने चाहिये। ऐसे लोगो को जिनमे संभावित लक्षण नही है उनका होम क्वॉरेंटाइन  करना हर हाल में सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर कोरोन्टाइन के लिए जिले के होटलों को भी चिन्हित किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं कल्याण विभाग से सम्वन्धित होस्टल को भी चिन्हित किया गया है।सभी पंचायतो में एक-एक स्कूल  को भी चिन्हित किया गया है। निजी हॉस्पिटल के संचालको को भी सहमत करने हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।उन्होंनेकहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये सभी तैयारियां मुकम्मल है।जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।लोगो को घबराने के जरूरत नही है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन के कारण बिहार के बाहर फॅसे अप्रवासी बिहारियों एवं बाहर से आये लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक  पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में लाॅकडाउन के कारण बिहार के बाहर फॅसे अप्रवासी बिहारियों एवं बाहर से आये लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गयी।  बैठक में विदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार आए लोगों की स्थिति एवं बिहार के जो लोग बाहर फंसे हुए हैं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में बाहर से अब तक 1 लाख 80 हजार 652 लोग आए हैं। उनकी स्क्रीनिंग करायी जा रही है। ‘गरुड़ एप’ के माध्यम से उन पर सघन निगरानी रखी जा रही है। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में आपदा सीमा राहत केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही गांवों के स्कूलों में भी आए हुए प्रवासियों के लिए आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आवास के दूरभाष, स्थानिक आयुक्त के हेल्पलाइन नंबर तथा आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फंसे हुए लोगों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनकी समस्याओं एवं उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई है। उनके फीडबैक के आधार पर उनलोगों की परेशानियों को दूर किया जा रहा है।  बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बाहर से बिहार आए हैं उनकी स्क्रीनिंग, भोजन एवं आवासन की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जाए। राज्य के सीमावर्ती जिलों में आपदा सीमा राहत केंद्रों में पूरी व्यवस्था रखें। गांव के स्कूलों में लोगों के आवासन एवं भोजन की उचित व्यवस्था रखें और उन केंद्रों पर सरकारी कर्मचारी को प्रभारी बनाकर बेहतर ढंग से काम कराएं। मुखिया, सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से भी समुचित प्रबंध रखें। पटना जैसे शहरों में काम करने वाले मजदूरों के लिए जो राहत केंद्र चलाए जा रहे हैं, जरुरत पड़े तो उनकी संख्या बढ़ाएं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बिहार के बाहर अन्य राज्यों में लाॅकडाउन के कारण फंसे हुये हैं, वे जहाॅ हैं वहीं पर रहें। बिहार सरकार उनकी पूरी मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्हांेने कहा कि बिहार सरकार अन्य राज्यों की सरकारों से समन्वय स्थापित करते हुये सभी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि बाहर रह रहे लोगों के फीडबैक के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र किया जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों को 1000 रुपए देने का जो निर्णय लिया था, उसे जल्द से जल्द लाभुकों के खाते में अंतरित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग जहां भी हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लोग लॉकडाउन का पालन करें। सरकार की तरफ से सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सामान्य प्रशासन आमिर सुबहानी, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चैधरी, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के सचिव पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल सिंह इस बैठक में उपस्थित थे।   बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन के कारण बिहार के बाहर फॅसे अप्रवासी बिहारियों एवं बाहर से आये लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक

पटना  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में लाॅकडाउन के कारण बिहार के बाहर फॅसे अप्रवासी बिहारियों एवं बाहर से आये लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गयी।

बैठक में विदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार आए लोगों की स्थिति एवं बिहार के जो लोग बाहर फंसे हुए हैं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में बाहर से अब तक 1 लाख 80 हजार 652 लोग आए हैं। उनकी स्क्रीनिंग करायी जा रही है। ‘गरुड़ एप’ के माध्यम से उन पर सघन निगरानी रखी जा रही है। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में आपदा सीमा राहत केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही गांवों के स्कूलों में भी आए हुए प्रवासियों के लिए आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आवास के दूरभाष, स्थानिक आयुक्त के हेल्पलाइन नंबर तथा आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फंसे हुए लोगों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनकी समस्याओं एवं उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई है। उनके फीडबैक के आधार पर उनलोगों की परेशानियों को दूर किया जा रहा है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बाहर से बिहार आए हैं उनकी स्क्रीनिंग, भोजन एवं आवासन की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जाए। राज्य के सीमावर्ती जिलों में आपदा सीमा राहत केंद्रों में पूरी व्यवस्था रखें। गांव के स्कूलों में लोगों के आवासन एवं भोजन की उचित व्यवस्था रखें और उन केंद्रों पर सरकारी कर्मचारी को प्रभारी बनाकर बेहतर ढंग से काम कराएं। मुखिया, सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से भी समुचित प्रबंध रखें। पटना जैसे शहरों में काम करने वाले मजदूरों के लिए जो राहत केंद्र चलाए जा रहे हैं, जरुरत पड़े तो उनकी संख्या बढ़ाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बिहार के बाहर अन्य राज्यों में लाॅकडाउन के कारण फंसे हुये हैं, वे जहाॅ हैं वहीं पर रहें। बिहार सरकार उनकी पूरी मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्हांेने कहा कि बिहार सरकार अन्य राज्यों की सरकारों से समन्वय स्थापित करते हुये सभी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि बाहर रह रहे लोगों के फीडबैक के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र किया जाय।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों को 1000 रुपए देने का जो निर्णय लिया था, उसे जल्द से जल्द लाभुकों के खाते में अंतरित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग जहां भी हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लोग लॉकडाउन का पालन करें। सरकार की तरफ से सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है।
बैठक में उप मुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष  विजय कुमार चैधरी, जल संसाधन मंत्री  संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक  गुप्तेश्वर पांडेय, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सामान्य प्रशासन  आमिर सुबहानी, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव  अमृत लाल मीणा, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चैधरी, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, परिवहन विभाग के सचिव  संजय कुमार अग्रवाल, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के सचिव  पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल सिंह इस बैठक में उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर मुसाबनी कोरोना वायरस(COVID-19) संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं। इस क्रम में आज मुसाबनी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी श्री अजय कुमार रजक ने केन्दडीह स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र,स्वास्पुर ग्राम स्थित कांस्टेबल ट्रेनिग सेंटर (सीटीसी) में बने क्वारंटाइन सेंटर, मुख्यमंत्री कैंटिन आदि स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान रोआम सबर बस्ती में सबरों एवं मजदूरों के बीच भोजन का पैकेट के साथ राशन सामाग्री भी उपलब्ध कराया गया ताकि लाॅक डाउन के दौरान कोई भूखा ना रहे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मुसाबनी बस स्टैंड में बने मुख्यमंत्री कैंटीन का निरीक्षण किया एवं संचालक को निदेशित किया की समय-समय पर सभी को भोजन उपलब्ध कराते रहें । तेरेगा पंचायत स्थित केन्दडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं साफ-सफाई का जायजा लिया। डाॅक्टरों एवं कर्मचारियों को निदेश दिया गया कि मरीजों का सही तरीके से देख-भाल करते हुए उन्हे कोरोना वायरस से बचने एवं उनके लक्षणों के बारे में जानकारी दे और अपील करें कि अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जबतक लाॅक डाउन है तबतक अपने आपको होम क्वारंटाइन में रखें। साफ-सफाई के साथ-साथ अच्छी तरह से साबुन/सैनिटाईजर से हाथ से धुलाई करने के बाद ही खाना खाएं ,साफ-सफाई बनाए रखें, रवांसते और छीकते समय नाक और मुंह को रुमाल या टिश्यू पेपर से अवश्य ढ़कें। मुर्गाघुटू पंचायत के रोआम ग्राम स्थित सबर बस्ती में सबरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस का लक्षण के बारे में जानकारी दी गई। सभी सबरों एवं मजदूरों को राशन में आटा, चावल,दाल, नमक, बिस्कुट, सर्फ का पैकेट दिया गया। स्वास्पुर ग्राम स्थित कांस्टेबल ट्रेनिग सेंटर (सीटीसी) में बने क्वारंटाइन सेंटर में रोस्टर के अनुसार पर्यवेक्षक है कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की गई एवं उपस्थित पर्यवेक्षक, पुलिस बल, नर्स एवं डाॅक्टर को आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। कोरोना वायरस से निपटने के उद्देश्य से झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में मुसाबनी प्रखंड में लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर मुसाबनी


कोरोना वायरस(COVID-19) संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं। इस क्रम में आज मुसाबनी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी श्री अजय कुमार रजक ने केन्दडीह स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र,स्वास्पुर ग्राम स्थित कांस्टेबल ट्रेनिग सेंटर (सीटीसी) में बने क्वारंटाइन सेंटर, मुख्यमंत्री कैंटिन आदि स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान रोआम सबर बस्ती में सबरों एवं मजदूरों के बीच भोजन का पैकेट के साथ राशन सामाग्री भी उपलब्ध कराया गया ताकि लाॅक डाउन के दौरान कोई भूखा ना रहे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मुसाबनी बस स्टैंड में बने मुख्यमंत्री कैंटीन का निरीक्षण किया एवं संचालक को निदेशित किया की समय-समय पर सभी को भोजन उपलब्ध कराते रहें । तेरेगा पंचायत स्थित केन्दडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं साफ-सफाई का जायजा लिया। डाॅक्टरों एवं कर्मचारियों को निदेश दिया गया कि मरीजों का सही तरीके से देख-भाल करते हुए उन्हे कोरोना वायरस से बचने एवं उनके लक्षणों के बारे में जानकारी दे और अपील करें कि अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जबतक लाॅक डाउन है तबतक अपने आपको होम क्वारंटाइन में रखें। साफ-सफाई के साथ-साथ अच्छी तरह से साबुन/सैनिटाईजर से हाथ से धुलाई करने के बाद ही खाना खाएं ,साफ-सफाई बनाए रखें, रवांसते और छीकते समय नाक और मुंह को रुमाल या टिश्यू पेपर से अवश्य ढ़कें।

मुर्गाघुटू पंचायत के रोआम ग्राम स्थित सबर बस्ती में सबरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस का लक्षण के बारे में जानकारी दी गई। सभी सबरों एवं मजदूरों को राशन में आटा, चावल,दाल, नमक, बिस्कुट, सर्फ का पैकेट दिया गया। स्वास्पुर ग्राम स्थित कांस्टेबल ट्रेनिग सेंटर (सीटीसी) में बने क्वारंटाइन सेंटर में रोस्टर के अनुसार पर्यवेक्षक है कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की गई एवं उपस्थित पर्यवेक्षक, पुलिस बल, नर्स एवं डाॅक्टर को आवश्यक दिशा निदेश दिए गए।  कोरोना वायरस से निपटने के उद्देश्य से झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में मुसाबनी प्रखंड में लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट




Read More»

thumbnail

एमजीएम अस्पताल में मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन का उद्घाटन मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन ने किया उद्घाटन, उपायुक्त भी रहे मौजूद पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर:- मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन बन्ना गुप्ता द्वारा आज एमजीएम अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया। 13 KL कैपिसिटी के इस प्लांट से लगभग 500 बेड में मरीजों को ऑक्सिजन की सुविधा दी जा सकेगी। इस दौरान माननीय मंत्री ने एमजीएम अस्पताल में कोरोना वायरस(COVID-19) के उपचार संबंधी आईसोलेशन वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। माननीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन की स्थापना कोरोना वायरस(COVID-19) के उपचार में काफी सहायक सिद्ध होगा, प्रयास होगा कि आवश्यकतानुसार मरीजों को इसका समुचित लाभ मिले। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। माननीय मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर के द्वारा अनुमति प्राप्त कर लिया गया है तथा रांची(ईटकी) एवं पीएमसीएच धनबाद में भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन इंस्टॉल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा प्रशासन सक्रिय है, कहीं कोई चिंता की बात नहीं है, हम सभी मिलकर जनता के सहयोग से इस आपदा के समय को अच्छे से पार करेंगे। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि प्रशासन के स्तर पर कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिलेवासियों से अपील है कि वे लॉक डाउन का पालन कर हमारा सहयोग करें, घरों से बाहर ना निकलें। उन्होने बताया कि जेल प्रशासन एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों द्वारा NULM के माध्यम से मास्क बनवाया जा रहा है साथ ही साथ सिविल सर्जन के माध्यम से एनआईटीके लैब में सैनिटाइजर बनाया जा रहा है जिसे सभी के लिए उपलब्ध करायेंगे। आवश्यक खाद्यान्न सामग्रियों की होम डिलिवरी का अच्छा परिणाम सामने रहा है, प्रतिदिन कम से कम दो हजार कॉल आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कैंटीन एवं दाल भात योजना केन्द्र से भी जरूरत मंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ लवली सिंह की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एमजीएम अस्पताल में मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन का उद्घाटन

 मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन ने किया उद्घाटन, उपायुक्त भी रहे मौजूद

 पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर:-
मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन बन्ना गुप्ता द्वारा आज एमजीएम अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया। 13 KL कैपिसिटी के इस प्लांट से लगभग 500 बेड में मरीजों को ऑक्सिजन की  सुविधा दी जा सकेगी। इस दौरान माननीय मंत्री ने एमजीएम अस्पताल में कोरोना वायरस(COVID-19) के उपचार संबंधी आईसोलेशन वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। माननीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन की स्थापना कोरोना वायरस(COVID-19) के उपचार में काफी सहायक सिद्ध होगा, प्रयास होगा कि आवश्यकतानुसार मरीजों को इसका समुचित लाभ मिले। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। माननीय मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर के द्वारा अनुमति प्राप्त कर लिया गया है तथा रांची(ईटकी) एवं पीएमसीएच धनबाद में भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन इंस्टॉल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा प्रशासन सक्रिय है, कहीं कोई चिंता की बात नहीं है, हम सभी मिलकर जनता के सहयोग से इस आपदा के समय को अच्छे से पार करेंगे।  

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि प्रशासन के स्तर पर कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिलेवासियों से अपील है कि वे लॉक डाउन का पालन कर हमारा सहयोग करें, घरों से बाहर ना निकलें। उन्होने बताया कि जेल प्रशासन एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों द्वारा NULM के माध्यम से मास्क बनवाया जा रहा है साथ ही साथ सिविल सर्जन के माध्यम से एनआईटीके लैब में सैनिटाइजर बनाया जा रहा है जिसे सभी के लिए उपलब्ध करायेंगे। आवश्यक खाद्यान्न सामग्रियों की होम डिलिवरी का अच्छा परिणाम सामने रहा है, प्रतिदिन कम से कम दो हजार कॉल आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कैंटीन एवं दाल भात योजना केन्द्र से भी जरूरत मंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।    

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ लवली सिंह की रिपोर्ट




Read More»

thumbnail

बिहार के लोग जो बाहर फंसे हुये हैं उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को अविलंब दूर करें:- मुख्यमंत्री नीतीश बाहर से आये हुये लोगों की स्क्रीनिंग, भोजन, आवासन, चिकित्सीय सुविधा की समुचित व्यवस्था की गयी है  संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आने वाले संदिग्धों की गहन ट्रैकिंग करें एवं टेस्टिंग में तेजी लायें  पटना बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने बिहार के जो लोग बाहर फंसे हुये हैं उन्हें होने वाली समस्याओं तथा मुख्यमंत्री आवास के दूरभाष, स्थानिक आयुक्त के हेल्पलाइन नंबर तथा आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर फंसे हुये लोगों से प्राप्त सूचनाओं के संबंध में गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को वापस फोन कर उनकी समस्याओं और उन्हें प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जाय तथा उन्हें जो भी समस्यायें हो रही हैं उनके समाधान हेतु अविलंब कार्रवाई करते हुये उन्हें सहायता उपलब्ध करायी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सूचनादाताओं से उनका फीडबैक प्राप्त किया जाय तथा प्राप्त फीडबैक के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये बाहर फंसे हुये लोगों की परेशानियों को अविलंब दूर करना सुनिश्चित किया जाय।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बाहर से बिहार आ गये हैं उनकी स्क्रीनिंग, भोजन, आवासन की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय तथा इस क्रम में निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन किया जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि उन्हें किसी तरह की समस्या न हो।  बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना के संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आने वाले संदिग्ध लोगों की गहन ट्रैकिंग करायी जाय तथा उनकी सघन टेस्टिंग करायी जाय। इसके लिये आवश्यक उपकरण, टेस्टिंग किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय।  बैठक में बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर भी समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू की स्थिति का भी लगातार अनुश्रवण करते हुये आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें।  ए0ई0एस0 की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) के संदर्भ में अभी से ही पूरी तैयारी रखी जाय। ए0ई0एस0 प्रभावित संभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय करें एवं जागरूकता फैलाना सुनिश्चित करें तथा वहाॅ सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति सचेत रहें। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। इसके लिये जो जहाॅ हैं, सोशल डिस्टेंसिंग को अपनायें। आप सब लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। किसी को भी समस्या नहीं होने दी जायेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार के लोग जो बाहर फंसे हुये हैं उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को अविलंब दूर करें:- मुख्यमंत्री नीतीश


बाहर से आये हुये लोगों की स्क्रीनिंग, भोजन, आवासन, चिकित्सीय सुविधा की समुचित व्यवस्था की गयी है


संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आने वाले संदिग्धों की गहन ट्रैकिंग करें एवं टेस्टिंग में तेजी लायें

पटना बिहार  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने बिहार के जो लोग बाहर फंसे हुये हैं उन्हें होने वाली समस्याओं तथा मुख्यमंत्री आवास के दूरभाष, स्थानिक आयुक्त के हेल्पलाइन नंबर तथा आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर फंसे हुये लोगों से प्राप्त सूचनाओं के संबंध में गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को वापस फोन कर उनकी समस्याओं और उन्हें प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जाय तथा उन्हें जो भी समस्यायें हो रही हैं उनके समाधान हेतु अविलंब कार्रवाई करते हुये उन्हें सहायता उपलब्ध करायी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सूचनादाताओं से उनका फीडबैक प्राप्त किया जाय तथा प्राप्त फीडबैक के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये बाहर फंसे हुये लोगों की परेशानियों को अविलंब दूर करना सुनिश्चित किया जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बाहर से बिहार आ गये हैं उनकी स्क्रीनिंग, भोजन, आवासन की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय तथा इस क्रम में निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन किया जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि उन्हें किसी तरह की समस्या न हो।
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना के संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आने वाले संदिग्ध लोगों की गहन ट्रैकिंग करायी जाय तथा उनकी सघन टेस्टिंग करायी जाय। इसके लिये आवश्यक उपकरण, टेस्टिंग किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय।
बैठक में बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर भी समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू की स्थिति का भी लगातार अनुश्रवण करते हुये आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें।
ए0ई0एस0 की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) के संदर्भ में अभी से ही पूरी तैयारी रखी जाय। ए0ई0एस0 प्रभावित संभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय करें एवं जागरूकता फैलाना सुनिश्चित करें तथा वहाॅ सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति सचेत रहें। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। इसके लिये जो जहाॅ हैं, सोशल डिस्टेंसिंग को अपनायें। आप सब लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। किसी को भी समस्या नहीं होने दी जायेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुंम्बई के मालाड के अप्पा पाड़ा मंगल कृपा SRA की बिल्डिंग के सामने बिल्डिंग में कोरोना वाईरस Covid19 के पेशेंट रखने का काम चल रहा hai । इसमें कलेक्टर का आदेश है । इसका पेपर लोगों को दिखा कर गुमराह किया जा रहा है । जनता में डर और खौफ़ के हमारी जान खतरे में है । इस चीज के लिये सरकार क्य़ा कर रही है । लोगों का कहना है के वहा के आमदार सुनील प्रभु नें भी दिया है । सुनील प्रभु नें पोलीस से रात में बात करने के बाद गाड़ी रिटर्न गयी । ऐसा बताया जा रहा है । और लाठी चार्ज और FIR करने की भी बात कही पोलीस वाले नें लोगों का कहना है की और पोलीस को सहयोग करना चाहये था ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंम्बई के मालाड के अप्पा पाड़ा मंगल कृपा SRA की बिल्डिंग के सामने बिल्डिंग में कोरोना वाईरस Covid19 के पेशेंट रखने का काम चल रहा hai । इसमें कलेक्टर का आदेश है । इसका पेपर लोगों को दिखा कर गुमराह किया जा रहा है । जनता में डर और खौफ़ के हमारी जान खतरे में है । इस चीज के लिये सरकार क्य़ा कर रही है । लोगों का कहना है के वहा के आमदार सुनील प्रभु नें भी दिया है । सुनील प्रभु नें पोलीस से रात में बात करने के बाद गाड़ी रिटर्न गयी । ऐसा बताया जा रहा है । और लाठी चार्ज और FIR करने की भी बात कही पोलीस वाले नें लोगों का कहना है की और पोलीस को सहयोग करना चाहये था ।
सिटी -रिपोर्टर






Read More»

thumbnail

मुंम्बई के मालाड में लोगों को कर रही है । पोलीस परेशान कोरोना के मरीज़ को । लोगों का कहना है हमारें बिल्डिंग में खाली करा के शिफ़्ट करा रहीं है । अप्पा पाड़ा मंगल किरपा बिल्डिंग की है येह ख़बर ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंम्बई के मालाड में लोगों को कर रही है । पोलीस परेशान कोरोना के मरीज़ को । लोगों का कहना है हमारें बिल्डिंग में खाली करा के शिफ़्ट करा रहीं है । अप्पा पाड़ा मंगल किरपा बिल्डिंग की है येह ख़बर । और SRA की बिल्डिंग भी है ।
सिटी - रिपोर्टर


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण, ए0ई0एस0, बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर की उच्चस्तरीय समीक्षा पटना मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने आज 1 अणे मार्ग में कोरोना संक्रमण, ए0ई0एस0, बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कोरोना संक्रमण से उपजे हालात की ताजा स्थिति की जानकारी ली और इस संबंध में आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। उन्होंने बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू को लेकर भी जानकारी ली और कहा कि जहां भी पक्षियों की अननैचुरल डेथ हो रही है उस पर नजर रखें। फ्लू के प्रभाव को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाए जायें। मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय समीक्षा के क्रम में ए0ई0एस0 के संबंध में भी निर्देष देेते हुये कहा कि एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) के संदर्भ में अभी से ही पूरी तैयारी रखी जाय। लोगों को ए0ई0एस0 के संबंध में अभियान चलाकर अभी से ही जागरूक करें। ए0ई0एस0 से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय सुनिष्चित करें एवं वहाॅ सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर में बन रहे 100 शय्या वाले षिषु गहन चिकित्सा इकाई (च्प्ब्न्) को जल्द से जल्द तैयार करायें ताकि ससमय गहन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण, ए0ई0एस0, बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर की उच्चस्तरीय समीक्षा


पटना  मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने आज 1 अणे मार्ग में कोरोना संक्रमण, ए0ई0एस0, बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कोरोना संक्रमण से उपजे हालात की ताजा स्थिति की जानकारी ली और इस संबंध में आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। उन्होंने बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू को लेकर भी जानकारी ली और कहा कि जहां भी पक्षियों की अननैचुरल डेथ हो रही है उस पर नजर रखें। फ्लू के प्रभाव को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाए जायें।
मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय समीक्षा के क्रम में ए0ई0एस0 के संबंध में भी निर्देष देेते हुये कहा कि एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) के संदर्भ में अभी से ही पूरी तैयारी रखी जाय। लोगों को ए0ई0एस0 के संबंध में अभियान चलाकर अभी से ही जागरूक करें। ए0ई0एस0 से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय सुनिष्चित करें एवं वहाॅ सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर में बन रहे 100 शय्या वाले षिषु गहन चिकित्सा इकाई (च्प्ब्न्) को जल्द से जल्द तैयार करायें ताकि ससमय गहन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

*BIG BREAKING* पटना बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पहल,मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोना उन्मूलन कोष में दिए 7 करोड़ रुपये, विधान परिषद के सदस्य के तौर पर COVID-19 के संबंध में व्यय करने की अनुशंसा की.CORONA संक्रमण से जारी लड़ाई में मिलेगी मदद बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*BIG BREAKING*

 पटना बिहार  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने की पहल,मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोना उन्मूलन कोष में दिए 7 करोड़ रुपये, विधान परिषद के सदस्य के तौर पर COVID-19 के संबंध में व्यय करने की अनुशंसा की.CORONA संक्रमण से जारी लड़ाई में मिलेगी मदद

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर बिहार कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रशासन अलर्ट है।जिले में लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड में है। आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर द्वारा निराश्रय औऱ दूसरे प्रदेशों के फंसे हुए व्यक्तियों के लिए चंदवारा स्थित आश्रय स्थल में मुफ्त आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कांटी और साहेबगंज में भी उनके लिए मुफ्त आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लॉक डाउन की स्थिति में ऐसे लोगो को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में आज जिलाधिकारी,नगर आयुक्त एवं अपर समाहर्ता आपदा ने चंदवारा स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्था का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने कहा है कि लॉक डाउन की स्थिति में किसी भी लाचार ,बेबस निराश्रित एवं बाहर से फंसे हुए व्यक्तियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इस बाबत जिला प्रशासन माकूल तैयारियों को अंजाम देने में लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने अपील किया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन को हम सभी मिलकर सौ प्रतिशत सफल बनाएं। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर बिहार  कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रशासन अलर्ट है।जिले में लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड में है। आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर द्वारा निराश्रय औऱ दूसरे प्रदेशों के फंसे हुए व्यक्तियों के लिए चंदवारा स्थित आश्रय स्थल में मुफ्त आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कांटी और साहेबगंज में भी उनके लिए मुफ्त आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लॉक डाउन की स्थिति में ऐसे लोगो को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में आज जिलाधिकारी,नगर आयुक्त एवं अपर समाहर्ता आपदा ने चंदवारा स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्था का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने कहा है कि लॉक डाउन की स्थिति में किसी भी लाचार ,बेबस निराश्रित एवं बाहर से फंसे हुए व्यक्तियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इस बाबत जिला प्रशासन माकूल तैयारियों को अंजाम देने में लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने अपील किया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन को हम सभी मिलकर सौ प्रतिशत सफल बनाएं।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

*सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी अपना आवासन प्रखण्ड मुख्यालय में ही रखे।ऐसा नही करने पर होगी सख्त कार्रवाई।। --डीएम सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी दायित्वो का निर्वहन गंभीरता से करें--डीएम बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण श्रम अधीक्षक और औराई सीडीपीओ का दो दिन का वेतन स्थगित और स्पष्टिकरण पूछने का दिया निर्देश मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कोरोना वायरस से संक्रमण और उससे बचाव तथा रोकथाम को लेकर जिला स्तर से प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक की जा रही तैयारियों के बाबत एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।बैठक में अनुपस्थित रहने वाले श्रम अधीक्षक एवं औराई सीडीपीओ का दो दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी है कि वर्तमान समय में कोताही और लापरवाही पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखण्डो के पर्यवेक्षीय पदाधिकारी हर हाल में अपना आवासन प्रखंड मुख्यालय में ही रखें। यदि प्रखंड मुख्यालय के जगह पर आवासन किसी अन्य स्थल पर होता है तो वैसी सूरत में वे बख्शे नहीं जाएंगे ।बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु जो तैयारियां की जा रही है उस संबंध में बारी - बारी से विस्तृत समीक्षा की एवं साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी प्रखंडों से बताया गया कि बाहर से ,अन्य प्रदेशों से तथा विदेशों से आए हुए व्यक्तियों से संबंधित सर्वे का काम लगभग पूरा किया जा चुका है ।डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक वैसे 10 व्यक्ति पर एक सरकारी कर्मी को टैग करना सुनिश्चित करें। ताकि उनकी प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा सके। जिलाधिकारी ने सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सोमवार को वे अपनी- अपने प्रखंडों में कूच करेंगे एवं उक्त बीमारी के मद्देनजर बचाव एवं रोकथाम तथा जागरूकता कार्यों को का जायजा लेंगे एवं इस संबंध में आवश्यक प्रतिवेदन भी प्रेषित करेंगे। बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस से संक्रमण एवं उसके रोकथाम को लेकर सभी प्रखंडों में तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है ।बैठक में इस बात पर भी विमर्श किया गया यदि कोई केस पॉजिटिव पाया जाता है तो इस संबंध में अग्रेतर करवाई क्या होगी। बैठक में इस बात का भी निर्देश दिया गया कि यदि किसी वार्ड में अब तक सर्वेक्षण नहीं हो पाया है तो सर्वे करते हुए उसका प्रतिवेदन शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ।साथ ही साथ पंचायत स्तर पर और गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य निरंतर जारी रहनी चाहिए ।डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि आंगनवाड़ी सेविका -सहायिका, सीडीपीओ और लेडी सुपरवाइजर द्वारा अपने2 क्षेत्र में इस संबंध में किए गए कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करते रहे ।इनमें से किसी के द्वारा भी यदि कोताही बरती जाती है तो उनपर तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। दायित्वों के निर्वहन में कोताही पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रखंडों में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर यदि अनुपस्थित रहते हैं तो उनके उनके उनका मानदेय स्थगित रखने का भी निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में सभी बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया गया कि उनके क्षेत्रों में यदि कोई साप्ताहिक हाट बाजार लगता है तो उसे तत्काल रोक लगाएं ।साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि यदि फल या सब्जी कोई बेचना चाहते हो तो जगह चिन्हित करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए वे उक्त कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ।बैठक में उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार सिंह,नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ ,सीडीपीओ एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी अपना आवासन प्रखण्ड मुख्यालय में ही रखे।ऐसा नही करने पर होगी सख्त कार्रवाई।। --डीएम    

   सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी दायित्वो का निर्वहन गंभीरता से करें--डीएम

 बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण श्रम अधीक्षक और औराई सीडीपीओ का दो दिन का वेतन स्थगित और स्पष्टिकरण पूछने का दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय  स्थित सभाकक्ष में कोरोना वायरस से  संक्रमण और उससे बचाव तथा रोकथाम को लेकर जिला स्तर से प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक की जा रही तैयारियों के बाबत  एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।बैठक में अनुपस्थित रहने वाले श्रम अधीक्षक एवं औराई सीडीपीओ का दो दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी है कि वर्तमान समय में कोताही और लापरवाही  पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखण्डो के पर्यवेक्षीय पदाधिकारी हर हाल में अपना आवासन प्रखंड मुख्यालय में ही रखें। यदि प्रखंड मुख्यालय के जगह पर आवासन किसी अन्य स्थल पर होता है तो वैसी सूरत में वे बख्शे नहीं जाएंगे ।बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु जो तैयारियां की जा रही है उस संबंध में बारी - बारी से विस्तृत समीक्षा की एवं साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी प्रखंडों से बताया गया कि बाहर से ,अन्य प्रदेशों से तथा विदेशों से आए हुए व्यक्तियों से संबंधित सर्वे का काम लगभग पूरा किया जा चुका है ।डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक वैसे 10 व्यक्ति पर एक सरकारी कर्मी को टैग करना सुनिश्चित करें। ताकि उनकी प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा सके। जिलाधिकारी ने सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सोमवार को वे अपनी- अपने प्रखंडों में कूच करेंगे एवं उक्त बीमारी के मद्देनजर बचाव एवं रोकथाम तथा जागरूकता कार्यों को का जायजा लेंगे एवं इस संबंध में आवश्यक प्रतिवेदन भी प्रेषित करेंगे। बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस से संक्रमण एवं उसके रोकथाम को लेकर सभी प्रखंडों में  तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है ।बैठक में इस बात पर भी विमर्श किया गया यदि कोई केस पॉजिटिव पाया जाता है तो इस संबंध में अग्रेतर  करवाई क्या होगी। बैठक में इस बात का भी निर्देश दिया गया कि यदि किसी वार्ड में अब तक सर्वेक्षण नहीं हो पाया है तो सर्वे करते हुए उसका प्रतिवेदन शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ।साथ ही साथ पंचायत स्तर पर और गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य निरंतर जारी रहनी चाहिए ।डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि आंगनवाड़ी सेविका -सहायिका, सीडीपीओ और लेडी सुपरवाइजर द्वारा अपने2 क्षेत्र में इस संबंध में किए गए कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करते रहे ।इनमें से किसी के द्वारा भी यदि कोताही बरती जाती है तो उनपर तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। दायित्वों के निर्वहन में कोताही पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रखंडों में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर यदि अनुपस्थित रहते हैं तो उनके उनके  उनका मानदेय स्थगित रखने का भी निर्देश  सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में सभी बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया गया कि उनके क्षेत्रों में यदि कोई साप्ताहिक हाट बाजार लगता है तो उसे तत्काल रोक लगाएं ।साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि यदि फल या सब्जी कोई बेचना चाहते हो तो जगह चिन्हित करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए वे उक्त कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ।बैठक में उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार सिंह,नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ ,सीडीपीओ एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

सभी मुख्यमंत्री से अनुरोध, समन्वय स्थापित कर फंसे हुए लोगों की मदद करें झारखण्डवासियों को मदद पहुंचाने के लिए संपर्क प्रणाली की स्थापना .हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड आप जहां हैं, वहीं रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे रांची झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे झारखण्ड वासियों से मेरा करबद्ध निवेदन है कि अभी लॉक डाउन की वजह से आपकी वापसी अत्यंत मुश्किल है। राज्य सरकार हर सम्भव प्रयत्न कर रही है। आप तक मदद पहुँचाने की। आप जहां हैं, वहीं रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। सरकार का प्रयास आपको और आपके अपनों को सुरक्षित रखना मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की घड़ी में आपकी सरकार आपको और आपके अपनों को सुरक्षित रखने हेतु जतन कर रही है। यह आपकी सहभागिता के बिना सम्भव नहीं है। कृपया आप अपने घरों में रहकर सरकार को सहयोग करें। दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को मिला खाद्यान्न मुख्यमंत्री के निदेश के बाद जमशेदपुर के सोनारी के कुछ परिवार जो दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि दिहाड़ी मजदूरों को राशन उपलब्ध करा दिया गया है। जरुरतमंद लोगों को नियमित राशन व भोजन उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। आनाज नहीं होने की मिली थी जानकारी मुख्यमंत्री को बताया गया कि सोनारी में रह रहे मजदूरों के पास न खाने के लिए उचित मात्रा में खाद्यान्न है ना ही राशन कार्ड। मुख्यमंत्री से ऐसे वर्ग को मदद करने का अनुरोध किया गया था। संपर्क प्रणाली की स्थापना, अपना ब्यौरा दें मुख्यमंत्री के निदेश के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने संपर्क प्रणाली की स्थापना की है। ताकि झारखण्ड के बाहर फंसे हुए झारखण्डवासियों को मदद की जा सके। संपर्क प्रणाली के माध्यम से लोग अपने समूह में एक या दो प्रतिनिधि का ही नंबर डाल सकते हैं, ताकि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर यथासंभव कार्यवाही की जा सके। अन्य जानकारी के लिए राज्य के कण्ट्रोल रूम नंबर- 0651-2490037/052/055/058/083 /092/104/125/127/128 पर संपर्क कर सकते हैं। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से अनुरोध, इसे स्वीकार करें मुख्यमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को झारखण्ड राज्य नोडल अधिकारियों को समर्थन एवं अनुरोध का जवाब देने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देश भर में फंसे लोगों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को विभिन्न राज्य का नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जो राज्यों में फंसे झारखण्ड भाइयों और बहनों को हर संभव राहत और सहायता हेतु समन्वय स्थापित कर रहे हैं। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सभी मुख्यमंत्री से अनुरोध, समन्वय स्थापित कर फंसे हुए लोगों की मदद करें

झारखण्डवासियों को मदद पहुंचाने के लिए संपर्क प्रणाली की स्थापना

.हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड
आप जहां हैं, वहीं रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे

रांची झारखंड मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे झारखण्ड वासियों से मेरा करबद्ध निवेदन है कि अभी लॉक डाउन की वजह से आपकी वापसी अत्यंत मुश्किल है। राज्य सरकार हर सम्भव प्रयत्न कर रही है। आप तक मदद पहुँचाने की। आप जहां हैं, वहीं रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

सरकार का प्रयास आपको और आपके अपनों को सुरक्षित रखना

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की घड़ी में आपकी सरकार आपको और आपके अपनों को सुरक्षित रखने हेतु जतन कर रही है। यह आपकी सहभागिता के बिना सम्भव नहीं है। कृपया आप अपने घरों में रहकर सरकार को सहयोग करें।

दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को मिला खाद्यान्न

मुख्यमंत्री के निदेश के बाद जमशेदपुर के सोनारी के कुछ परिवार जो दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि दिहाड़ी मजदूरों को राशन उपलब्ध करा दिया गया है। जरुरतमंद लोगों को नियमित राशन व भोजन उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है।

आनाज नहीं होने की मिली थी जानकारी

मुख्यमंत्री को बताया गया कि सोनारी में रह रहे मजदूरों के पास न खाने के लिए उचित मात्रा में खाद्यान्न है ना ही राशन कार्ड। मुख्यमंत्री से ऐसे वर्ग को मदद करने का अनुरोध किया गया था।

संपर्क प्रणाली की स्थापना, अपना ब्यौरा दें

मुख्यमंत्री के निदेश के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने संपर्क प्रणाली की स्थापना की है। ताकि झारखण्ड के बाहर फंसे हुए झारखण्डवासियों को मदद की जा सके। संपर्क प्रणाली के माध्यम से लोग अपने समूह में एक या दो प्रतिनिधि का ही नंबर डाल सकते हैं, ताकि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर यथासंभव कार्यवाही की जा सके। अन्य जानकारी के लिए राज्य के कण्ट्रोल रूम नंबर- 0651-2490037/052/055/058/083 /092/104/125/127/128 पर
संपर्क कर सकते हैं।


सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से अनुरोध, इसे स्वीकार करें

मुख्यमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को झारखण्ड राज्य नोडल अधिकारियों को समर्थन एवं अनुरोध का जवाब देने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देश भर में फंसे लोगों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को विभिन्न राज्य का नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जो राज्यों में फंसे झारखण्ड भाइयों और बहनों को हर संभव राहत और सहायता हेतु समन्वय स्थापित कर रहे हैं।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top